मैं निकला उस जगह से तो फिर
मैंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा,
गिर कर उठा जो मैं एक बार
फिर मैंने कभी झुक कर नहीं देखा,
काँटा चुभा या पत्थर पैरों में
मैंने कभी रुक कर नहीं देखा!!
©sajank
#dishu
1486 posts-
sajank 14h
-
sajank 1d
उसकी चीखे सुन, एक दिन
खुदा भी डर जाएगा,
वो कहता ना हर दिन मैं मर जाऊँगा
देखना एक दिन वो सच में मर जाएगा!!
©sajank -
sajank 2d
ये लोगों की मर्ज़ी है रहने या चले जाने की
उनके फैसलों में कभी आना-कानी नहीं करनी चाहिए,
मैं चाहता तो मन मर्जी करके कई रिश्ते बचा लेता
लेकिन रिश्तों में कभी मन-मानी नहीं करनी चाहिए!!
©sajank -
sajank 3d
जिसके लिए तुम सब लड़ रहे हो
वो मैं बहुत पहले खो चुका हूँ,
और ये ऐसे ही मेरी आँखें नहीं सूखी
एक समय पहले मैं बहुत रो चुका हूँ!!
©sajank -
sajank 4d
जिस दिन मेरे दिल से कल का डर निकल जाएगा
उस दिन मेरा कल बदल जाएगा,
जो मैं उम्मीद लगाए बैठा हूँ किसी फरिश्ते की आने की
वो ना आया तो मेरा सब बदल जाएगा,
मैं चल रहा हूँ जिस सफर पर आगे, मंज़िल ना मिली तो
मेरा रास्ता ना जाने कब बदल जाएगा,
और जो मैं छोड़ दूँ सबकुछ और आगे बढ़ जाऊँ
तो मेरा खुदा मुझसे अब बदल जाएगा!!
©sajank -
sajank 5d
चलों आज़ाद कर देते हैं सारे ज़ख्म अपने
आज मिटा देते हैं दिल के दर्द अपने,
छोड़ देते हैं कल को कल की खातिर ही
चलों पूरा करते हैं आज सारे सपने!!
©sajank -
sajank 1w
हारते देख सारे रिश्तों को
मैं रिश्ते बनाने से डर गया था,
जब देखा इंसान को रिश्तों में इतना खेल खेलते
मेरे अंदर का इंसान मर गया था!!
©sajank -
sajank 1w
पैसे क्या कमाए उसने
उसके मन में जो आया वो कह गया,
मैं सुबह उठा, जिसका मन किया सुना दिया
मैं गरीब था सब सह गया,
घर में हँसते देख बच्चों को
मैं फटे कपड़ों में खुश रह गया,
शहर में ख्वाइश की लोगों ने बारिश की
बारिश हुई तो मेरा गाँव पानी में बह गया!!
©sajank -
sajank 1w
तू मिले मुझे कहीं किसी सफर पर
चाहे कोई बात ना हो,
मैं देखता रहूँ बस तुझे हर वक़्त
और कोई साथ ना हो,
ठहर जाए ये वक़्त या चलता रहे
बस ना मंज़िल आए और रात ना हो,
मैं बस जी लूँ कुछ पल तेरे साथ में
चाहे उसके बाद कभी मुलाकात ना हो!!
©sajank -
sajank 1w
लड़कियाँ बहुत हैं दुनिया में
लेकिन मैं आज तक किसी के पीछे नहीं घूमा,
मैं और कितना सच्चा प्यार कर सकता हूँ तुझसे
कि तेरी तस्वीर हमेशा पास रखी
पर उसे आज तक नहीं चूमा!!
©sajank -
sajank 1w
जब मैं तुझे ही ना समझा सका
कि में तुझे कितना चाहता हूँ
तो फिर औरों को क्या ही समझाना,
जब जानता हूँ तू मिलेगी ही नहीं
तो फिर मंज़िल पर मिल जाने की
आस ही क्यों लगाना!!
©sajank -
sajank 1w
मैं रोता नहीं हूँ बिल्कुल
कोई तो हो जो गले लगाकर रुला दे,
परेशान रहता हूँ बहुत हर रोज़ ही
कोई तो हो जो गोद में सर रख कर सुला दे,
गुस्सा नहीं करता पर गुस्सा आए फिर
कोई तो हो जो हाथ पकड़ कर शांत करा दे,
कभी हँसता कभी उदास, ना जाने कैसे रहता हूँ
कोई तो हो जो मुझे सब समझा दे!!
©sajank -
sajank 2w
शहर बदला, Phone बदला, वक़्त बदला
पर तेरी तस्वीर को देखना नहीं छोड़ा,
मिली कई सुरीली आवाज़ तुझसे ज्यादा भी
पर तेरी आवाज़ को सुनना नहीं छोड़ा,
कोशिश की लोगों ने दिल में घर बनाने की
पर मैंने दिल में जाने का रास्ता नहीं छोड़ा,
रहते रहे लाखों लोग मेरे पास मगर
पर मैंने तुझे कभी महसूस करना छोड़ा!!
©sajank -
sajank 2w
मुझे ज़िंदा क्यों रखा भगवान
मुझे जन्म लेने से पहले ही मार देना था
जी रहा हूँ बिन किसी वजह ही,
लगता हैं सब चल रहा हैं बेवजह ही!!
ना मंज़िल हैं ना कोई राह हैं,
साँस हैं ज़रूर पर ना जीने की कोई चाह हैं!!
रिश्ते बस खेल हैं सब जानते हैं
मतलब की दुनिया हैं सब पहचानते हैं,
जिस दिन रिश्ते टूटते हैं, सब मान जाते हैं
ज़िंदगी क्या हैं, ये सब जान जाते हैं!!
दगा वफा सब एक फरेब हैं,
बस चल रहा सब्कुछ एक खेल हैं!!
आज़ादी सुकून सब यहाँ चाहते हैं,
पर कुछ ही यहाँ सब ढूंढ पाते हैं!!
पैसा, सोहरत ये सब पानी हैं,
एक दिन तो सबकुछ मिट्टी में मिल जानी हैं!!
ज़ख्म, दर्द सबको को हैं यहाँ,
पर हर कोई दर्द में मरता हैं कहाँ!!
प्यार, मोहब्बत, वफा और दगा
मैंने देखा हैं सबकुछ, एक ही जगह,
कुछ सीमाएं पार हो जाती हैं ज़िंदगी की
वरना कोई मरता नहीं यूँ बेवजह!!
©sajank -
sajank 2w
16.02.2021. 7:28pm
मैं बुरा हूँ
तो बुरा ही सही हूँ,
और गलत लगता हूँ मैं
तो छुरा ही सही हूँ!!
©sajank
Only about posts, Jo bhi likhta hu negative, sad ya kbhi positive bs likhta hu toh bs likhta hu nothing else. Don't feel negative.
#Sj #heart #broken #alone #shayari #Hindi #hindiwriters #love #shej #dishuमैं अच्छा भी लिख सकता हूँ
पर अच्छा लिखना नहीं चाहता,
मै सारी सच्चाई भी बता सकता हूँ
पर मैं सच्चा दिखना नहीं चाहता!!
©sajank -
sajank 2w
काश ये वक़्त यही ठहर जाए
और ये सांसें यहीं रुक जाए,
मैं खुशी-खुशी विदा हो जाऊं इस जहान से
मेरे दुश्मनों की शर्म से नज़रे झुक जाए,
शहर में दुआ मांगे सब 'ये ख़बर झूठी हो खुदा'
सबकी हाथों की घड़ियां रुक जाए,
मौसम सुहाना भी हो और रोना भी चाहे
दर्द में हो और सबके आँसू रुक जाए!!
©sajank -
sajank 2w
जब जरूरत थी बड़ों की सुनने की
तब सब अपने मन-मर्जी निकले,
जब सीखना था मुसाफिरों से ज़िंदगी होती क्या हैं
तब सब अपने ज़िंदगी के दर्जी निकले,
जब मेरा अच्छा दौर चल रहा था तब
सब लेकर अपनी-अपनी अर्जी निकले,
जब गिर पड़ा था बुरे वक़्त में अपने
तो सारे के सारे अपने फर्जी निकले!!
©sajank -
sajank 2w
अच्छा खासा इंसान था
तूने पागल बना दिया,
वैसे कम जानलेवा थी क्या
ऊपर से तूने काजल लगा लिया!!
©sajank -
sajank 2w
मैं रिश्ते बनाता चला गया
और रिश्ते छूटते चले गए,
मैं रोज़ उठता एक नई उम्मीद लेकर
और हर रात मेरे सपने टूटते चले गए!!
©sajank -
sajank 3w
09.02.2021. 7:28pm
उम्र बचाता रहा मैं
सुकून से काटने के लिए,
उम्र आयी तो खुदा ने बुला लिया
मुझे मेरी सजा बाटने लिए!!
©sajank
Life jiyo aur enjoy kro agar waqt bachaakar sochoge ki is age mei enjoy krenge, ye sb krenge toh kya pta wo waqt hi na mile, ye nhi ki mehnat hi na kre, kro sb kro pr sath mei life bhi jiyo aur enjoy kro.
#Sj #heart #broken #alone #shayari #Hindi #hindiwriters #love #shej #dishuजो घर बनाया था रहने के लिए
उस घर में मैं ना रह सका,
पूरी ज़िंदगी भटकता रहा जिन खुशियों के लिए
खुशियाँ मिली तो खुश ना रह सका,
नाम बनाकर जो कहना चाहता था दुनिया को
नाम तो बना पर मैं कुछ ना कह सका,
पैसा कमाता रहा मैं, उड़ाने के लिए
जब उड़ाना चाहा तो ना उड़ा सका,
वक़्त बचाया था जो जीने के लिए
वो वक़्त आया तो मैं ना जी सका!!
©sajank