मैं बिखर के तेरी बाहों में आज
थोड़ा चैन से सोना चाहता हूँ
बता अपने मन की व्यथा.. तुझें
बेहिसाब बिलखना चाहता हूँ
पुरुष होने के वजह से पैरों में
लगीं बेड़ियों को तोड़ सच्च कहुँ
मैं आज तेरी तरह महिला बन
फुट-फुट के रोना चाहता हूँ
©deepak444
deepak444
Personal fitness trainer 2deepakrai-Instagram
-
deepak444 1w
-
deepak444 1w
ना पूछ कल रात किस बात का दुःख था हमें
बस ये जान की सब कुछ भूला अब हम आगे चल दिये
©deepak444 -
deepak444 1w
कल रात दिल दुःखा था मेरा
अगर होती तू मेरे साथ तो
तेरे कंधे पे रख अपना सर
सच कह रहा हूँ जीभर के रो लेता मैं
©deepak444 -
deepak444 5w
तुम्हें मुझसे जुदा होना है तो
जा इजाजत है तुझें
पर एक बात बता की तेरे
जिस्म से ज्यादा तेरे रूह को
चूमा है मैंने उस एहसास को कैसे भुला पायेगी।
©deepak444 -
deepak444 6w
आज कल अपने केवल
तस्वीरों में साथ खड़े मिलते है
पर तकलीफों में नहीं।
©deepak444 -
deepak444 6w
सफर में मिला प्यार
अक्सर
सफर में ही छूट जाता है
©deepak444 -
deepak444 10w
वो वक़्त तूने कैसा वक़्त ला दिया
अपनो लोगों को पराया और
पराये लोगों को अपना बना दिया।
©deepak444 -
deepak444 10w
हालात अक्सर सगे को सगा ही रखता है
पर पराये लोगों को अपना बना देता है
©deepak444 -
deepak444 10w
अगर उनके गलत को गलत कहना गलत है
कोई बोलों उनसे हाँ मैं इंसान गलत बड़ा हूँ
©deepak444 -
deepak444 10w
If it is wrong to say their wrong
Say someone to me, yes I am wrong.
©deepak444
