मदत का हाथ
कोई साथ दे या न दे पर हम साथ निभाये।
कोशिश हो किसी की मदद का हाथ बढाये।।
ज़िंदगी का सफर मुशकिलों से है भरा,
साथ निभाने किसी का दो कदम बढ़ाये।
लाचारियों से जूझते है जाने कितने लोग,
हो सके तो थोड़ी राहत उन्हें भी पहुँचाये।
शुक्र है ईश्वर का जो हम इस हाल मे है,
कितनो को तो नसीब नही ये भी सुविधायें।
चाहते कहाँ किसी की कम होती है भला,
जो मिला है हमें उसी मे खुशियाँ मनाये।
ऊतार-चढ़ाव ही है जीवन का एक नियम,
पास है खुशी तो थोडा औरों मे बाँट आये।
हालात सदा एक से कहाँ रहते है,
आ आ के बाधाएं लेती हमारी परिक्षाये।
बहूँ,बेटी, माँ ,सास या नही है रिश्ता कोई,
इंसानियत की खातिर मदद का हाथ बढ़ाये।।
18/01/2021
अर्चना तिवारी तनुजा
#hindikavysangam
1719 posts-
-
saurabh_tiwari_vindhyanchal 14w
तन्हा तन्हा छोड़ा सबने......
एक ग़ज़ल आप सभी के समकक्ष कृपया अपना प्यार और सुझाव दे
Fb:- Saurabh Tiwari "vindhyanchal'
Insta:- tiwari_saurabh8982
#hindikavita,#urdupoetry,#hindikavysangamग़ज़ल
तन्हा तन्हा छोड़ा सबने
राह में मुंह मोड़ा सबने
एक हसीं, राहों के सपने
देकर हमको तोड़ा सबने
प्रेम जगत अब लगे छलावा
कह कर अपना छोड़ा सबने
एक जुर्म का झूठा किस्सा
गढ़ कर हममें, तोड़ा सबने
✍ सौरभ तिवारी "विंध्यांचल
©saurabh_tiwari_vindhyanchal -
_harsingar_ 15w
जा-ब-जा = everywhere, जगह जगह
ये हमारे दिल की बेचैनी है जो जा-ब-जा नजर आती है
या दुनिया ही ये पल-पल में बदली जाती है
के जब भी कोई हसीन मंजर नजर आया है
पास जाते ही बंजर उसे का पाया है
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 21w
श्रृंगार
#umeed57
नई नवेली उषा देखो कर अाई श्रृंगार
पिया दिनकर संग सप्त अश्व के रथ में हो सवार,
मां धरा ने नाना वर्णों के सुवासित कुसुम दिए उपहार
संगीत दिया खग-कलरव ने सुगंधित हुई बयार।
लिए कलश पनघट पर गोरी करती मंगालाचार
चला पथिक अपने गंतव्य को, लिए स्वप्न हज़ार,
वन कानन में मुग्ध मयूर ने लिए पंख पसार
जन जन के अंतर्मन में तब हुआ आशा संचार।
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 23w
पहलू-ए-पुर-जोश=उत्साही/जोशीला इंसान का सनिंध्य या साथ(company of one, full of ardour)
उफक (उफ्क)= क्षितिज (horizon)
जा बजा= हर जगह
मेयार= शख्सियत (personality)
खार= कांटा (thorn)
#mirakee #mirakipod #writersnetwork #hindiwriters #hindilekhan #hindiurduwriters #hindikavysangam #hindii #hindiurduwriters
#hindiparivar #hindi #hindii
#mirakeeworld #shayariइक मैं दीवार सी खामोश
इक वो पहलु-ए-पुर जोश
वो आसमां का नूर था
मैं खुद का ही ग़ुरूर थी
वो उफ़क का आसमां
मै चमन की भूल थी
इक तरफ ग़ुरूर की दीवार थी
और जा बजा चर्चा ए मेयार थी
कुछ हम ना झुके
कुछ तुम ना रुके
इस तरफ ज़िन्दगी ये ख़ार थी
उस तरफ ख्वाबों की मज़ार थी
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 24w
इस कदर अंधेरों की आदत हुई
के निकल पड़े सुबह मशाल ले कर
नाउम्मीदी हमारी, दीवानगी समझकर
उमड़ पड़े लोग हाथों में पत्थर लेकर
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 25w
सजा हुआ था इश्क दौलत के बाज़ार में
अश्कों को सजा लिया ख्वाहिशों की मज़ार में
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 27w
न जाने किस ज़मीं पे बरसा होगा
उमड़ा था जो बादल मेरे आसमां पर
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 27w
मेयार=शख्सियत
फ़सील=चारदीवारी
#mirakee #mirakipod #writersnetwork #hatcheggpublication #hindiwriters #hindilekhan #hindiurduwriters #hindikavysangam #hindii #hindiurduwriters
#hindiparivar #bebak_poetry #hindi #hindii
#mirakeeworld
©_harsingar_नाकाम
चारों तरफ उसके हसीं मेयारों की फसीलें थीं
इक नामुकम्मल इश्क की यही तमाम दलीलें थीं
डॉ सीमा अधिकारी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 27w
कुर्बानी
#Abhivyakti53
@goldenwrites_jakir
वो भी तो इक ऊर्जावान जवानी थी
देश कि खातिर दी जिसने कुर्बानी थी
उस खून में रवानियां तब भी थीं
मन मोहने को नादानियां तब भी थीं
लेकिन न डिगीं जो दीवानियां तब "ही" थी
तब में और अब में है फर्क बड़ा
आज युवा को स्वतंत्रता का
अनमोल खजाना मिला गड़ा
जिसकी खातिर "तब" हर जन को
संघर्ष बहुत था करना पड़ा
कद्र उसी की मानव देखो करता है
जिसको अथक प्रयास पश्चात् ही वह पाता है
वो क्या कद्र करेंगे जिनको मोती हाथ में मिलता है
स्वतंत्रता का यह मोती भी बहुत सहेजना पड़ता है
हर तरफ लुटेरे बैठे हैं प्रहरी को जागना पड़ता है
इस मोती को बड़े जतन से, वीरों ने हमको सौंपा है
देखो इसको यूं ना गंवाना यह माता की भाग्य स्वरूपा है
रक्त सिंचित इस मातृ भूमि पर वीरों ने बीज ये रोपा है
बीज बो गए, फल हम खाएं यह अंदाज़ अनोखा है
कुर्बान हुए खुद ,आज़ाद हुए हम, दीवाना ऐसा देखा है?
डॉ सीमा अधिकारी
#mirakee #mirakipod #writersnetwork #hatchedeggpublication #hindiwriters #hindilekhan #hindiurduwriters #hindikavysangam #patriotism #sacrifice #writerstoli #hindiparivar #hindii #bebak_poetryकुर्बानी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 27w
#आज़ादी
यूं नहीं इस प्यारी सी, आज़ादी को हमने पाया है
वीर सपूतों ने कण-कण में, अपना खून बहाया है
ऋणी रहेंगे उस माता के, जिसने लाल गंवाया है
संघर्ष हजारों किए सभी ने तब तिरंगा लहराया है।
चिंगारी जो भड़की थी सन् अट्ठारह सौ सत्तावन में,
भड़क उठी वो बन के ज्वाला हर इक बच्चे के मन में।
जाग उठा था वीर युवा तब, अलख जगाई जन जन में
तब जा कर आज़ादी की, बयार बही थी घर आंगन में।
संगीनों पर सोया था जो, हर इक मां का लाल था
आज़ाद,भगत सिंह,राजगुरु,अब्दुल और इकबाल था।
निजी विश्वास था जाति धर्म का, कोई नहीं बवाल था
कौन है हिन्दू कौन है मुस्लिम ऐसा नहीं सवाल था ।
सियासत के दो स्तंभ बने अब,विकास की ये राह कहां!
भांति-भांति के फूल बिना, बगिया की कोई शान कहां
तरह तरह के वाद्य बिना, होता मधुर संगीत कहां
मंदिर की घंटी और अजान बिन हवाएं होती शुद्ध कहां!
बच्ची सी थी जब आज़ादी देखभाल तब हुई थी,
लाड़ लड़ाया था फिर सबने नौजवान जब हुई थी।
लगता है अब भूले सब उसको बूढ़ी जबसे हुई थी,
कद्र ना करता कोई भी अब जैसे यूं ही मिली थी।
कहां गया वो जोश अब कहीं दिखता नहीं
डूबा नौजवान रंगीनियों में अब वो जज़्बा कहीं नहीं
देख लें वीर सपूत जो हाल देश का अगर कहीं
बलिदान दिए जिसकी खातिर ये वो मंज़िल तो नहीं।
धन्यवाद
डॉ सीमा अधिकारी
#mirakee #mirakeepod #writersnetwork #hatchegg_publication #hindiwriters #hindilekhan #hindiurduwriters #hindikavysangam #patriotism #sacrifice #hindi #betrayal #azadispecialआज़ादी
देश प्रेम की भावनाएं बहुत उमड़ीं पर रुप बहुत सुन्दर नहीं दे पाईं, अगली बार कोई बढ़िया रचना भेजने का प्रयास करूंगी इसे पढ़ ज़रूर लीजिएगा ।
©_harsingar_ -
_harsingar_ 28w
विश्व जनजाति दिवस :
आज विश्व जनजाति दिवस के उपलक्ष्य में कुछ
ये हैं भारत के आदिवासी
घेरे ना इनको कभी उदासी,
खेलें प्रकृति की गोद सदा ये
अखंड भारत की संप्रदा ये
यही तो भारत की जान हैं
अनेकता में एकता की पहचान हैं
संवाहक है ये संस्कृति के
प्रहरी है ये अटल प्रकृति के
नियम सदा प्रकृति का ये मानें
उसकी संप्रभुता पहचानें
उस तालमेल से जीना जानें
उसको अपना सब कुछ मानें
प्रकृति पूजा के दृढ़ संकल्पित
होते हैं ये वैद्य नैसर्गिक
लगते हैं ये लोग पौराणिक
ये भी होते अंग सामाजिक।
डॉ सीमा अधिकारी
#Worldtibalsday #tribesofindia #indigenouspeople #natureworship #mirakee
#writersnetwork #hindikavita #hindikavysangam #hindii
#hindiTribals
©_harsingar_ -
_harsingar_ 28w
हवाएं
किसी से प्रेरित हो सकती है
हवाएं भूल गईं रस्ता मेरे दर का
कभी रुख उनका इधर भी कर देना
मयस्सर चैन न इक पल का
ऐ खुदा बारिश को पता मेरा भी दे देना।
डॉ सीमा अधिकारी
#writersnetwork #hindiwritups #mirakee
#shayari #nazm #rainofpeace #breeze #hindii #hindi
#hindikavysangam #hindiurduwriters #hindipoetsहवाएं
©_harsingar_ -
_harsingar_ 28w
यूं ही
क्यूं गम दूर करने की बात करते हो
बचा है इक यही मसला
उसे भी छीन लेते हो
कहो फिर क्या सजाएंगे
ज़मीनें इश्क़ की महफ़िल में
वो रौनक कहां से लाएंगे
डॉ सीमा अधिकारी
#issuesoflIfe #beloved #nazm #bazm #hindikavita #razzledazzle #mirakee #writersnetwork #hindiwriteup
#hindiurduwriters #shayari #hindii #hindi #hindikavysangamयूं ही
©_harsingar_ -
_harsingar_ 29w
खारा पानी
सागर का खारा पानी ये
क्यूं आंखों में आता है,
इस पानी और उस पानी में
क्या कोई गहरा नाता है?
सारी नदियों को पाकर भी
सागर क्यूं प्यासा रह जाता है,
क्या खालिश है सागर के भीतर
जो वो खारा ही रह जाता है।
क्यूं अपनी हद को भूल कभी वो
चांद को लहरें भेज भेज
यूं अपने पास बुलाता है
क्या भूल गया वो धरती का है
क्यूं आसमां पकड़ने जाता है।
ख्वाहिशों का सागर खुशियों की नदियां
पाकर भी, रीता ही रह जाता है
तब खारा पानी ये इंसा की
आंखों में भर-भर अाता है।
डॉ सीमा अधिकारी
#seawaves #writerstoli #hindikavita #mirakee #saltywater #writersnetwork #hindilekhan #hindipoets #hindiparivar #hindikavysangamखारा पानी
©_harsingar_ -
_harsingar_ 29w
बेनाम
हाशिए पर पहुंच चुकी है ज़िन्दगी,
के अब थोड़ा जीने को जी चाहता है
खाली हो चुका जो जाम उसे
फिर से भरने को जी चाहता है,
तेरी बज़्म में ये उम्र तमाम
गुज़ार देने को जी चाहता है।
डॉ सीमा अधिकारी
#mirakee #hindikavita #writerstoli #writersnetwork #hindiwritups #endoflife #hindilekhan #shayari #hindiurduwriters #hindikavysangamबेनाम
©_harsingar_ -
beardedboogey 36w
#marzi #akeyley #aatheyjaatey #pehley #ekaurbaar #ekbaarfir #aurekbaar #tanha #hindiwriters #hindi #hindishayari #hindiwriter #hindiquotes #hindiwriterslink #hindiwriting #hindiurduwriters #hindiwrites #hindiwritings #hindikavysangam #hindipost #hindiurdu #hindi_panktiya #hindilines #hindikavi #hindiurdupoetry #hindiworld #hindithoughts #hindiwritersnetwork #hindishayaris #hindiwords #hindipanktiyaan #hindiwriteups #hindimirakee #pod #mirakee #thewriterstribe #beardedboogey #b_e_ @writersnetwork @mirakee @mirakewworld @writerstolli @twt_official
Khudh apni marzi se aathey ho,
Vaapis waisey hi chaley jaatey ho.
Akeyley toh hum pehley bhi thein,
Ek baar fir tanha kar jaathey ho.
©beardedboogey -
beardedboogey 36w
#bhandhey #bandhey #bandha #bhagwaan #bhagvaan #ektarfapyaar #ektarfapyar #iktarfapyaar #khilaaf #zamaana #zamana #hindiwriters #hindi #hindishayari #hindiwriter #hindiquotes #hindiwriterslink #hindiwriting #hindiurduwriters #hindiwrites #hindiwritings #hindikavysangam #hindipost #hindiurdu #hindi_panktiya #hindilines #hindikavi #hindiurdupoetry #hindiworld #hindithoughts #hindiwritersnetwork #hindishayaris #hindiwords #hindipanktiyaan #hindiwriteups #hindimirakee #pod #mirakee #thewriterstribe #beardedboogey #b_e_ @writersnetwork @mirakee @mirakewworld @writerstolli @twt_official
Arey,bandhey aur uskey bhagwaan
ke beech bhi toh yehi hain,
Fir kyu ek tarfa pyaar
ke khilaaf hain ye zamaana?
©beardedboogey -
beardedboogey 37w
#jazbaath #jazbaathi #kyu #filmy #hindiwriters #hindi #hindishayari #hindiwriter #hindiquotes #hindiwriterslink #hindiwriting #hindiurduwriters #hindiwrites #hindiwritings #hindikavysangam #hindipost #hindiurdu #hindi_panktiya #hindilines #hindikavi #hindiurdupoetry #hindiworld #hindithoughts #hindiwritersnetwork #hindishayaris #hindiwords #hindipanktiyaan #hindiwriteups #hindimirakee #pod #mirakee #thewriterstribe #beardedboogey #b_e_ @writersnetwork @mirakee @mirakewworld @writerstolli @twt_official
Log poochthe hain ke
hum uthney filmy aur jazbaathi kyu hain.
Arey,unhein kya maalum
Pehley toh hum par beethi thi,
Baadh mein ja kar filmon mein nikli thi...
©beardedboogey -
_harsingar_ 41w
टूटे हुए सपनों की चुभन आँखों में लिये,
रात भर जागती रही
खुद को अतीत के आईने में
देखने से भागती रही।
माज़ी की वो बेफिक्र अल्हड़ सी लड़की,
ना जाने कहां गुम हो गई
बचपन की वो गलियां भी तो
गुम- सुम सी हो गईं।
जैसे पुरानी लिखावट की धुंधली
पड़ी रौशनाई,
बेतकल्लुफ़ सी उन गलियों से
कोई सदा भी तो न आई।
कोशिश करती रहीं कुछ धुंधली सी परछाइयां
मुझमें मुझको खोजने की,
जैसे पुराने पड़े दस्तावेजों को
बमुश्किल सहेजने की।
मुद्दतों बाद आज उस लड़की से हुई रुबरु
मुझे देख कर आंखे चुरा रही थी,
जैसे मुझसे कुछ छुपा रही थी।
मैंने उसकी मासूम आंखों को पढ़ना चाहा,
मन की किताब में चंद लफ़्जों को
उकेरना चाहा।
उसका अजीबोगरीब अंदाज मुझे कुछ
यूं समझ में आया,
मैंने उसे ख़्वाहिशों और तोहमतों से
दबा पाया।
डा. सीमा अधिकारी
#rendezvous #writersent #hindikavita #hindilekhan #hindiparivar #hindikavysangam #hatcheggpublication #hindiurduwriters #writersnetwork #_harsingar_पुराने दस्तावेज
©_harsingar_