कुछ सोचती हूँ तुम्हारे बारे में ,
लगता है ये ज़िन्दगी भी कम है..
कुछ सोचती हूँ तुम्हारे बारे में ,
लगता है ये ज़िन्दगी भी कम है..
चहेरे पे आती हर खुशी में भी ,
.....तेरे बिना गम है...।।
©anerii_7
anerii_7
Mk
-
anerii_7 2w
-
anerii_7 5w
उफ्फ ! ये साली नफरत भी ना,
दुसरो के लिए खुद को जला देती है...।
©anerii_7 -
anerii_7 6w
इन्सान सबसे ज्यादा जलिल,
अपनी पसंद के लोगो से ही होता है...।। -
anerii_7 7w
ये करवटे भी निगलती नही तेरी इन ख्वाईश को,
बार बार पुकारती है सिर्फ तेरी ही फरमाइश को...।।
©anerii_7 -
anerii_7 7w
इस किस्मत को भी मुझ ही से इश्क़ रहा ,
तबाह करके मेरी उम्र मुझ में ही बिन्द रहा।
©anerii_7 -
❤
इतना मत सोचा करो मेंरे बारे में,
की मुजे खयालो को छोड़कर,
ख्वाबो में आना पड़े तेरे...
©anerii_7 -
anerii_7 18w
बंजारा चला उस रण में, जहाँ पैसो की रेत थी,
चला बेच ने लगाव जिस में, प्रेम की खेच थी...
©anerii_7 -
anerii_7 19w
अश्क बड़ी अहतियात से बढ़ रहे थे ,
कोई आवाज़ न सुनले उस लफ्ज़ के साथ...
©anerii_7 -
anerii_7 19w
अक़्सर लोग कहते है,
कब्र में सुकून की नींद आती है,
अजीब बात है ये बात भी,
जिंदा लोगो ने ही कही है। -
anerii_7 19w
जिया एक दिन में हजार दिन वो भी,
कहते है लोग क्या खूब जिया वो भी,
दर्द इतने सह कर भी मुस्कुराया वो भी,
कहते है भगवान या खुदा जिसको भी,
उसे भी कमी लगी सितारे की उस आसमान में भी...
©anerii_7
-
_aarya 1w
तेरी तस्वीर से ही हमारी साँसे रुक जाती हैं,
तेरा रुबरु होना कही हमारी जान ही ना ले ले..।
©_aarya -
તારી બાધા પણ કેમ રાખું?
મારી માનતા જ તું છે... -
_aarya 4w
केहते है की सर्द मौसम में लगी चोट जल्दी भर जाती है,
काश की दिल के जख्मो का भी कोई मौसम होता।
©_aarya -
"Dost"
तुज को सोचा तो बहुत,पर लिखा कम मेने,
की तेरी तारीफ के काबिल मेरे अल्फ़ाज़ कहा।। -
_aarya 5w
हजारों अश्क़ मेरी आँखों की हिरासत में थे
बस कुछ याद आया और सबको जमानत मिल गई.. -
मसाफत तुजसे इतनी जैसे ज़मी की आसमान सी,
और करीब तू इतना की मेरी सांसे भी मुझे लगती जुदा सी...।
©_aarya -
_aarya 6w
तस्वीर से लेके तस्सवुर तक,
ख्याल से लेके ख्वाब तक,
जज़्बात से लेके जूनून तक,
मुराद से लेके मन्न्त तक,
सिर्फ तुम ही तुम
मेरे इश्क़ से लेके इबादत तक।
©_aarya -
4 pieces of cake
5 members in the family,
Mom: i don't like cake! -
_aarya 16w
मेरी यादों की कश्ती उस समन्दर में तैरती है...
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आंखो का होता है.!! -
_aarya 18w
सुक्रगुज़ार हैं हम उस तस्वीर के,
जिसके बहाने हम आपको जी भर कर देख तो सकते हैं.
©_aarya
