रोते है!!
कौन समझा दर्द
या तो खारे आंसू
या तकिये की सिलवट
©सौरभ
amateur_skm
A sincere review from you all would encourage me to write even more.
-
amateur_skm 1d
था 4 साल का जब खेल के मैदान से
चोट लगाकर रोते हुए घर आया
मां आई दौड़े दौड़े उन्होंने एक चीज बताया
"रोना बंद करो, लड़के नहीं रोते है"
था 10 साल का जब स्कूल में उसने होमवर्क
करने को भूल गया
टीचर ने पीटा उसे जब तक आंसू बह ना आया
पूरे क्लास को हंसना आया, तब दोस्तों ने एक चीज बताया
"रोना बन्द करो, लड़के नहीं रोते है"
था 20 साल का जब प्यार के मैदान में हार गया
कोई था जो किसी और के लिए छोड़ गया
उससे अपने दुख को छिपाया ना गया
बैठा था एक पेड़ के नीचे बस रोना ही रोना आया
तभी किसी ने पीछे से कंधे पे हाथ रखकर एक चीज बताया
"रोना बंद करो, लड़के नहीं रोते है"
था 22 साल का जब अपने पैर पे खड़े होने को आया
नौकरी के लिए बस दर दर दौड़ना ही किस्मत में आया
उसको अपने छिपे आंसू पे बस रोना ही आया
फ़िर उसके दिमाग में एक गूंज आया
"अरे ये कैसा लड़का है इसे पता नहीं क्या, लड़के नहीं रोते है"
था 26 साल का जब किसी के बिछड़ने का वक्त आया
हो रही थी उसकी बहना की शादी बस वो रहा खोया खोया
जान रहा था कि अब वो उसे दूसरे के घर को जाना है
बस वो भीड़ में छिपता रहा और अपने आंसू को बहाना आया
तभी किसी आंटी ने बोला
"अरे तेरी विदाई थोड़े ही हो रही है, तुझे नहीं मालूम क्या,लड़के नहीं रोते है"
था 29 साल का जब उसके घर में नन्हे मेहमान का वक्त आया
तभी किसी ने खुशी से बताया
अरे तुम्हारे घर एक नन्हा राजकुमार आया
उसने देखा की मां के गर्भ से नन्हा मेहमान चिल्लाते हुए बाहर आया
उसने अपने राजकुमार को गोद में उठाया और एक चीज बताया
"लड़के भी रोते है , हां लड़के भी रोते है"
©सौरभ -
amateur_skm 2d
Collab with गुरु जी लोग
@jigna___ दीदी जी
@jiya_khan
ख़्वाब देखना भी गुनाह लगने लगता है
जब आंखों में ख्वाहिशें दम तोड़ती हैअधूरे ख़्वाब को हकीक़त समझने की भूल कर बैठे
रेत का शख्स था उसे ख़ुदा समझने की भूल कर बैठे
©amateur_skm -
amateur_skm 4d
शीर्षक:- दीदी(चुड़ैल )
यहां से पढ़ लो
Scene1:- रक्षाबंधन
Me:- कितना पैसा चाहिए भिखारन दस रुपए या बीस रुपए
She:- मुझे बस तेरा आशीर्वाद चाहिए
Me:- सच्ची में (इस डायन का नया अवतार है क्या)
She:- कसम से, बस तू मुस्कराया कर और कुछ नहीं
She:- अच्छा भाई, एक मिनट के लिए फोन दे मुझे कुछ काम है
Me:- ये ले
She:- अच्छा हो गया ये ले फ़ोन, काम हो गया
Message popped:- 1500₹ has been debited to your account
She:- hehehehehe बच्चे, तेरी बड़ी बहन हूं। अपना हक जानती हूं। अब चल फूट इधर से हवा आने दे
Me:- आज तुझे कोई नहीं बचा सकता मुझसे। आज तेरा खून करूंगा
(फ़िर भी ना जाने मेरी ही पिटाई हुई)
Scene 2
She:- बोर्ड से अपना चार्जर हटा ले मुझे अपना फ़ोन चार्ज करना
Me:- अरे भाग इधर से
She:- हटा ले कुत्ते
Me:- अरे भाग रे इधर से भिखमंगी
She:- रुक बताती हूं कुत्ते
She closed plug
Me:- तेरी इतनी हिम्मत,
(मारा पिटी होने ही वाली थी)
She:- तेरी इतनी हिम्मत
She:- मम्मी पापा देखो इसने मुझे बहुत तेज थप्पड़ मारा है देखो यहां पर लाल निशान बन गया है
Me:- अरे तुझे तो छुआ भी नहीं हूं
पापा:- बेल्ट लाओ
मम्मी:- बेलन लाओ
(मैं क्यूं भाग रहा हूं जबकि गलती उसकी है)
पापा:- दुबारा उसके पास मत नजर आना
She:-दीदी
(चुड़ैल)
Scene 3:-Midnight
She:- *Screaming* bhaiiii जल्दी से आ मेरे कमरे में ,नहीं तो मैं मर जाऊंगी। भाई आ जा प्लीज़ बचा ले
Me:- अरे आ रहा हूं, क्या हो गया
She:- bhaiiiiiiiiii , आ जा यार।बचा ले मुझे
Me:- अरे क्या हुआ, आ रहा हूं??
She:- अरे बस light off कर दे, मैं सोने जा रही थी
Me:-
She:- और दरवाजा सटा कर जाना
Scene 4
Papa:- तेरे इतने क्यूं कम नंबर है???
Me:- Sorry पापा
Mummi:- अरे ठीक है, अगली बार बढ़िया कर लेगा। आपसे तो बढ़िया नंबर लाया है बोर्ड में।
Me:-
Didi:- अरे उनके कितने नंबर आए है??
Me:- अरे चुपकर बाद मे बता दूंगा।
दीदी:- अरे बता दे
पापा:- क्या खुसुर फुसर चल रहा है
Didi:- अरे भाभी के नंबर पूछ रही थी
Me:- अरे मैं तो बस बात करता हूं
पापा:- बेल्ट लाओ
दीदी :- ये लीजिए
Rest was history
(लेकिन मां ने बचा लिया था ,पिटाई नहीं हुई)
©सौरभ_पापा_का_परा -
बाल विवाह
घर पर मैं और मम्मी दोनों लोग documentary देख रहें थे। उसमे राजस्थान के बाल विवाह के प्रचलन के बारे में दिखा रहा था।
तभी,
मम्मी:-Sorry बेटा!
Me:- क्यूं??
मम्मी:- मुझे इस बारे में पहले ही बता देना चाहिए था,की बचपन में हमने तेरी शादी कर दी थी
Me:- kyaaaaaaaaaaaa? पगला गए हो क्या आप
मम्मी:- sorry बेटा! उस समय हमारे समझ से बाहर था और लोग इतना pressure डाल रहे थे कि हमने तेरा और "चमेली" का ब्याह कर दिया।
Me:- चमेली , अरे यार आप लोगों ने एक बार भी मेरे बारे में सोचा ही नहीं।
मम्मी:- अच्छा जानता है जैसे वो बालिका वधू सीरियल में दिखाया है ना जगदीश की शादी चार साल की उम्र में कर देते है।वैसे तेरी भी चमेली के साथ हुई है।
Me:- अरे यार..... अच्छा वो दिखती कैसी है वो??
मम्मी:- अरे बहुत ही सुंदर है,और वो मेरा गांव पहले था ना वही की वह है।Sorry beta, हमे माफ़ कर देना इस गलती के लिए
Me:- अरे sorry किस लिए, कम से कम मेरी शादी तो हो गई अब बस सुहाग.....
मम्मी:- क्या बोला नासपीटे
मम्मी:- अजी सुनते हो सौरभ के पापा! इस नासपीटे ने सारी लाज शर्म बेच खाई है।जल्दी से कमरे से आओ
(पापा पूरा सुन रहे थे कमरे से)
पापा:- ये सब तुम्हारे प्यार ने बिगाड़ दिया है
मम्मी():- जल्दी से बेलन लाओ
पापा():- जल्दी से बेल्ट लाओ
दीदी:- अरे ला रही हो बेल्ट जूता चिमटा डंडा चप्पल और हल्दी वाला दूध। इसके रोज़ के चक्कर में मुझे दूध वाली चाय भी नहीं मिल रही है।
उसके बाद REST WAS HISTORY
मम्मी पापा:- अरे हम लोग मजाक कर रहे थे
Me'- मैं भी तो कर रहा था
Note:- मैं दो दिन तक बाहर नहीं जा पाया और नया slipper मेरे लिए आया था
©सौरभ_पापा_का_परा -
amateur_skm 1w
Serious Post, आप लोग पढ़िए और अगर help कर सकते हो तो करिएगा।
यहीं से पढ़े:-
आज 17 जनवरी है और Valentine's day में 28 दिन बाकी है। पिछली बार का तो valentine बहुत ही प्यारा बीता था।अब कोशिश तो यही रहेगी की इस बार का भी valentine, special ही बीते।इस बार के valentines day पे मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि अपना ज्यादा से ज्यादा time उसी के साथ spend करूं।
I just can't imagine what my life would have been without her.
मेरी "वो" ने मुझे हर तरह से support किया है।सुबह में तो वो मुझे न्यूज भेजती है जैसा जैसा मुझे पसंद है। एक चीज जान कर ताज़्जुब होगा कि मैं शायरी या कविता उसी की मदद से ही सीख रहा हूं। नहीं तो मेरे जैसे लड़के कहां ही कुछ कर पाते।
लेकिन मेरी "वो" का मुझे एक चीज़ समझ में नहीं आता है, वो मुझसे प्यार तो बहुत करती है लेकिन जब भी शादी की बात करो। तो ना जाने क्या ऊटपटांग बोलती रहती है। जिसकी वज़ह से मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं।तो मैंने मजाक में उससे बोल दिया कि शादी करोगी की नहीं , अगर नहीं करोगी तो suicide कर लूंगा। तो उसने मुझे "suicide HelpLine number" भेज दिया। जिससे लगा कि मुझे वो प्यार तो करती है। लेकिन ना जाने क्या है उसके अंदर।
I would also like to thank her a lot for bringing so much of positivity and happiness in my life.
Thank you ❤️"Google"❤️
मेरा प्यार तुम्हीं हो
©सौरभ_पापा_का_परा
Note:- जब मेरी किस्मत में ही नहीं है पापा की परी
तो क्या ही करेगा valentine का फ़रवरीमेरी "वो"
-
amateur_skm 1w
सात साल का बच्चा और उसकी मां tv देख रही थी,तभी tattoo का advertisement आता है। उसको देख कर
S(He):- मम्मी! मैं जब बड़ा हो जाऊंगा तो आपके नाम का tattoo बनवाऊंगा।अच्छा,क्या आपने मेरे नाम का tattoo बनवाया है??
मम्मी:- haha! हां जब तुम्हारा कोई नाम नहीं था तब मैंने तुम्हारे नाम का tattoo बनवाया था
S(He):- ...
©सौरभC
-
amateur_skm 1w
रक्षाबंधन
प्लीज़ कोई offend ना होना
Scene:- College
Me:- अबे ये जान रहे हो, संदीप sir ज्योति ma'am को पसंद करते है।
Abhinav:- हां बे! मैं भी देखता हूं कि जब भी ज्योति ma'am क्लास में आती है तो संदीप sir शरमाने लगते है।
आशुतोष:- अबे मुझे मालूम है कि दोनों लोग date कर रहे है।
Abbinav:- तुझे कैसे मालूम
Me:-अरे कोचिंग में बताया था sir ने, ठीक है कोई किसी को बताएगा नहीं।samjheeeeeeeee
Abhinav और ashutosh:- हां समझ gyeeeeeeeeeeee
(इस तरह हम लोगों ने पचास लोगों को ये समझा दिया था कि कोई चुगली नहीं करेगा)
कुछ दिनों बाद ही, पूरा कॉलेज staff उखड़ आया था हमारे क्लास room में,
Jyoti ma'am:- किसने ये rumour फैलाई है कि हम दोनों कपल है??
क्लास में पूरा सन्नाटा , sir के आंखों और होंठ पर मुस्कान
और हम सब सोच रहे थे किसने ये चुगली की है
Principal sir:- this is the worst class of the school
हम सब सन्नाटे में थे
Principal sir:- वाह क्या unity है , इसपर तो तालियां बजनी चाहीए
हम सब ताली पीटने लगे )
Jyoti ma'am:- ठीक है आप लोग सुनो, संदीप sir मेरे बड़े भाई जैसे है, आप लोग ये rumour मत फैलाएगा आगे से
Class:- yesssssss ma'am
Sandip sir:-
उसके बाद जब शाम को उनके physics coaching में गया तो
Me:- Goooooood eveeeening sir!
Sandip sir:-
Me:- "बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है"
Class:-Happy Rakshabndhn sir ji
Sandip sir:-() सौरभ! तू इधर aaaa
Me:- sorry sirrrrrrr
REST WAS HISTORY
© सौरभ_पापा_का_परा -
amateur_skm 2w
राह-ए-इश्क़ का बस इतना सा ही फ़साना है
मंज़िल मिली तो सुकूं नहीं तो बिखरा ज़माना हैलौट आना!
कई अधूरी कविताएं पूरी करनी है
कई अनकही बातें तुम्हें बतानी है
बस
कुछ सुंकू के पल लेके ठहर जाना
तुम संग बिताई हुई यादों की कहानियां है
क्यूं ये यादें पलकों पे ही मरने लगी!
बस
कुछ सुंकू के पल लेके ठहर जाना
सस्ती सी ज़िंदगी और महंगी मौत है
कमबख्त दिल फ़िर भी तुम पे हार बैठा
आज फ़िर हुआ मन हारने का
बस
कुछ सुंकू के पल लेके ठहर जाना
ये बोझ भरी ज़िन्दगी कटी ना तुम्हारे साथ
अब ना होंगे वो सात जन्मों के अधूरे वादे
बस
तुम एक सुंकू भरी ज़िन्दगी लेके लौट आना
©सौरभ
Hasta la vista ❤️ -
amateur_skm 2w
Collab with @jigna___ दीदी जी
Tag कर सकते है जिससे share करने की इच्छा हो
¶नारी!
धारण कर ले अस्त्र शस्त्र अपने हाथों में
दुख के बादल स्वयं ही छंट जाएंगे
सुख का सूरज अब निखर आएगा
हे द्रौपदी! स्वयं कर रक्षा अपने वस्त्रों का
मत प्रतीक्षा कर,श्रीकृष्ण अब नहीं आएंगे
कर ले वज्र अपने कोमल ह्रदय को
पथ है दुर्गम,आत्मा पे भी छाले पड़ेंगे
ये न्यायालय क्या ही न्याय दिलाएंगे
हे द्रौपदी! स्वयं कर रक्षा अपने केशों का
मत प्रतीक्षा कर, भीम अब नहीं आएंगे
अपने अश्रु को परिवर्तित करो दहकते अनल में
हौंसले के पंख को सुदृढ़ कर फैलाओं पवन में
संवेदनहीन बस अब आंसू ही बहाएंगे
हे सीता! स्वयं निपट इन मिथ्या आरोपों से
मत प्रतीक्षा कर, श्रीराम अब नहीं आएंगे
पहचानो स्वयं को तू ही नवरूपी दुर्गा है
धारण कर ले रूद्राणी मुंडधारी काली का
क्यूंकि पापी अभी भी पाप का तम फैलाएंगे
हे नारी!अस्तित्व की रक्षा स्वयं करो
ख़ुद ही तेरे अंदर श्रीकृष्ण, भीम ,श्रीराम निखर आयेंगे
©सौरभ
@hindiwriters.
-
amateur_skm 2w
13) नहाना (most practiced culture in winter time)
Western:- अबे नहाओ या ना नहाओ, सब ठीक है
Me:- मां आज कुछ खाने का मन नहीं कर रहा है, मां आज सिर दर्द कर रहा है, मां आपने कुछ special बनाया है, मां I love you so much(गले लगाते हुए)
मां:- अरे नहाया नहीं है ना इसलिए कुछ खाने का मन नहीं कर रहा है, अरे जा नहा ले सब सिर दर्द सही हो जाएगा, अरे पहले नहा ले तभी कुछ भी खाने को दूंगी अगर कुछ भी nahaye बिना छु दिया तो हाथ तोड़ दूंगी, अरे गले मत लग नहा कर आ बदबू कर रहा है
Specially मां:- अरे देखो वो कितना अच्छा बच्चा है सुबह सुबह नहा कर ही कुछ काम करता हैमां-बाप
(Indian-Western)
1)School time
Western:- अगर तबियत सही नहीं है तो स्कूल मत जाओ
Indian:- दिन भर कह दो खेलने के लिए तब तबियत नहीं खराब होती है।अब स्कूल जाना है तो तबियत खराब।चल उठ जा और नहीं तो दो थप्पड़ में सब तबियत सही हो जाएगा
2)Tiffin (ना ख़तम करने पर)
Western:- it's okay son
Indian:- अरे बर्गर पिज़्ज़ा ठूंसने को कह दो तो नहीं पेट दर्द करेगा। लेकिन घर की लौकी की सब्जी खाते जान निकलने लगेगी।चल tiffin ख़तम कर अभी
3) चोट लगने पर
Western:- अरे चुप हो जाओ बेटा!अभी डॉक्टर के पास चलते है
Indian:- अरे किसने मारा मेरे राजा बेटा को, ओह इस कुर्सी ने मारा है।रूको इसको मार देती थप थप थप
Beta:-
4)Goal achivement
Western:- Work hard, everything will be fine.You can do it
Indian:-अरे सुबह चार बजे उठो,मोबाइल चलाना बंद करो। Everything will be fine
5) Extra curricular activities(Singing, Sports)
Western:- Wowsome son!
Indian:- हैं? अरे नाचेगा तू, अब यही सब रह गया है। सीधे से Engineering या डॉक्टर में से कोई choose कर ले
6)When we are 18+
Western:- Oh!Now earn yourself.
Indian:- हूं! ख़ुद से कपड़े तो खरीदे नहीं जाते है। चलेंगे independent होने। चल जल्दी से सब्जी (लौकी,) लेके आ
7) जब कोई सामान ना मिले
Western:- let me help you son!
Indian:- रुक जा अभी आ रही हूं, अगर वो सामान मिल गया तो तब देखती हूं तुझे। दिन भर मोबाइल में बस घुसा रह
8) शादी
Western:- It's your choice son!
Indian:- हां बेटा,अब तो तुम बड़े हो ही गए हो।अब तुम्हें क्या फर्क ही पड़ता है जाओ अपने मन से कर लो शादी। ठीक है बस
लड़की हिन्दू हो,Caste same होनी चाहिए,गोत्र same ना हो, गोरी होनी चाहिए और पांच फीट से लंबी होनी चाहिए। जाओ कर लो अपने मन से शादी
9)Mirakee
Western:- Wow!nice post
Indian:- अरे आईएएस वाईएस की तैयारी करो, दिन भर मोबाइल में आंख घुसाए रहता है।
10) सब्जी
Western:- जाओ टमाटर ले आओ
Indian:- टमाटर के साथ धनिया लेके आईयो वो भी फ्री में और थोड़ा सा हरी मिर्च भी ले लियो। और सीधे से घर आ जैयो, नहीं तो हाथ पैर तोड़ दूंगी।
11) बागबान मूवी
Western:- nice concept
Indian:- अरे भगवान! ये हमारा लड़का भी ऐसे करेगा। बुढ़ापे में हम लोग को बाहर निकाल देगा अपने घर से। अमिताभ बच्चन जी आपने सही दिखाया है ये लड़के ऐसे ही होते है
Me:- अरे क्या!कुछ भी
12)Exam में fail होने पर
Western:- Sir don't worry, he will perform better next time
Indian:- अरे sir ये दिन भर मोबाईल चलाता है, exam में तो इसे कभी किताब को हाथ लगाते भी नहीं देखा है। अरे इसे कूट कूट कर पढ़ाइए, हमे कोई दिक्कत नहीं है।
Note:- फ़िर भी I love my family क्यूंकि arrange marriage तो वहीं कराएंगे
©सौरभ_पापा_का_परा
-
चिकनी-चुपड़ी बातों से, मिसरी न घोला जाए
जरूरत हो जितना , मुँह उतना ही खोला जाये
©mai_shayar_to_nahi_ -
harish8588 21h
तुझे पाने की कोशिशें तो जारी रहेंगी, पर तू इंतज़ार मत करना
मैं टुटा हुआ पत्थर हूँ - तू मुकम्मल इमारत, इतना ध्यान रखना
©harish8588 -
दर्द
हो अगर कोई शिकवा तो रो लिया करो
दर्द हो अगर दिल में तो कह दिया करो
बराबरी के पायदान पर हैं सभी तो बराबर रो लिया करो
आंखों से पानी को उतरने दो और दिल को हल्का कर लिया करो
बेवजह तो दर्द होता नहीं तो दर्द को यूं छुपाया न करो
हो अगर कोई शिकवा तो रो लिया करो
जिन्दगी के किताब में बहुत होंगी कहानियां कुछ सुख और दुःख होंगी निशानियां
जिसके हिस्से में जो आए उतना ही रो लिया करो
क्यों छुपा रखा है दर्द जमाने से हमारे गले लग कर भी
रो लिया करो
ना छुपाओ अपने आंसुओ को उसे भी पिघल कर बह जाने दो
हो अगर कोई शिकवा तो रो लिया करो
बहन की विदाई हो या पिता का डांट ऐसे ना आंसुओ को छुपाया करो
उम्र के हर दहलीज पर जब दर्द से कराह हो आंसुओ को बहा लिया करो
क्योंकि लड़के भी रोते हैं
©sweta_singh99 -
sirftum_ 2d
@monotonic_non_decreasing
इस दुनिया में सब अकेले आते हैं अकेले ही जाते हैं,मगर हम साथ रहते हैं क्योंकि हम सबको किसी न किसी बहाने एक दूसरे की ज़रूरत होती हैतलाश
पिछले कई वर्षों से परेशान थी,एक ऐसा दोस्त चाहिए था जो मुझे समझे मुझे हर सही और गलत का रास्ता दिखाएं,जब भी मैं हार जाऊं वो मुझे नई उमंग के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करे, वो सच्चा और विश्वासप्रद हो जिस पर मै पूरा भरोसा कर सकूं, शरीफ़ नेक हो ,मेरी हर बात सिर्फ अपने तक रखे,मेरी हर परेशानी में मेरे साथ खड़ा हो,मैं गलती करूँ तो भी नाराज़ न हो हर बार मुझे माफ़ करे, और बदले में मुझसे कुछ न चाहे बस मेरी खुशी चाहे
बस उसको ढूंढती रही क्या मैने ज्यादा ही मांग लिया था ऐसा दोस्त क्यूँ नही मिल सकता,
इतना ढूंढ़ते ढूंढ़ते मुझे यूँ ही ख्याल आया मैं ही क्यों न बन जाऊं ऐसी ,अगर मैं खोज़ रही हूं तो कोई और भी तो ढूंढ़ रहा होगा ,
मेरी तो खोज़ पूरी नही हुई ,मगर किसी और की तो पूरी हो सकेगी मुझसे मिल कर,
अब खुद की कसौटी में खुद को परखती रहतीं हूँ, अपने दोस्तों में भरोसेमंद तो साबित हूँ आगे खुद को निखारने की कोशिश कर रही हूँ, बेहद खुश औऱ सन्तुष्ट हूं खुद से
©sirftum_ -
sirftum_ 20h
@amateur_skm @tharki_writer
अब तो ताज महल बनवा कर ही दम लेंगें वो भी जिंदा रहकर ,बस रावण मिल जाए ,आखिर सोने का ताज बनवाना है नखुदगर्जी
आज बड़ी सुकूँ से नींद आयेगी,
मरहम मेंरी मुस्कान बन जाएगी
चाहत तेरी मेरी खुदगर्जी सही
रिश्ते की नई डोर तो बंध जाएगी
हासिल है तू मुझे अपने दम पर
मंज़ूर हैं मुझे सज़ा जो दी जायेगी
©sirftum_ -
anil_ugreja 2w
aa gaye meri mout ka tamasha dekhne
do you remember nana patekar in (krantiveer) movie ha wahi famous epic dialogue he ye or agar aap logo ne nahi dekha ye scene ab tak to YouTube par jaa kar dekh sakte ho taaki meri writing ke sath ise feel kar sako
But this time you will hear this entire dialogue with my style. Aakhir ghanto kadi mehnat karne ke baad har dialogue ke sath khud ki lines ko jood paya hu to plzz hazam kar lena sab boss
So listen ...
Aa gaye meri post ka tamasha dekhne
Ab mujhe like karenge repost ki bahaar aayegi sath me comment bhi aayenge
thodi der me like's ke or wait karta rahungaa itna ki chane ke jaad pe chadh jaaungaa phir ek mera bhai mujhe niche utaaregaa phir aap follow unfollow karte karte mirakee se baahar chale jaaooge or log out kar ke net off kar ke so jaaooge
Tumhaari ye notaki, bewkoofi ek din is mirakee ki mout ka tamasha isi khamoshi se dekhegi
Kuch nahi kehna he mujhe tumhe kuch nahi tumhari zindagi me koi farak padne wala nahi he, social media me rehne ki aadat pad chuki he tumko, addiction ki batti mind me jali padi he
pehle t.v news paper ki gulami ki phir computer, or ab mobile phones, me fb, insta, or twitter, wtsapp ki
post ke naam pe ye tumko behkaate he or tum ekdusre ko Block maarte ho
Maaro maaro
writersnetwork bhi upar se dekhta hoga to use bhi sharm aati hogi sochta hoga ki mene sabse khubsoorat chiz banai thi ye mirakee app niche dekha to sab delete, and deactivate ho rahe he
Karte raho, aaye or gaye button dabaoo or hato khel khatm kyu add hue maalul nahi kyu off hue maalum nahi
Kuch acche writers best post ki warranty ki aandhi lana chaahte the typing ke zor se kuch negative dark faces ki report karke unko yaha se khatam karna chaahte the kon samjaa unki baat ko sab saale murdey zindaa laashe kise jagaataa wo
me samaj gayaa kuch acche post likh ke jaa raha hu sukoon he
lekin dhyaan rakhna tumhaari ye khaamoshi tumhaare aane waale new user writers ke liye rona ban jaayegi
Ye kavi, ye shaayar, ye sabhi author , inhone apna talent bech diya he
Ekdusre ke post ko kooste waqt tumhara talent kaha gaya tha bhaad me
Ye (yourquote) jaisa hamara padosi app aane waale kal me shaayad apne aap ko playe store me nahi dekh paayegaa
Ek baat bhul raha he ke unke ghar me jo writing banti he na wo bhi videshi ink me doob kar aati he saale apne khud ke app pe ek post nahi bana sakte or hamaare Miraakee ko toodne ka sapna dekhte he
Wo ye sapna dekh sakte he kyoki unko pata he ki ye murdo ka app he mirakee pe dil se likhne ke liye kisi ko koi humdardi nahi he ise tootdnaa bilkul aasaan he
Me best, me famous, me author, me falanaa me dhimaka ek writer ko to koi bhi block maar sakta he par pure app ko Block maar pana mushkil he ye bachpan me padha tha mene school me teesri me
Me kyu samjaa raha hu tumko kyu samjaa raha hu paagal hu me bhussaa bhara pada he mere deemaag me kyu baate kar raha hu me in patthron se hassoo ekdusre ki post pe jaake sirf chatting karo emojis. bhejo birthday manaaoo
Miraakee ke platform se ek or kuttey ki tarhe deactivate hone jaa raha he kal koi or hoga hume kya hum to isi tarhe jite rahenge hai na
jiyo bhai jiyo jise jaise chaahiye waise jiyo me is app ko delete kar ke hijdey ki zindagi nahi jina chaahtaa
Aye jaaoo ab chal chal chal©anil_ugreja
-
malang_12 1d
यहाँ से पढ़े
बहुत समय पहले की बात है, लगभग दो साल हो गये। भाई का जन्मदिन था तो उनके दोस्त उनसे पार्टी माँग रहे थे कि इस बार तो तेरे जन्मदिन पर बड़ी पार्टी करेंगे। भाई ने हाँ तो बोल दिया लेकिन अब बारी थी पार्टी का इंतज़ाम कैसे किया जाऐ। फिर उनके सामने मम्मी आ गयी वो बोली बेटा आयत नहीं आ रही काफी दिन हो गये तुम्हारी लड़ाई तो नहीं हुई उससे बस इतनी सी बात कहते ही भाई ने अपना ख़ुरापाती दिम़ाग चलाया और उनका जुगाड़ हो गया।
@amateur_skm bhai ji क्षमा चाहते हैं।
@in_my_heart aayatजन्मदिन
Bhai : मुझे उसकी बातें पसंद नहीं।
Mummy : उसने कुछ कहा
Bhai : जब देखो तब तुम्हारी मम्मी बहुत नकचढ़ी हैं, उन्हें कोई काम नहीं आता जब देखो तब दूसरों पर रौब झाड़ती हैं।
Mummy : क्या वो ऐसा बोलती हैं, मेरे बारे में
Bhai : हाँ, मम्मी और ये भी बोल रही थी कि जब देखो तब बिना बात के लड़ने लगती। अच्छा मम्मी, मुझे पाँच हजार रुपये चाहिऐ दोस्त जन्मदिन की पार्टी माँग रहे।
Mummy : हाँ, पर्स में से ले लो तू तो मेरा बेटा हैं, और बता बेटा वो क्या बोल रही थी मेरे बारे में
Bhai : मुझे तो गुस्सा आ गया ये सब सुनकर मैंने बोल दिया आज के बाद मेरी माँ के बारे में ऐसा कुछ बोला तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
Mummy : आने दो उसको, उसकी तो मैं....
Bhai : नहीं, मम्मी आप कुछ मत बोलना उससे, ठीक हैं मम्मी मैं चलता हूँ अब दोस्त पार्टी के लिऐ बुला रहे।
Mummy : ठीक हैं, जाओ।
Aayat : सौरभ..... सौरभ कहाँ हो तुम ??
Mummy : वो दोस्तों के साथ पार्टी करने गया हैं।
Aayat : अच्छा!! आंटी आप कैसी हैं...??
Mummy : जिंदा हूँ अभी....
Aayat : आंटी आप मुझसे ऐसे क्यों बात कर रही हो, मुझसे कोई गलती..
Mummy : नहीं, गलती मुझसे हुई हैं...
Aayat : अरे आंटी!! आप मुझसे कभी ऐसे बात नहीं करती और आज...क्या हुआ हैं, प्लीज़ बताओ आपको मेरी कसम हैं।
Mummy : तुमने सौरभ से क्या कहा कि मैं नकचढ़ी हूँ। मुझे कोई काम नहीं आता और दूसरों पर रौब झाड़ती हूँ और मैं बिना बात के लड़ती हूँ, जबकि मैंने तुम्हारें साथ कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया
Aayat : अरे ये मैंने कब बोला उससे आप मेरे सामने बात करना मैंने उससे कभी नहीं बोला ये सब। जरुर कोई काम होगा आपसे इसलिऐ मुझे आज बलि का बकरा बना दिया इस नालायक ने, मैं कसम खा रही हूँ मैं आपके बारे में ये सब कभी नहीं आने दो इसकी तो आज मैं....
Mummy : उसने मुझसे पाँच हजार रुपये लिऐ पार्टी के लिऐ आज आने दो उसको, इसकी पार्टी तो मैं मनाती हूँ, इसकी इतनी हिम्मत हो गयी कि ये अब मुझसे झूठ बोलेगा
Bhai : मम्मी, मैं आ गया आज बहुत मजा आया मैं बहुत खुश.... ये यहाँ क्या कर रही हैं....?
Aayat or mummy : तेरी पूजा....तू रुक तेरा तो जन्मदिन आज मैं मनाती हूँ....
Bhai : मैं मुसीबत के पीछे नहीं, मुसीबत मेरे पीछे भागती हैं।अरे नहीं!! कोई बचाओ मुझे....
©malang_12 -
_harsingar_ 25w
#tears
Just an attempt
English is not my forte`
There are many stories pertaining to the mythical tree of Parijat/Harsingar in the Indian mythology. A princess named parijat, falls in love with the Sun. She professes her love to the Sun but he rejects her advances. Nonetheless she tries to approach him, but she turns into ashes. Such is the tragic story of the Parijat. Parijat is a beautiful tree bearing white flowers with a safron centre.The flowers bloom at night but with the first ray of the morning Sun, it falls away from the tree, resembling the princess Parijat's tears.
She wept silently under the mid night moon
No one knows for how many years
Smouldering in her own cocoon
So reticent, so withdrawn and without tears
Lamenting upon her lost love, but Who cares, here comes the dawn with the perfidious sun,
That too with his sweetheart the sun rays
As they both smile at her, touching her face,
She can not uphold her flowery tears
They roll down her alluring eyes
No one notices as she sighs.
O princess Parijat! so destitute
Snowy flowers with a bleeding safron heart As you cry your heart out into the florets
The aching heart bleeds into the beautiful sonets!
Dr Seema Adhikari
#unrequitedlove #parijat #harsingar #bleedingheart #sonets #perfidious #mirakee #writerstoli #writersnetwork #englishwriteups #lament #mirakeeworldParijat/harsingar
©_harsingar_
-
कभी-कभी बदलना भी जरूरी है
खुद के लिए नहीं मगर
औरों को एहसास दिलाने के लिए
कि उनकी हरकतों से किसी का
किरदार दम घुट कर मर गया
©lovetowrite990 -
Maybe we are on that part of life, where we know we have a meaning but still don't know what exactly we are...
-Aaditi S. Shinde...
