पनो मे इतिहास के हम भी लिखे जायेंगे,
वो जिन्दा रह कर मरंगे हम मर कर अमर हो जायेंगे,
निकलो जब घर से तो मा का चेहरा देख लेना,
सारी बद दुआओ के असर खत्म हो जायेंगे,
लगाए था जो कुछ पेड तेरे आंगन मे,
जिस दिन तुम निकलो गे दिल से सब मर जायेंगे,
जो करते है वादा वफ़ादारी का तुमसे 'mishr'
पीड़ पलटते ही तम्हारी ये वादा भुल जायेंगे,
©mishr01
#instagramers
722 posts-
mishr01 1d
-
mishr01 3d
सपने देखे सारे औकात से बाहर वाले है,
हम भी कहा किस्मत की सुनने वाले है,
जंग लड़ेंगे तकदीर से अखरी सांस तक,
हम कहा मौत से डरने वाले है,
इस दिल पर कोई पथर रख दो,
कब तक हम गम-ए-दिल उठाने वाले है,
हमे इन्तज़ार करवाने वाले हो गयी हद अब,
हम तेरी ज़िन्दगी से विदा होने वाले है,
येह फ्लिमे, insta, reel सब गलत दिखते है,
येह मोहोब्बत का सच कहा बताने वाले है,
झुटे खेल रहे है ज़स्बतो से,
तन्हा रो है दिल लगाने वाले है,
©mishr01 -
deeptiii 1w
ढूंढ रहे है वो
जो
चेहरा छुपाये थे
आज यूँही खो गये वो दिल से.....
©deeptiii -
deeptiii 1w
उस उम्र के अलफाज मौत है
जिस उम्र उसे अल्हड़ बनना था...
©deeptiii -
deeptiii 1w
सुनो
मैं खो जो जाऊ
समझना
कि मैं हार गयी...
©deeptiii -
deeptiii 2w
Silent screams ....
Tears at edges of eyes....
Still
Lips sealed with internal pain
See
Am mature
Am tolerant
©deeptiii -
deeptiii 2w
टूट कर बिखरना चुभता है
और सहेजने में खुलती हैं
सिलाई मेरे जख्मो की.....
©deeptiii -
deeptiii 2w
सुनो मैं कह न पायी
सिसकी आयी थी
आँखे भर आयी थी
चीख घुट गयी थी पर
शायद
सभ्यता के शोर में
वो क्या है न
मौत भी लोगों को
तमीज की ही दिखानी थी न
मैं कैद हूँ वहाँ
उस वर्णन में
जिसमें शायद मैं हूँ ही नही...
©deeptiii -
deeptiii 2w
वेदना ह्रदय की
रूदन आत्मा का
चाह कर भी
श्रृंगार
नही बन सकते
यह कुंठित अलंकार है
मन का.....
©deeptiii -
deeptiii 2w
Hide me
Abide me
If
You have
No existence
As
Identity collides
Leave me on that lane
Where every bit is pain
Let me breath glass Crystal
Let me see darkness
Let me gulp my heart pieces
If I try
With wings to fly.....
©deeptiii -
deeptiii 2w
Wall of my
Rigid
Mind
Else
I will
Collapse
In some hands
For sake of
Fake love
I need ruthless heart for survival..
©deeptiii -
deeptiii 2w
Open handed
In front of all
Still
Hiding
My scars
Let me be
Transparent
If
One can bear
My
Blood
Wounds
Pain
How .....
Can....
I am only....
And lonely....
Both.....
©deeptiii -
deeptiii 2w
खौफ बस गया है खुशी का
बस
अनगढ़ रहना है
शायद
नफरत है प्यार से...
©deeptiii -
deeptiii 2w
मैने अश्क ही पाये
रिश्तो के व्यापार में
जब से बैठे है
खुद को लिये बाजार में
कहाँ वो सौदा
कहाँ मैं बिना मोल की
मेरी औकात सिक्को की
कीमत कहाँ हजार में
आज भी कम पड़ जाती है
कोशिशें मेरी
नही बिक रही यह
खाल बाजार में ........
©deeptiii -
deeptiii 2w
टूट कर बिखरना भी है
पर
मरने की मनाही है...
आज फिर मेरी
जिंदगी में मौत आयी है....
©deeptiii -
deeptiii 2w
देखो कहाँ मिलती है कतरा कतरा
मौत और तबाही ....
कुछ रंज है
कुछ गम है
बस...
©deeptiii -
deeptiii 2w
Wait...
Till I came at end of breath....
Will share journey to eternity .
Wait..
©deeptiii -
deeptiii 2w
मैने रूकना चाहा
वो खींच रहा है...
मृत देह
बिखर रही है....
©deeptiii -
deeptiii 2w
शिकवा था
दर्द का
कराह
तो
बेजुबान
थी .....
©deeptiii -
deeptiii 2w
कहाँ बहके वो
जो रहता ही
नशे में हो.....
©deeptiii