करना एक खुद से वादा हैं
कि प्यार करना तुझको सबसे ज्यादा हैं
चाहे आए इस बीच लाख तूफान
पर साथ ना छोड़ेंगे हम जान
थामेंगे एक दूसरे का हाथ
और करेंगे हर मुश्किल को पार एक साथ
लड़ेंगे झगड़ेंगे और मनाएंगे हम एक दूसरे को यार
पर कम ना होने देंगे हम ये प्यार
रिश्ता अपना अटूट होंगा
जो कोई बीच में आया वो खुद ब खुद चकनाचूर होगा
©29_writing_addict
-
-
मैं उसके लिए कितना सब कुछ करता रहा
ये बात वो इंसान मुझे बार बार कहता रहा
और आई जब बारी मेरे लिए कुछ करने की
तो ना जाने क्यों वो इंसान पीछे हटता रहा
और मैं पागलों की तरह उससे मोहब्बत करता रहा
फिर सोचा कभी जताऊंगा नहीं, मैं ये प्यार
चाहे मुझे करना पड़े इसके लिए वर्षो इंतजार
पर हुआ कुछ ऐसा मोहब्बत में मेरे साथ
कि सामने से कहने लगी इतनी जोर जबरदस्ती अच्छी नहीं यार
अब तुम ही बताओ क्या नही था मेरा ये प्यार....
©29_writing_addict -
मुसाफिर बनकर आया था
कि तेरा हमसफर बन गया
मंजिल का तो पता नही था
पर तू मेरा सफर बन गया
©29_writing_addict -
जब जमीं आसमां एक जगह जाकर मिल जाते हैं
तो जानेमन...
ये तो फिर भी अपना इश्क हैं..
©29_writing_addict -
ना जाने मेरा क्या कसूर था
जो वो शख्स मुझसे दूर था
मैं तो करता रहा बेइंतहा मोहब्बत
फिर बाद में मालूम चला कि धोखा देना ही उसका फितूर था
©29_writing_addict -
इतना इश्क करता हूं
फिर भी कम लगता हैं
मलाल तो मुझे इस बात का हैं
कि इश्क मेरा तुझको भ्रम लगता हैं
©29_writing_addict -
इतना इश्क करता हूं
फिर भी कम लगता हैं
मलाल तो मुझे इस बात का हैं
कि इश्क मेरा तुझको भ्रम लगता हैं
©29_writing_addict -
उसके लिए खुदा से मांगी हुई मिन्नते भी कम पड़ रही हैं
तभी तो आए दिन वो मुझसे झगड़ रही हैं
अब वो ही बताए कि मैं उसके लिए और क्या क्या करू
इतना सब कुछ करने के बाद भी जब वो मुझसे दूर दूर चल रही हैं
©29_writing_addict -
तुझसे बातें करके मिलता मेरे दिल को सुकून हैं
देखो ना जाना , सर पर चढ़ा ये कैसा जुनून हैं
©29_writing_addict -
ना जाने किसकी नजर लगी है
जो तू मुझसे दूर खड़ी है
नहीं हूं बिन तेरे मैं खुश
देख मेरी आंखे कितनी नम पड़ी हैं
©29_writing_addict
-
मेरी जिंदगी हो
मेरे हर लफ्ज़ में समाया है तू
दिल की खामोशी की आवाज है तू.,
रिश्तों में सबसे अज़ीज़ है तू
मेरी जिंदगी भी तू
मेरी बंदगी भी तू,
दिल की धड़कन भी तू
बन्द आंखों का सपना भी तू
जो हर पल सामने रहता है
वो चेहरा है तू
मेरी खुशी भी तू
मेरा शिकवा भी तू
तेरे बिन अब हम कहाँ जायें
क्या सोंचे....
मेरी प्रीत भी तू
मेरी जीत भी तू..
©monisha_29 -
2chinmayee 33w
She wants to
See the sailing of
Sea in salinity never
Stopping the journey in adversity like a
Sage to create a
Saga in the society
Sending a solemn sermon.
"Never stop flowing
Whatever the situation may be"
#poetrywednesday
(PLEIADES poem)
#mirakee #pod
@mirakee @mirakee_reposter
Pc :- pinterest
Thanks @writersnetwork for the support and love. Thank you so much again for the repost. Feeling happy now ♥️♥️
(15/07/2020)"Never stop flowing
Whatever the situation may be"
~Chinmayee Mohanty
©2chinmayee
