आहिस्ता आहिस्ता सिमट जाएंगे इन कस्तियो में...
आज ही देख कर आए हैं शमशान का रास्ता.....
©comraed Nirmesh
-
comraed 5h
-
comraed 2w
जब self-respect खोनी हों....
तो मोहब्ब्त कर लेनी चाहिए....
©comraed Nirmesh -
comraed 6w
कल ही झगड़े हैं अभी तुम्हे किस बात का गुरूर है।
हम ही करेंगे पहले msg इतना हमें पता जरूर है...
©comraed Nirmesh -
comraed 7w
जो दुनिया को दिखाई दे उसे कहते हैं खामोशी...
और जो आंखों में दिखाई दे उसे तूफान कहते हैं...
Supabbbb राहत साहब...
©comraed Nirmesh -
comraed 8w
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का, कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।
©COMRAED nirmesh -
comraed 10w
एक msg ना आए तुम्हरा देखो कैसे मै रह लेता हूं...
तुम bissy रहती हो अपनों में मै खुद से ही सब कह लेता हूं...
©comraed Nirmesh -
comraed 11w
इल्जाम जितने थे सब हम पर लगाए गए...
ना चाह कर भी सारे गुनाह कुबूल कराए गए
©comraed Nirmesh -
comraed 12w
वो हमसे नजारे चुरा कर किसी और से मिल कर आ रहे हैं..
हमारी भी आदत देखो उनके आने का इंतजार कर रहे हैं...
©comraed Nirmesh -
comraed 13w
कहा जाए इस वीरानी जिंदगी में...
हमारी तो ख्वाहिश भी आप है और कमबख्त चाह भी...
©comraed Nirmesh -
comraed 14w
नजाकत नाजनीनो के बनाने से नहीं बनती...
खुदा जब हुस्न देता है नजाकत आ ही जाती हैं....
©comraed Nirmesh
-
ग़ज़ल
दिल को ख़ुश रखने की कोशिशें जारी है
ये अलग़ बात है ग़म-ए-ज़िन्दगी तारी है
है हुनर मुझ में हर हाल में खुश रहने का
इक यही अदा अपनी तबियत पे भारी है
मेरी रेशमी चादर पे उंगलियाँ उठाने वालों
कई रातें मैनें फुटपाथ पे सोकर गुज़ारी है
उन्हें थी फ़िक्र शायद मेरे दर्द-ओ-ग़म की
बड़े आराम से जिसने मेरी गर्दन उतारी है
©my_sky_is_falling -
sajank 21w
21.08.2020. 7:28pm
Erase it.
Burn it.
#heart #broken #alone #shayari #Hindi #hindiwriters #Sj #love #shej #dishu
@anjali_chopra @cutie123456 @rani_shri @piaa_choudhary @meenuaggजला डालो उन यादों को
जो तुम्हें हर रोज़ रुलाया करती हैं,
फिर देखो ये रात तुम्हें
कैसे चैन की नींद सुलाया करती हैं!!
©sajank -
ishanvisingh 24w
@rupanshu_saneedip
क्या लिखूं तेरा वो दीदी बोलना
या फिर मिरकी में सबसे पहली बार तुझसे मिलना।
तेरा वो भोजपुरी में बात करना,
या फिर तेरी प्यारी बातों का पिटारा खोलूं।
क्या लिखूं तेरी कविता की तारीफें,
जो हर शिर्षक में कुछ नया सिखाती है।
क्या लिखूं तेरा बड़े भाई बन कर समझाना।
या कभी छोटा भाई बन कर दीदी का प्यार पाना।
या फिर अपनी गुलक से दूँ ढेर सारी मुस्कान।
बोल न झमकू तेरे लिए क्या लिखूं✍️✍️✍️
बस ये दीदी से कभी नाराज न होना।
अगर हो जाए कोई गलती तो छोटी बहन समझ कर माफ़ करना
@maan_feelings
तेरी प्यारी प्यारी बातें लिखूं।
ये तेरी प्यारी की जजबातें लिखूं।
कभी लड़ता है कभी अकड़ता है
पर जैसे ही सुबह आंखें ख़ुले,
सबसे पहले मुझे याद करता है।
अपनी इस छोटी बहन को अपना गुरुर समझता है।
जब हो जाऊं मैं उदास ,
सॉरी सॉरी कह कर पूरा कमेंट बॉक्स भरता है
मेरी खुशियां कम न हो,
इसलिए अपनी हर परेशानियाँ मुझसे छुपाता है।
ये भाई बहन का प्यारा सा नाता है।
अगर कोई गलती हुई हो तो माफ़ करना
@gjain2309
ये है अपना छोटा पैकेट बड़ा धमाका
कहने को तो बच्चा है।
पर बड़े बड़े writers को टक्कर दे रखा है।
शरारतों से भरा है,
चुलबुले से इसके अंदाज़ है।
सभी बहनों का मान है ।
बहनों में बसती इसकी जान है।
इसके लेखन के लिए मेरे पास तारीफें कम है।
ये अपना गुंजित भाई एटम बॉम है
अगर कुछ गलत लिखी हो तो माफ़ करना भाईयूँ ही खास नही होते भाई -बहन के रिश्तें
इस पावन रिश्ते के अनंत प्रेम में पत्थर भी पिघल जाता है।
जब आएं बात बहेन की सम्मान की,
तो हर भाई रावण का रूप बन जाता है।।
©ishanvisingh -
सात सुर हैं गाने को,फ़िर भी बेआवाज़ हम,
दूसरों की क्या ही बोलें,यहां ख़ुद से ही नाराज़ हम..
©rani_shri -
अगर 'इश्क ' जख्म है,,, नवाब
तो ' दर्द ' को मरहम कहा जाये
©playboy9 -
Devendra टूटा आईना
.
किसी ने दिल तोड़ा है मेरा,
इसलिए थोड़ा तमीज़ में बात करो मुझसे।
क्योंकि आईना चाहे जितना ही ख़ूबसूरत क्यूँ न हो।
टूट कर, वो ज़ख्म बड़ा ग़हरा देता है।।
©debuji
