दो अक्षर की मौत
तीन अक्षर के जीवन में ,
ढाई अक्षर का दोस्त हमेशा
बाजी मार जाता है ।
advait_thakur8
-
advait_thakur8 23w
-
advait_thakur8 28w
बेइंतहा जिस्म की ख्वाहिश तो पहले भी ना थी
यूं टूट कर तुझमें मिलने की आजमाइश तो पहले भी ना थी
गुलाबी शमा है रातें हसीन है
बस तेरा साथ चाहिए
बातें बहुत सारी हैं करने को
बस एक मुलाकात चाहिए
लिखनें को लिख दुं
यूं तो जज़्बात काफी हैं
पर यूं जाया हो जाएं
कागज़ों पर तो क्या खाक बाकी है
बातें दिलचस्प तो तब होंगी
जब तू मेरे साथ हो
अब मिल कर ही पूरे होंगे
जो मेरे ख्वाब बाकी हैं।
©advait_thakur8 -
advait_thakur8 30w
बड़ी बेफिक्र है वो
शायद ये कहना ग़लत होगा
उसने खुद को संभाल रखा है
उसकी चंचलता उसके पीछे के राज छिपा लेती है
लिखना आसान नहीं है उसके बारे में
ऐसा नहीं की वो बदल रही
बस उसका ये भोलापन मुझे उसके दर्द से रूबरू नहीं होने देता
वो कभी टूटी थी ये उसने कभी जाहिर ही नहीं होने दिया
वो अभी भी अपने कुछ गम छिपा लिया करती है
में नहीं रोकता उसे ऐसा करने से
मुझे यकीन है की वो खुद को बखूबी संभाल लेगी
उसके अंदाज बड़े दिलकश है
बड़े साफ दिल की है
कभी उसे रोकने का दिल ही नहीं करता
वो आजाद है कैद में रखना भी नहीं मुझे
©advait_thakur8 -
advait_thakur8 31w
एक घर
एक घर की चाहत तो हर किसी को है होती
में भी अपने लिए एक घर सोचता हूं
भले थोड़ा छोटा या कच्चा भले हो
सहर में अगर हो कहीं एक ठिकाना
वो अपनी ही छत हो खुला आसमां हो
जहा अपनी सारी उमर हो बिताना
तेरे साथ सपने जहां में सजा लूं
वो चाय की प्याली लबों पर लगा लूं
हो महफूज जिसमें मेरी सारी यादें
वो गर्मी के दिन हों या सर्दी की रातें
हो दिन चाहे जैसे बुरे या भले
थकावट भरे हों या उलझन भरे
में खोलू जो आंखे मेरा घर मिले
निकलू कहीं से कहीं को में जाऊ
मगर शाम ढलते में घर अपने आऊ
जहां मेरे यारों की महफ़िल सजे
जहां मेरी बांहों में वो जा मिले
कुछ ऐसा ही में अपना में कल सोचता हूं
एक छोटा सा घर ना में महल सोचता हूं।
©advait_thakur8 -
advait_thakur8 32w
Kon mujhe u pyar karega
Jaise tum karti ho -
advait_thakur8 32w
मेरी राहतों का जरिया तू ही है
मेरी चाहतों का दरिया तू ही है
यूं तो भोले की भक्ति में पहले भी था
जो अब करता हूं तो मेरी फरियाद भी तू ही है
सोचा था की अब अकेले ही काट लूंगा
पर जो तू आया तो जाना की मेरी दुनिया तू ही है
इंतजार की आदत तो पहेल भी थी मुझे
पर अब मेरी बेसब्रिया भी तू ही है
यूं तो काफी खुश हूं काफी दिनों से घर पर हूं
पर तेरे यूं आ जाने की खुशियां तू ही है
ये जो मेरे बिना कहे हर बात जान लेती हो
कभी कभी तो लगता है कि जन्नत से आई परियां तू ही है
तेरी ये बातें तेरा ये हंसना देखता हूं
तो लगती प्यारी सी गुड़िया तू ही है
©advait_thakur8 -
advait_thakur8 33w
FOR MY LOVE
Chand si mehbuba ho meri
Kab aisa maine socha tha
Han tum bilkul waisi ho
Jaisa maine socha tha
Naa kasme hain naa rasme Hain
naa shikwe hain naa wade Hain
Ek surat bholi bhali hai
Do naina sidhe sade hain
Do naina sidhe sade hain
Aisa hi rup khayalo me tha
Aisa maine socha tha
Han tum bilkul waisi ho
Jaisa maine socha tha -
advait_thakur8 34w
Ek Kahani aisi
बात जरा पुरानी है या अब लगने लगी है
रिश्ते पहले से ही थे अपने बीच बस अब दिखने लगे हैं
ना मिला वो मुझे मेरे बचपन में
ना वो क्लासरूम वाला इश्क़ था
ना कैंटीन की थी वो मुलाकाते
ना ही बारिश में भीगी यादें
तुम सोच सकोगे ना शायद कुछ यूं ही है अपनी बातें
वो पहली नजर का प्यार नहीं था
ये रिश्ता जन्मों का लगता है
अब यूं ही नहीं कोई एक दूजे को
बिन बोले ही पढ़ सकता है
©advait_thakur8 -
advait_thakur8 34w
प्यार मोहब्बत कशमें वादे
ये लफ्ज़ पुराने लगते हैं
चल मिल कर एक सुरुआत करें
खुद को इनसे आजाद करें
क्यूं खुद को ढाले सांचे में
क्यूं औरो सी ही बात करें
क्यूं गीत पुराने दोहराए
क्यूं बस बातों में ही खो जाएं
वो रात तलक क्यूं बात करें
जिन बातों का अस्तित्व नहीं
क्यूं कह दूं दूंगा साथ तेरा जब खुद में ही विस्वास नहीं
चल छोड़ो इन सब बातों को
बस इतना सा एक काम करो
कुछ सच्ची यादें दे जाओ
कुछ पल तुम मेरे नाम करो
कुछ अपने धुन में गाओ तुम
कुछ अपनों सी ही बात करो
यूं आंखे मूदों कुछ पल को
में माथा तेरा चूम लूं
में तेरी प्यारी जुल्फों को चेहरे पे अपने ओढ़ लूं
में देंखू तुझको जी भर के तुझे दुनिया से में छीन लूं
और तुझको पाने की खातिर
में फिर से खुद में ठान लूं।
©advait_thakur8 -
advait_thakur8 35w
Tum aaoge mujhe Milne
Khabar ye bhi tumhi lana
-
phoebus_fire 45w
Why to mix up with the feelings?
Is it sex urge or love?
Love can have an acceptance of lust a little later but Lust can never change into love.
Be clear with your feelings,
Be honest to yourself.
©phoebus_fire -
phoebus_fire 45w
There are two kinds of love :
One that exists because it has never been tested
And
One that lives on because it has passed all it's tests.
