✨
तेरे सजदे को तरसु में
तेरा आईना बन जाऊ
रोज तू मुझे मुस्कुराकर देखे
और मैं सरमा जाऊ...
©shwlos
#believeinlove
119 posts-
shwlos 2d
After a long time,back on mirakee.
@mirakee @mirakeewriter @mirakeeworld @writersnetwork
#believeinlove -
♥
You said-I'm important to you,but
I don't feel that
what kind of importance it is that
I can't even feel it.
©shwlos -
♥
It hurts when you don't get the same amount of love,you gave to that one special person.
©shwlos -
♥
उलझी हुई लहरों में
कस्ती ठहर नहीं सकती
तो वक़्त लो और ठहर के
जानो समझो परखो..
फिर आगे बढ़ो...
©shwlos -
मुझे मालूम है सफ़र मुश्किल है
बहुत कुछ पीछे छुटेगा
पर सफर के डर से
मंज़िल की प्यास
कैसे छोड़ दू...
©shwlos -
Only one thing is constant in life that is change.
©shwlos -
तुम यकीन बरक़रार रखना
हम इश्क़ संभल कर रखेंगे
यूँही तो चलता है सफर
ए-हमसफ़र
©shwlos -
♥
इतना खास नही बनाना चाहिए था
अपनी ख़ुशी तुम्हे नही सोअपनी चाहिए थी
दिल के राज़ लफ़्ज़ों से बयां नही करना चाहिए था
बहुत इश्क है तुमसे
ये बार-बार नही कहना चाहिए था...
©shwlos -
♥
Don't be a backup option in life.
©shwlos -
♥
बुरे वक़्त में सब्र आ जाता है...
©shwlos -
♥
अब बस मोहब्बत की दास्तान खत्म करनी है
अब इक़रार और इंतजार नहीं करना,
चलो,आज तुमको और खुदको आज़ाद करते हैं
नयी ज़िन्दगी का नया सफर शुरू करते है...
©shwlos -
♥
People are in the trend of becoming cool nowadays.That,they forget the truth.
©shwlos -
♥
आज मैंने फिर से तुझे अपने सपनो में देखा
तुझे अपना होते हुए देखा,
मेरा हाथ तेरे हाथों में थामते देखा
तुझे खुद के पास महसूस करते देखा
तुझे अपना फिर से होते हुए देखा...
©shwlos -
♥
कमी तुझे में भी है
कमी मुझे में भी है,
फर्क सिर्फ इतना है -
कोई कमी तलाशता है तो
कोई कमी तलाश कर अपनाता है...
©shwlos -
shwlos 8w
@mirakee @mirakeeworld @mirakeewriter @writersnetwork
So,find happiness even in small moments.
Happy:-)
#believeinlove♥
आंसुओं का क्या है
वो तो कभी भी आ जाते है,
वो तो खुशियां है
जिन्हे ढूढ़नी पढ़ती है...
©shwlos -
♥
चल छोड़ आते है
वो पल जो हमे दर्द देते है,
चल लेके चले
वो पल जो हमें खुशियां देते है,
गम को भूलकर
चल आज ज़िन्दगी से
मोहब्बत कर लेते है...
©shwlos -
♥
साथ तो कोई भी दे सकता है
पर किस इंटेंशन से साथ है,
वो मायने रखता है...
©shwlos -
♥
इस ख़ामोशी के समंदर में
हमारी बीच की तन्हाईयाँ में,
मैं डूबती जा रही हु...
©shwlos -
♥
कुछ दिन का सब्र माँगा था
उम्र भर की ख़ामोशी मिल गयी...
©shwlos -
♥
कितना तोड़ोगे मुझे कोई कांच थोड़ी हूँ
मैं वो पत्थर जिसने बहुत ठोकर खाई,
पर कभी टुटा नही...
©shwlos