मासूम लड़की..
कच्ची कली है वो अभी उसे यूँ तोड़ो मत..
इस उम्र में व्याह के बंधन में उसे जोड़ो मत...
अभी पढ़ने दो खेलने दो समझने दो समाज को..
जो कहता है कोई कुछ कहे तुम छोड़ो लोक-लाज को..
कला से फूल बनेगी तेरा घर आँगन महकायेगी..
और एक दिन अपने ही घर से बेघर हो जायेगी..
उसको भी तो अपने अरमानों को पूरा करने दो..
आजाद नभ में ज़रा उसे बेधड़क उड़ान भरने दो..
नादान है अभी नये रिश्तों को कैसे समझ पायेगी..
माँ-बाप से दूर हो इस उम्र में वो कैसे रह पायेगी..
है विनम्र निवेदन चन्दन की कोई ये अज़ाब ना करो...
किसी नाबालिका को बधू बनाकर के अपराध ना करो..
©chandansharma__
#balbibah
1 posts-
chandansharma__ 111w