..
©cruxoflife
-
cruxoflife 24w
-
cruxoflife 24w
पहल/बदलाव
दूसरों में बदलाव की उम्मीद करते, उनके कर्तव्य की याद दिलाते
क्यों ना इस बार बदलाव की पहल हम खुद से करें।
दूसरों के बिगड़ते रिश्तों विवादों पर नजर टिकाए बैठे हैं
क्यों ना पहले घर में बिगड़ते रिश्तों को सुधारने की पहल की जाए।
सरकार से अपनी मांगों को पूरी करने की आस लगाए बैठे रहते हैं
क्यों ना इस बार खुद ही कुछ मांगों को पूरी करने की पहल की जाए।
©cruxoflife -
cruxoflife 24w
प्रेरणा
हर पल खुद धूप सहन कर के
दूसरों को फिर भी छाव देते है
ये पेड़ खुद की तकलीफे भूल कर
दूसरों की मदद करना सीखाते हैं।
सारे दुख दर्द खुद ही सहन कर
बच्चों पर आंच नहीं आने देते हैं
बीन कुछ मांगे प्यार और पैसा लुटाते
मां बाप हमे प्यार की परिभाषा सीखाते हैं।
कभी डांट कर तो कभी प्यार से
अपना पूरा जीवन छात्रों को ज्ञान बांटते हैं
खुद से भी ज्यादा मशहूर बनने का आशीर्वाद देकर
शिक्षक हमे लोगों को निस्वार्थ ज्ञान बांटना सीखाते हैं।
हर पल कुछ ना कुछ गलती करते
हार कर भी वापस जीतने की कोशिश में लग जाते हैं
अपनी हर गलती से सीखते हुए
हम कभी खुद की ही प्रेरणा बन जाते हैं।
©cruxoflife -
cruxoflife 24w
भक्ति
मंदिर में पूजा में लीन
उस श्रद्धालु की
ईश्वर के प्रति है भक्ति।
ऑफिस दुकान या ड्यूटी वाले
हर ईमानदार इंसान के लिए
उनका व्यावसायिक काम है भक्ति।
किताबों को पढ़ते हुए
पढ़ाई में मग्न विद्यार्थी ने
कि है किताबों की भक्ति।
माता पिता की सेवा करते
उनकी हर बात मानते उस बच्चे
के लिए उनकी आज्ञा पालन करना है भक्ति।
पूरी श्रद्धा ईमानदारी
और अच्छे भावों से किए
हर काम का नाम है भक्ति।
~
©cruxoflife -
cruxoflife 24w
बलात्कार
सोच उसकी ना बादल के खुद की बदली होती
तो शायद उसके साथ आज ऐसा कुछ ना होता।
घर में लड़कियों को बंद रख के
लड़कों को बीन पाबंदी कुछ भी करने की इजाजत ना दी होती
तो शायद आज उसके साथ ऐसा कुछ ना होता।
हर वक़्त सहन करने का ना कहकर खुद के लिए लड़ना सिखाया होता
तो शायद आज उसके साथ ऐसा कुछ ना होता।
उसके छोटे कपडे ना बदलवाकर खुद की छोटी सोच बदली होती
तो शायद आज उसके साथ ऐसा कुछ ना होता।
जिस तरह डांट कर लड़कियों को तमीज लिहाज सिखाया गया
उस तरह लड़कों को भी कुछ सीखा दिया होता
तो शायद आज उसके साथ ऐसा कुछ ना हुआ होता।
गलत उसने नहीं किया उसके साथ हुआ है काश ये कहा होता
हर वक़्त उसके साथ खड़े होने की उम्मीद दी होती
तो शायद बलात्कार के बाद उसने फांसी को गले ना लगाया होता।
~
©cruxoflife -
cruxoflife 24w
बलात्कार
(व्यंग्य)
बहुत मॉडर्न बनी फिरती थी
उसने छोटे कपड़े पहने ये उसी का नतीजा था।
उसे इतने बड़े बड़े सपने नहीं देखने चाहिए थे
सपनों को पूरा करने की चाह का ही ये नतीजा था।
घर वालों के ना बोलने पर उसे घर से बाहर नहीं जाना था
देर रात घर से बाहर घूमने का ही ये नतीजा था।
लड़कों से उसकी बहुत अच्छी दोस्ती थी
ये सब लड़कों के साथ घूमने का ही नतीजा था।
इतना खुल कर हंसती थी सबसे घुल मिल जाती थी
उसके हंसने और अच्छे व्यवहार का ही ये नतीजा था।
©cruxoflife -
cruxoflife 24w
आत्मदर्शन
अक्सर लोगों के गलत व्यवहार पर मैंने चिंतन किया
उन्होंने मेरे साथ जो किया वो गलत था
क्या मैंने भी कभी कुछ ऐसा किया
जो मेरे लिए सही था पर किसी और के लिए गलत था।
अक्सर लोगों को दिल ओ जान से चाहने के बाद भी
मुझे लोगों ने मुझे बीच मझधार में अकेला छोड़ दिया
पर शायद हो सकता है मेरा ही नजरिया गलत था
हो सकता है जो किया वो मेरे अच्छे के लिए ही किया।
©cruxoflife -
cruxoflife 24w
कोरोना सचेतना
कोरोना का ये दौर जब आया
कह आए हम अपनो से
ना मिल पाएंगे इस बार
बात करेंगे बस फोन पे
4महीने बाद एक परिवार मिला अपने बच्चे से
जो कर रहा था नौकरी किसी और शहर में
हिदायत उसे मिली 14 दिन क्वारांटाइन रहने की
फिर मिलना गले अब और 14 दिन में क्या फर्क पड़ता है
मास्क और सेनेटाइजर है जरूरी अब घर से निकलते से
जरूरी सामान में से एक है चाहे ऑफिस जाओ या दुकान पे
नहीं घूमना है बाहर बिना किसी जरूरी काम के
मास्क और बिना काम के घूमते लट्ठ पड़ेंगे पुलिस वालों के
डट कर सामना करेंगे डरेंगे नहीं है इस वायरस से
इससे जुंज रहे लोगों का हौसला बढ़ाएंगे
इससे लड़ने में मदद कर रहे वॉरियर्स की मदद हम जरूर करेंगे
अपना और अपनों का ख्याल हम नियमों का पालन कर के जरूर करेंगे।
~
©cruxoflife -
त्याग
मुझे अपनाया ना हर किसी ने
मुझे अपनाने की हिम्मत जो ना है सब में
मुझे अपनाया है हर उन मां बाप ने
जिसने हर दम बच्चों की देखभाल में अपने शौक त्याग दिए
मुझे अपनाया हर देश की सेवा करने वाले डॉक्टर सैनिक और पुलिस ने
जिन्होंने पूरे देश की रक्षा करने का जिम्मा उठाया है
मुझे अपनाया है हर उस इंसान ने
जिसने दूसरों की खुशी के लिए खुद को उनपर न्योछावर कर दिया है
©cruxoflife -
ख्वाहिश
हारे जब हम कई कोशिशों के बाद
दुनिया कहती ख्वाहिश रखो अपनी काबिलियत अनुसार
जीत गए जब हम फिर एक कोशिश के बाद
दुनिया कहती जीत मिली है ख्वाहिश पूरी करने की अडिग चाह के बाद।
©cruxoflife
-
पहल
आज होगी पढ़ाई की पहल
सुनाकर एक मज़ेदार ग़ज़ल ।
©rnsharma65 -
neha_ek_leher 24w
#abhivyakti50 #prayasss19
आज की अभिव्यक्ति का शीर्षक कुछ अलग है और प्रयास श्रृंखला से जुड़ा शीर्षक है।
खुद के द्वारा पहल किए बिना बदलाव की उम्मीद करना व्यर्थ है।
पहले प्रयास करे खुद पहल करें तभी बदलाव की उम्मीद करें।
,@goldenwrites_jakir,@rnsharma65,@vipin_bahar,@lazybongness,@misty_2004पहल
खुद को खुद से बेहतर बनाने की
हर दिन नई पहल करो
जीवन की कठिनाई से लड़ने की
हर दिन इक पहल करो
ना हारो ना ही डरो
खुद को मजबूत बनाने की
खुद से ही शुरुवात करो।
हो पहल इक ऐसी भी
रहे संग अपने सभी
हो पहल कल को अपने
आज से बेहतर बनाने की
पहल करो नारी को
उसका सम्मान लौटाने की
पहल हो इक राष्ट्र को
फिर से महान बनाने की।
पहल करे हम सभी आज
मिलकर भेदभाव मिटाने की
नही चाहिये कोई ऊंच नीच
नही चाहिये कोई जाति पांति
सभी धर्म रहे एक समान
यही हो पहल का लक्ष्य महान।
हो पहल हर दिन यही
धरा को पुनः स्वर्ग बनाने की
आओ मिलकर प्रण करें
धरती हरियाली बनाने की।।
❤️❤️
©neha_ek_leher -
piu_writes 24w
छोटी छोटी बातों में खुशियां ढूंढने के करो पहल तो गम हो कम और जिंदगी हो जाये सफल
©piu_writes -
#Abhivyakti50
अभिव्यक्ति पाठशाला के मंच की दोवारा से संचालन के लिए आप सभी गुरु G - मित्रो - भाइयो और बहनो का तहदिल से शुक्रिया @lazybongness आपका तहदिल से सुक्रिया
________________^^^
#abhivyakti ---- #umeed -------- #prayasss
ये मंच एक पाठशाला है
जहाँ हमें एक सबाल एक जबाब एक सोंच एक पहल
के लिए हमें खुदको जागरूक होना है
और समाज को जागरूक बनाना है यही मेरा और आप
सबका उद्देश्य है और होना चाहिए ,,,
आओ हम सब कलम कागज पर एक सुनहरे समाज की तस्वीर बनाते है ----- है जो नफरत की आंधी हमसब के दरमियाँ उसे मोहब्बत की फ़िज़ाओं से गुलिस्तां चमन का बनाना है आओ मिलकर एक ( पहल ) करते हैं
_______________________________________
आज का बिषय ( पहल )
©goldenwrites_jakir -
rnsharma65 24w
#Abhivyakti46 CORONA SACHETANATA
#mirakee #writersnetwork # mirakeeworld @unnati_writes @rikt__ ji @vipin_bahar ji @bal_ram_pandey ji @goldenwrites_jakir ji#Abhivyakti46(✒)
SUPRABHAT MIRAKEE PARIVAR
सर्व प्रथम अभिव्यक्ति ४५के संचालक @unnati_writes जी को मुझे ऐसा एक विशेष जिम्मेदारी पुनः सौंपने के कारण
उन्हें तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
हमारे परिवार के महान गुणी ज्ञानी विद्वान समाज को अभिव्यक्ति ४६ का अभनन्दन और सारे पाठकों को विशेष विनम्र निवेदन जरूर अपने अपने रचना पोस्ट करने की कष्ट उठायेंगे ।
आज देश तथा विश्व की, करोना संक्रमण से, बेहाल को उपलब्धि करते हुए हम साहित्यकारों के द्वारा कुछ अतिरिक्त
सचेतनता जन समाज में पहुंचाने के उद्देश्य से CORONA SACHETANATA vishaya par likhne ko punah nivedan karta hoon। मेरा पूर्ण विश्वास आप सब अधिकतर संख्या में योगदान पूर्वक इस मंच के शोभा तथा कलेवर बढ़ाते रहेंगे ।
आज का विषय :--
CORONA SACHETANATA
भारत में २० लाख से ज्यादा
विश्व में क़रीब दो करोड़
©rnsharma65 -
prakashinidivya 25w
#umeed18
# (मुस्कुराना ज़रूरी है)!!!♥️
ना किसी को सताइए
ना किसी को जलाइए !!!
वक़्त है बदलाव का..
सबके साथ मुस्कुराइए !!!
Thankyou mam,for giving this opportunity
@deepajoshidhawan mam#umeed18
प्रिय मित्रों ,, आशा है आप सब ख़ुश होंगे फूलों की पंखुड़ी की तरह मुस्कुरा रहे होंगे !! ईश्वर से प्रार्थना है आप सभी हमेशा सुरक्षित और स्वस्थ रहें!!! आज मुझे बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा ख़ुशी हुई !!सच बताऊं मै बयां नहीं कर सकती !!@deepajoshidhawan mam हमेशा से मेरी फेवरेट है उनकी English Hindi दोनो पोएस्म बेहद बेहद उम्दा होते है !!! मैम आपने मुझे इस काबिल समझा बहुत बहुत शुक्रिया !!
मेरी मम्मी अक्सर मेरी कविता लिखने से परेशान रहती है मैंने उनको खुशी खुशी बताया वो भी बहुत खुश हुई !!!!उनके चेहरे पे एक प्राउड वाली स्माइल ....भले ही उन्होंने कुछ कहा नहीं ....मेरी बातें कभी ख़तम नहीं होती फिर कभी सुनाएंगे हम हाल ए दिल की बातें,, टॉपिक पे आते है!!!!
जैसा कि हम सब जानते है corona की situation में सब डरे सहमे से रहते है हर कोई को डर है, हर कोई चिन्तित है !
चिंता कोई भी मुसीबत का solution नहीं हैं !!
उसको दुर करने के लिए लोग मेडिसिन and न , जाने कितने उपवास करवाते है !!पूजा पाठ करवाते है !!मेरा मतलब मन की शांति के लिए !! ख़ैर सबकी अपनी इच्छा है मैं कौन होती हूं बोलने वाली !!! पर इक सलाह देना चाहूंगी हंसी ठिठोली करने में जो सुकुं मिलता है वो कोई मेडिसिन में नहीं ,,हंसने से सारी चिंता गायब हो जाती है हमेशा मुस्कुराते रहिए ख़ुश रहिए !!बीमारी दूर रहेगी!!!मैं #umeed की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए विषय का चयन कर चुकी हूं आशा है आपलोगों को पसंद आएगा !!!!!
###((मुस्कुराना ज़रूरी है ))###
हास्य रस में कविता लिखने के लिए आप सभी को आमंत्रित करती हूं !!!!! उम्मीद है हम मुस्कुराएंगे और उम्मीद को आगे बढ़ाएंगे !!!!!
©prakashinidivya -
#रक्षा बन्धन
मिराकी परिवार के प्रिय साथी सज्जनों विद्वानों अभिव्यक्ति ४२ के लिए@cruxoflife महाशय ने विषय चयन कीए हैं रक्षा बन्धन । उनके नेट प्रॉब्लम तथा व्यस्तता के कारण वे अभी अभी कॉमेंट के माध्यम से मुझे बताए । सबसे विनम्र निवेदन अपने अपने रचना पोस्ट जरूर करें । Mananiya vipin_vahar ji abhi abhi comment kiye ku aaj itni der hone ke karan kal tak sab post karen
©rnsharma65 -
ikigaii 28w
@disrupted @baazigar @mir_zeeshan
A poem ..... Incomplete
perhaps I should let it be cz yk my teenage isn't over yet.
Lame hashtags:
#poeticthursaday#teenagersbelike#imoutofhashtags#rhymesTeenage traumas
You now see what clothes my body wears.
And not if my face is smiling or full of tears
You now watch who I'm talking to
And not really if I wanted to
You now stare at my ugly face
As if me and my heart are a big disgrace
You act like an encyclopedia about me
With the hot and latest gossips of my life story
But I know I'm not the only one
Who is tired of answering your skeptical questions
I am among those many people
Who pick up their ugly smiles to move ahead of
And to treat you like somebody I never knew
You can't save me but don't push me to drown
......
Help me complete it
Btw it's following a rhyming scheme
©_avani__ -
...
-
Ghazal
इस ज़माने में दिल ऐसे भी बदनसीब होते है,
जो सितारों को छूते है और चांदनी में रोते है.!
वक़्त की बिसात पे बाज़ी को पलटने वाले,
क्यूँ अक्सर मोहब्बत में नाकाम ही होते है.!
इस जहां का ये दस्तूर भी कितना हसीं है यारों,
खुशियां मयस्सर कराने वाले अक्सर तन्हा रोते हैं.!
ख़ामोश कहते जो सुनते रहते बेजुबाँ नही है यारों,
उनके जवाब "मृगतृष्णा" बड़े ही लाजवाब होते है.!
इस ज़माने में कुछ दिल ऐसे भी बदनसीब होते है,
छोड़ देते है हौसला, जब मंजिल के करीब होते है।
©mrigtrishna
