Overtake Your Past
Push the accelerator
And enjoy your life
©dalpat_detha
-
dalpat_detha 5w
-
थोड़ा तुम त्याग कर लेना
थोड़ा मे कर लूँगा
अगर रूठ जाऊ मे तो कभी तुम मना लेना
नही तो समझकर अपना थोड़ा सब्र कर लेना
सफर हम दोनो का है अगर भटक जाऊं कही
तो समझकर अपना बस हाथ पकड़ लेना
गर सारे ख्वाब ना सजा पाऊं मे तेरे
तो थोड़े तू कम कर लेना
अगर फिर भी भर जाये मन मेरी महोब्बत से
एक एहसान करना,
खुद से कहकर दलपत से तुम मुह मोड़ लेना
©dalpat_detha -
dalpat_detha 12w
अब आंखे बन्द होगी तो वो तो बहेगी ही .......
@ankita79moonlight @pritty_sandilya @likhahuakuch_14
@armanmalik1054अकेलापन भी कितना लाजवाब होता है
हाँ मानता हूँ बस थोड़ा सा दर्द तो होता है
पर ना किसी को खोने का डर
ओर ना किसी को पाने की तलब
©dalpat_detha -
dalpat_detha 12w
रात से झूठ नही बोला करते
क्युंकि रात सारे राज जानती है।। -
मेरा सब बुरा भी कहना
पर अच्छा भी सब बताना
मे जब जाऊ इस दुनिया से
मेरी दास्ताँ सबको सुनाना
-: ज़ाकिर खाँ -
कच्ची स्यहि से लिखा था दिल की दीवारो पे नाम मेरा
आया वो हवा के झोके सा उसे अपने नाम कर गया
दर्द तो था ही ,पर इस बार अकेला कर गया
©dalpat_detha -
हाँ मे टुट चुका हूँ
बिखर चुका हूँ
बर्बाद हो चुका हूँ,
कोई तो उस तक सन्देशा पहुचा दो की
में उसके जुठे इश्क़ से आजाद हो चुका हूँ।।
©dalpat_detha -
dalpat_detha 14w
आशा करता हूँ की क्रोधित व्यक्तित्व वाली माशुकाओ के प्रेमी अन्तिम पंक्ति से भली भाति परिचित होंगे।
एक छोटा सा सपना था मेरा
की तुम kitchen मे खाना बना रही हो
और मे तुम्हे पीछे से आके कस के पकड़ लू
और फिर तुम गुस्से भरी मुस्कान के साथ कहो की
खाने के साथ कुछ और खाने की ख्वाहिश है क्या?
©dalpat_detha -
dalpat_detha 14w
नाराज ना होना तू जिन्दगी .....
Welcome for collab....
.... @amrita_n
@__dipps__ @little_diary_ए - खुदा
कभी उसे गले लगाने की ख्वाहिश थी
आज नफरत की ख्वाहिश है
पूरी तो करेगा ना,
कभी उसे देखने की ख्वाहिश थी
आज आँखो से ओझल की ख्वाहिश है
पूरी तो करेगा ना,
कभी उसकी आँखो मे जो महोब्बत की ख्वाहिश थी
आज वो अधुरी करने की ख्वाहिश है
पूरी तो करेगा ना,
©dalpat_detha -
dalpat_detha 15w
Just kidding........जरुरी तो नही लिखने के लिए दिल टुटे ......
कभी कभी जुड़ने पे भी .....
और कभी कभी अखंड Single अस्तित्व वाले भी लिख जाते
कभी कभी तो मुझे लगता
हमारे जेसे टुटे दिल लिख पाते है,
इसलिए तो बाबू सोना
अपनी feelings शेयर कर पाते है।।
©dalpat_detha
-
sammersingh 3w
हार से फ़तेह तक
तुम संभालो अपनी ज़ागीर, मुझे खैरात में नहीं भीख चाहिए
तुम खुश हो अपनी फ़तेह से खैर मुझे हार से सिख़ चाहिए
©sammersingh -
हर नज़र से उम्मीद ना किया कर ऐ दिल
सपनो में देखा हुआ प्यार प्यार नहीं होता
©little_diary_ -
दिसंबर की ठंड में गुनगुनी धूप हो
क्या बताएं तुम कितनी मेहबूब हो
के बर्फ़ बन के जम गई हैं ये यादें इस ज़ेहन में
कुछ इस तरह से तुम मुझ में मौजूद हो
©himanshuchaturvedi -
ऐ सर्द हवा उससे ये कहना कि सलामत है
अभी भी,
तेरे फूलों को किताबों में छुपाने वाला
©little_diary_ -
likhahuakuch_14 10w
(✿^‿^)..... ☕☕....❤️❤️
.
.
@mirakee @mirakeeworld @writerstolli @jiya_khan @nishurastogi" मोहब्बत भी कुछ-कुछ चाय सी है...
हड़बड़ी में मुँह जल जाएगा ,
असली मजा तो चुस्कियां ही देंगी..."
©likhahuakuch_14 -
उम्र में कुछ साल बड़ा है वो मुझसे,
पर बातों से बिल्कुल बच्चा लगता है!
और झूठ तो मैं झट से पकड़ लेती हूँ,
पर इक वो हरदम मुझे सच्चा लगता है!!
©ankita79moonlight -
nanhi_kalam 13w
.
जो मेरा प्यार था
उनके लिए व्यापार था
©nanhi_kalam -
bhavnai 12w
उनसे हम क्या थोड़ी देर के लिए रूठे,
वो जा कर किसी और से दिल लगा बैठें।
©bhavnai -
dipps_ 12w
ताल्लुक़ = relation, attachment
तबस्सुम = मुस्कुराहट , happiness
तकल्लुम = conversation
तकल्लुफ = formality
#dipps #hindi #urdu #hindiwrites #urduwritesशे'र
"ताल्लुक़ ऐसा रख की तबस्सुम की वज़ह बने,
तकल्लुम में तकल्लुफ तो जमाना भी दिखाता है"
©dipps_ -
guftgu 12w
इक शख़्स जो मुझे याद करता है हर रोज,
दरअसल वो तबाह करता है मुझे हर रोज !
मैं लाख चाहूं भी तो कुछ कर नहीं सकता,
कुछ इस तरह तड़पाता है मुझे हर रोज !
©guftgu
