हर बार तेरे रूठने पर हाथ जोड़े हमने.
मगर ऐ जाने वाले ! तुझे इसबार दिल से ख़ुदा हाफ़िज़.!!
ankushdubey
it is what it is.!!
-
ankushdubey 23w
-
ankushdubey 42w
मांगता हूँ ये मन्नत कि फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले 😥 -
ankushdubey 43w
इरफ़ान खान.
वो मोहब्बत थी, इसीलिए जाने दिया.
ज़िद होती,तो बाहों में होती.!! -
ankushdubey 43w
बहुत रुलाया है उसने, जिसने कभी,
हसाने का वादा किया था.!! -
ankushdubey 43w
खो दिया है तूने जिसको,
तेरा ही नहीं था,
बस एक हार थी जीत सी.!! -
ankushdubey 43w
इश्क़, दोस्त, दर्द और यादें, कॉलेज के सफ़र ने हमें इसके अलावा दिया ही किया है.!!
-
ankushdubey 43w
आओ एक दर्द सुनाऊँ.
कभी एक यार हुआ करता था.!! -
ankushdubey 43w
बस इतना बता दो,
इंतज़ार करूँ,
या बदल जाऊँ तुम्हारी तरह.!! -
ankushdubey 44w
औरत चाहना और औरत को चाहना
दोनों में जरुरत और मोहब्बत का फर्क है.!! -
ankushdubey 44w
फ़ासला इस लिए रखा मैं ने.
वो क़रीब था हर किसी के.!!
