थोड़ी ऐब , थोड़ी तर्ज़ , थोड़ी अना, और थोड़ी जोहर है मुझमें
तुम बताओ तुम क्या ढूंढ रहे हो मुझमें ?
©dill_ke_alfaz
#jaunfalsafa
578 posts-
-
शेर
इसी गली से अभी गुज़रे होके तन्हा हम
इसी गली में कभी होता था हमारा कोई
©gumnam_shayar -
dill_ke_alfaz 26w
सुना है
कुछ लोग हदों को पार करने का साहस रखते है
अगर ऐसा है ,
तब तो उन्हें इश्क ज़रूर करना चाहिए।
©shishu_tiwari_22 -
dill_ke_alfaz 35w
जीवन तब समाप्त होता है जब जीवन के पंख शांति से विश्राम के लिए स्वर्ग सिधारते है ।
©shishu_tiwari_22 -
dill_ke_alfaz 41w
मेरा देश बदल रहा है ।
@mirakeeworld @mirakee @writersnetwork @readwriteunite @panchdoot #panchdoot #jaunfalsafa #writersofmirakeeमजबूर मजदूर
शहर के सारे रास्ते मायूस मिले मझे
गांव लौटा तो सारे रास्ते हंसते मिले मुझे ,
में गरीब था मेरा आखिर बनता भी क्या
ज़िन्दगी बड़ी मंहगी थी मौत सस्ते मिले मुझे ।
©shishu_tiwari_22 -
dill_ke_alfaz 43w
क्या ? तुम्हे मुझसे मोहब्बत हो गई है ।
जाओ पहले पूरी तरह टूटकर आओ ,
फिर मुझसे दिल लगाने की बात करना ।
©shishu_tiwari_22 -
dill_ke_alfaz 44w
दोस्ती अपने आप में ही एक "जाति" है
इसलिए
दोस्ती में "जाती" नहीं "हृदय" देखिए ।
©shishu_tiwari_22 -
dill_ke_alfaz 44w
कलम
तुम समझो तो यह वह विशाल कलम है जिसमें
मेरे पूरे दिमाग की ताकत है ,
और जो ना समझो तो बस ये एक साधारण सी कलम है
जो बस स्याही संभाले हुए है ।
©shishu_tiwari_22 -
kalaame_azhar 45w
पूरी गज़ल
हद से गुजरेंगे गम के जो अंबार अब
छोड़ कर चल देंगे हम घर बार अब
पहले करते थे मियाँ हम शायरी
लब पे आते कोई ना अशआर अब
कट गएँ जब मुफ़लिसी में रात दिन
हो नवाज़िश आए हैं मिरे यार अब
कर के तौबा चल दिएँ जाने कहाँ
हो रहा था जीना यूँ दुशवार अब
ख़ौफ़-ए-कुदरत का अजब ये मामला
हो रहे सब चारागर बीमार अब
तब मेरी हर बात पर हामी भरी
कर रहे क्यूँ बात से इनकार अब
ख़ुश मिज़ाजी से करो अब बात तुम
बन रहे अज़हर कैसे फ़नकार अब
@गुमनाम शायर
#jaunfalsafa #gumnam_shayar #pakiहद से गुजरेंगे गम के जो अंबार अब
छोड़ कर चल देंगे हम घर बार अब
पहले करते थे मियाँ हम शायरी
लब पे आते कोई ना अशआर अब
कट गएँ जब मुफ़लिसी में रात दिन
हो नवाज़िश आए हैं मिरे यार अब
ख़ौफ़-ए-कुदरत का अजब ये मामला
हो रहे सब चारागर बीमार अब
तब मेरी हर बात पर हामी भरी
कर रहे क्यूँ बात से इनकार अब
©gumnam_shayar -
kalaame_azhar 46w
खाली हाथों में बस्ते अच्छे
सपने महँगे य सस्ते अच्छे
सारी दुनियाँ बेगानी करके
शहर-ए-जाना के रस्ते अच्छे
तेरी खुशियाँ ज़रूरी पहले
हम तो तबियत के खस्ते अच्छे
लोगों ने मुझ से हरदम बोला
लगते हो तुम जी हंसते अच्छे
जीवन ने हमरी आँखे खोली
पीड़ा में हम निखरते अच्छे
यादों से कुछ लगाव है ऐसा
संग जो होती बहलते अच्छे
दोनों काधो पे काबिज़ रहते
साथी मेरे फरिश्ते अच्छे
©gumnam_shayar -
kalaame_azhar 49w
मुफ़्त में आशिकों को जुदाई मिलीं
जैसे मरने लगे तो दवाई मिली
उसकी यादो से कैसी शिक़ायत भला
जिसके सदके में उम्र ए ख़लाई मिली
खोए अंधेरों मे हम तो यूं उम्र भर
मौत की आहटों पर बीनाई मिली
मुद्दतो ख़्वाइशो का झमेला रहा
ज़िन्दगी आदमो की सताई मिली
ये तक़ाज़ा भी क़ैद-ए-वफ़ा का रहा
ना सज़ा ही मिली ना रिहाई मिली
बैर क़ुदरत से हमने कुछ ऐसा किआ
होश आया तो बे-दस्त-ओ-पाई मिली
शायरी चुप खड़ी लब की दहलीज़ पर
दर्द-ए-दिल बढ़ गया तो रसाई मिली
वस्ल-ए-यारा में नींदे नदारत रही
उनकी बाँहों में बस ख़ुश-नवाई मिली
©gumnam_shayar -
पिलाया था हमें अमृत किसी ने
मगर मुँह से लहू के झाग निकले
©jaun_elia -
हमेशा ज़ख़्म पहुँचे हैं मुझी को
हमेशा मैं पस-ए-लश्कर रहा हूँ
©jaun_elia -
kalaame_azhar 53w
मैं मसरूफ रखता हूँ
खुद को अक्सर फिज़ूल के कामों में
बचने के लिए तुम्हारी यादों से
जो पीछे दौड़ती हैं मेरे पीछे नंगे पाँव की पकड़ ले मुझे और ले जाएँ उस पुल पर जो जोड़ती हैं मुझे तुमसे
जहाँ तुम्हारी यादों के हुजूम घात लगाए बैठे रहते हैं ठीक उसी शिकारी की तरह जो शिकार के हर चाल को समझा बैठा है
तुम्हारी यादे वो शिकारी हैं जो कभी खाली हाथ नहीं लौटी
©gumnam_shayar -
dill_ke_alfaz 53w
क्या करें क्या ना करें बड़े
कशमकश में है ज़िन्दगी ,
किससे मोहब्ब्त करें , किससे रूठ जाएं
इत्तेलाह तो कर ए ज़िन्दगी ।
©shishu_tiwari_22 -
kalaame_azhar 56w
हरी डंडी में लगा लाल महताब दूँगा उसे
सोचा है मिलकर कई गुलाब दूँगा उसे
उसकी आँखों से जो झांकते हैं सवाल कई
वक्त ब वक्त मुकम्मल जवाब दूँगा उसे
©gumnam_shayar -
dill_ke_alfaz 56w
ऐसी नज़्म जिसका कोई अर्थ नहीं , बस जो मन्न में आया लिखते गए ।
@mirakeeworld @mirakee @writersnetwork @readwriteunite @panchdoot #panchdoot #jaunfalsafaनज़्म
मेरे कंधे पर रोना
मुझे पता है कि आप वास्तव में कैसा महसूस कर रहे हैं ।
मेरा सारा जीवन - यहाँ रहा है,
जहाँ सर्दी कभी गर्मी हमेशा के लिए खिल जाती है,
और सूरज और चाँद,
इसलिए दिन रात की तरह चुप है।
यहाँ जहाँ आँसू बिना अंत में गिरते हैं,
और इंद्रधनुष केवल कल्पना ही हैं।
आपका दिल सुन्न - आप खाली हैं,
कुछ भी सही नहीं है, इसलिए सब दर्द है।
मैं यहां रहता हूं, मैं कभी दूसरी तरफ नहीं रहा।
लेकिन मैं जीवित हूं: सांस लेना, मुस्कुराना, प्यार करना, बढ़ना।
आओ, मैं तुम्हें लड़ने के थोड़े रास्ते दिखाता हूं;
मुस्कुराने के छोटे-छोटे तरीके, हंसने के छोटे-छोटे तरीके, कृतज्ञता खोजने के छोटे-छोटे तरीके, प्यार करने के छोटे-छोटे तरीके, जीने के छोटे-छोटे तरीके, मरने के छोटे-छोटे तरीके।
मजबूत दिखने के छोटे तरीके, जीतने के छोटे तरीके सीखें।
यहां तक कि जब आपके पास लड़ने के लिए बल आपके पास नहीं है।
पहले आओ ; मेरी पीठ पर अपना बोझ रखो,
अपनी भारी आँखें बंद करो मेरे दोस्त, थोड़ी देर सपना देखो।
जब आप जागोगे तो
तुम उतना रोओगे नहीं।
और आप एक नई किताब शुरू करोग्गे जैसे मेरे पास है ।
©shishu_tiwari_22 -
kalaame_azhar 56w
किसने रोका है आशिकी सर-ए-राह करो
मज़े पलभर के हैं और उम्रभर आह करो
सुना रहा हूँ एक शेर जो वज़न से है ख़ारिज़
खुद पर बीती अगर तो शायरी पर वाह करो
©gumnam_shayar -
kalaame_azhar 58w
ये रस्म-ए-दुनियां है तो निभानी पड़ती है
ऐसे जीने में यहाँ अक्सर आसानी पड़ती है
मैं भी तो उसकी ज़िन्दगी का एक हिस्सा हूँ
क्यूँ रोज़ यही बात मुझको बतानी पड़ती है
एक रास्ता जिसपर चले तो मौत वाजिब है
बस उसी रास्ते पर मेरी ज़िन्दगानी पड़ती है
काँटों से जो अलग किया तो फूल मुरझा बैठे
जख़्म हरा रखना हो तो चोट खानी पड़ती है
सीखा हमने आज के हुक़्मरानो से ये क़ायदा
जो बुझानी हो तो पहले आग लगानी पड़ती है
वक़्त की शदीद कमी में रिश्तों का दम निकलेगा
किसी न किसी तरीक़े से क़ीमत चुकानी पड़ती है
©gumnam_shayar -
dill_ke_alfaz 58w
मैं सिर्फ एक दर्द हूँ
लेकिन वह मेरी राहत है,
मैं सिर्फ एक आहत हूं
लेकिन वह मेरी भावना है,
मैं बस एक सांस हूं
लेकिन वह मेरा दिल है,
मैं सिर्फ एक आत्मा हूं
लेकिन वह मेरा प्यार है,
मैं चाँद का आधा हिस्सा हूँ
और वह मेरी काली रात है,
मैं सतह की सूखी हवा हूँ
और वह मेरी ठंडी बारिश है,
मैं बेचैन जीवन हूँ
और वह मेरी शांति है,
मैं पूरी दुनिया हूं
और वह मेरी सार्वभौमिक खुशी है
©shishu_tiwari_22