तेरी यादोंके फूल दिल की गलियाँ महकाते मिलेंगे
कुछ मेरे साथ तो कुछ वहीं राहें सजाते मिलेंगे
उन गलियों ने तेरे इंतज़ार में कुछ ऐसे वक्त बिताया है
किसी को शायर और शायर को अनजान बनते पाया है
अनजान
©anjaan_an_expression
#likho_India
2181 posts-
-
यार चल फिर वहीं चलें
उसी समय मे लौट चलें
कुछ बिखरे से रंगों में
उन महके से फूलों में
प्यारी तितली के संग उड़ें
फिर बचपन मे दौड़ पड़ें
मस्ती की धुन पे झूमेंगे
चल फिर से दुनिया भूलेंगे
उन्ही किताबों को फिर पढ़ें
तेरे लिए किसीसे लड़ पड़ें
यार यार से रूठे ना
फिरसे ये दिल टूटे ना
फिर चाहे तो रब रूठे
साथ न तेरा अब छूटे
न होता यूँ बेइंतेहा प्यार
न हमेशा का यूँ इंतज़ार
इसबार मैं बस दोस्त बनूँ
बस दोस्ती के पल गिनूँ
यार चल फिर वहीं चलें
उसी समय मे लौट चलें
अनजान
©anjaan_an_expression -
kaviator 27w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcult #writerstolliऐ ज़िंदगी
ऐ ज़िन्दगी !
कितने रूप हैं तेरे ?
अब और कितने रंग दिखाएगी ?
अब भी कुछ बचा है क्या ?
चाहती क्या है तू ?
क्या किसी की खुशियां देखी न जाती तुझसे ?
क्योँ कर झोंक देती है
उन खुशियों को आग में ?
क्यों तड़पाती है इतना ?
थोड़ा सा समय निकाल
मुस्कुराना गुनाह है क्या ?
हर काम को पूजा मानना
गुनाह है क्या ?
तो फिर क्यों नहीं समझती तू ?
ऐ ज़िन्दगी !
जवाब देते जाना ज़रा ।।।
©kaviator -
jigyasabinni 27w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcult #writerstolliनज़्म मेरी सज़दा हैं तेरी,
अल्फाज भी तेरी रूह है।
सबब भी तसव्वुर है तेरा ,
अश्कों की रवानगी भी है तेरी।
©jigyasabinni -
jigyasabinni 27w
#hindiwriters #hindi_poetry #hindi_shayari #hindiwriting #hindishayari #hindi #hindipoetry #hindishayaris #hindikavita #hindipoems #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine #indianairforce #pulwama #balakotलबों की ख्वाहिश थी, कि
तुझे पहचान लूं,
पर ज़माने के हर शै ने ,
पढ़ लिया मुझे छोड़ कर ।
©jigyasabinni -
jigyasabinni 27w
#hindiwriters #hindi_poetry #hindi_shayari #hindiwriting #hindishayari #hindi #hindipoetry #hindishayaris #hindikavita #hindipoems #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine #indianairforce #pulwama #balakotकसक
दिल की तबाही का आलम,
कैसे बयां करूँ
आज भी दूर जाने के नाम से ,
बिखर जाता है आइने सा
चंद लम्हात के लिए भी न सोचा,
की इस बेवफाई की कसक में,
मैं खुद को कैसे सिमट लूं,
फिर भी तेरे जाने के नाम से
हर बार यूँ ही चनक जाता है,,,,
©jigyasabinni -
jigyasabinni 27w
#hindiwriters #hindi_poetry #hindi_shayari #hindiwriting #hindishayari #hindi #hindipoetry #hindishayaris #hindikavita #hindipoems #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine #indianairforce #pulwama #balakotवो
वो अक्सर अपने प्यार में
उलझ कर रह जाता
मैं चुपचाप उसकी नमी में
गुफ्तगू करती रह जाती
अपनी दिल्लगी में
एहसास की कलम छोड़ ही देता
मैं उस अपनेपन में
खुद को संवारती रह जाती
ख़ैरियत की बानगी में
असले भी खूब दागे जाते
मैं उस दिवानगी में
जिंदगी के क़सीदे सातों जन्म गुजारने को तैयार हो जाती।
©jigyasabinni -
jigyasabinni 27w
#hindiwriters #hindi_poetry #hindi_shayari #hindiwriting #hindishayari #hindi #hindipoetry #hindishayaris #hindikavita #hindipoems #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine #indianairforce #pulwama #balakotबचपन की बारिश
कोई लौटा दो मुझे वो,
मेरा मासूम बचपन,
वो सतरंगी सपने,
वो अतरंगी ख्याल,
वो चुपके से पांव पानी में,
औऱ छपाके कितनी दूर
टप की आवाज
ये पानी की बूंदे,
न वो इरादे हैं
न खामोश शरारती आंखे,
लबों पे नाम है मां
और सुन रहा हूँ ,
पर चेहरा है पानी मे
आँखे बंद मानो
सपने पूरे होने की मंजूरी हो,
वो बारिश के नाम से
रौनक दौड़ जाती ,
छतरी तो शौक की थी
असल मजा तो
बूंदों से छेड़खानी में था,
वो सरपट दौड़,
पानी की टापों से होड़ ,
आज भी मुस्कान बिखेर ही जाता है,
सिर्फ और सिर्फ तुम..... -
kaviator 28w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcultतेरी हर शोखी मुझे
मगरूर कर देती है,
तेरी हर अदा मुझे
मज़बूर कर देती है,
ऐ हमदम तू यूँ
न तड़पाया कर मुझे,
तेरी दीवानगी मुझे
मशहूर कर देती है ।।
©kaviator -
kaviator 30w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcult #readwriteuniteक्यों नहीं समझती
तेरी मुस्कुराहट मेरी ज़िंदगी है
क्यों नहीं समझती तू ।।
तेरी आंखों की मस्तियाँ
करें रोशन जीवन मेरा
तेरे आँसू हैं गम मेरे
क्यों नहीं समझती तू ।
तेरी मुस्कुराहट मेरी ज़िंदगी है
क्यों नहीं समझती तू ।।
तेरी हर साँस से मेरी साँस है
तेरा हर ख्वाब है ख्वाब मेरा
तेरा जाना करे जीना दुश्वार मेरा
क्यों नहीं समझती तू ।
तेरी मुस्कुराहट मेरी ज़िंदगी है
क्यों नहीं समझती तू ।।
तू सामने हो तो धड़कन चले
तू आंखों से ओझल हो
तो मानो निष्प्राण हूँ
क्यों नहीं समझती तू ।
©kaviator -
kaviator 30w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcult #readwriteuniteयूँ तो
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
साहब से फ़ाइल पर साइन करने के
देने हैं पैसे बढ़ाकर
चपरासी को फ़ाइल बढ़ाने के
देने हैं पैसे मिलाकर
घूस भी इसलिए चाहिए क्योंकि
मँहगाई का ज़माना है साहब ।
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
व्यापारी व्यापार करे
कमाई के नाम पर व्याभिचार करे
सरकार से सुविधाएं सारी चाहियें
लेकिन टैक्स देने के वक़्त
दुराचार करे ।
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
खाकी वर्दी में भी अनगिनत छेद हैं
इनके भी अनगिनत भेद हैं
कुछ तो अपराध होने से पहले ही
बता देंगे अपराध कहाँ होगा
कार्रवाई पूरी न हुई तो कहेंगे
हमें खेद है ।।
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
©kaviator -
kaviator 30w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcult #readwriteuniteयूँ तो
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
साहब से फ़ाइल पर साइन करने के
देने हैं पैसे बढ़ाकर
चपरासी को फ़ाइल बढ़ाने के
देने हैं पैसे मिलाकर
घूस भी इसलिए चाहिए क्योंकि
मँहगाई का ज़माना है साहब ।
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
व्यापारी व्यापार करे
कमाई के नाम पर व्याभिचार करे
सरकार से सुविधाएं सारी चाहियें
लेकिन टैक्स देने के वक़्त
दुराचार करे ।
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
खाकी वर्दी में भी अनगिनत छेद हैं
इनके भी अनगिनत भेद हैं
कुछ तो अपराध होने से पहले ही
बता देंगे अपराध कहाँ होगा
कार्रवाई पूरी न हुई तो कहेंगे
हमें खेद है ।।
यूँ तो हर किसी को अपने
घाव गहरे नज़र आते हैं
पर थोड़ी सी कठिनाई हो तो
नैतिक मूल्य बिखर जाते हैं ।।
©kaviator -
kaviator 30w
#mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee #wordporn #writing #writer #hindiwriters #hindi_poetry #hindi #hindipoets #hindipoetrylove #mirakee #writersnetwork #writerscommunity
#thewriterstribe #pod #impureindian @panchdoot @writersnetwork @mirakee @mirakeewriters
#panchdoot_sarthak #panchdoot #hks #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine
#globalpoetcult #readwriteuniteGuarding
Every morning
When I start from home
My world becomes different
I go in war zone
I go with resolve
I go with bombs
To fight the enemy
To build their tombs
It's the flying machine
That rides me in the air
I patrol the sky
For enemies I m the terror
Coz this is my motherland
N this is my job
Of both my mother n motherland
I am their pearl and heartthrob...
@kaviator -
faiza_noor 38w
कुछ दिल की बात लफ्जों में
#writerstolli #likho_india
@panchdoot @rangkarmi_anuj @bal_ram_pandey @naushadtm @pathanzarrarएहमियत उनकी नही जिन्हें चाहने वाले हो हजार,
अहम तो वो है जिन्हें परखने वालो की लगे कतार,
समुंद्र का खारा पानी सबको दिखलाई देता है,
पर उसकी अनंत गहराइयों को कौन समझ पाता है,
चाँद की चांदनी रात भाती है सबको खुब,
पर उसके काले धब्बों का जिक्र भी होता बखुब,
सूरज की तेज़ गर्मी मौका परस्तों को नही लुभाती है,
इससे उसके तपने की तपस्या क्या घट जाती है,
अपनी कडवाहट से नीम औरों मे बना बड़ा दिलचस्प है,
पर अपनी इसी खूबी से सबके काम आता बेहद है,
चरिंदे-परिंदो की नासमझी का खुब मजाक उड़ाया जाता है,
अकसर उनकी वफादारी को ही भुला दिया जाता है,
अपने गुण अवगुण को लोगों के पैमानों से मत तौलों,
अगर परखना है खुद को तो इंसानियत की हद को टटोलों,
©faiza_noor -
कुछ भी नहीं
आँखों में उनकी देख सुबह से शाम हुई
उन नज़रोंमें सब खो बैठे बचा कुछ भी नहीं
वो मुस्कुराहट, वो आवाज़, वो जरासा गुस्सा
उन अदाओंके तूफाँ में टिका कुछ भी नहीं
वो कहते थे 'कुछ भी' जब कुछ भी न सूझे
उस 'कुछ भी' के समाँ से बेहतर कुछ भी नहीं
वो तो खुद एक ग़ज़ल हैं अपने आप मे
लिक्खा बस उन्हें है उनके सिवा कुछ भी नही
मोहोब्बत के बादल बन छाए रहे हम उनके फलक
बरसात तो बोहोत हुई पर वो भीगे कुछ भी नही
हर रात उनकी याद और नज़्मों की बारात
सब अशआर उनकी सौगात इनमे मेरा कुछ भी नही
~अनजान~
©anjaan_an_expression -
anjaan_an_expression 44w
#truelove #onesidedlove #love #hindipoetry #hindishayri #hindikavita #missingyou #writersofinstagram #friend #hindikavita #writersnetwork #mirakee #hindi #hindilekhan #panchdoot #panchdoot_social #likho_india#onesidedlove #ektarfapyaar #love #sad #heartbreak#waiting#intazar #love #poetry #thoughts
एक जान ने, सब जान कर, बेजान कर दिया
इस जान को, ना जान कर, 'अनजान' कर दिया
- अनजान
©anjaan_an_expression -
यारियां
वो शमाँ नूरानी अब भी है,
वो यार पुराने अब भी हैं,
माना कुछ के खास नहीं पर,
कुछ के खास अब भी हैं।
कोई दोस्त चिढाता अब भी है,
कोई मिलने बुलाता अब भी है,
माना हर कोई साथ नहीं पर,
कोई साथ निभाता अब भी है।
कोई खुशीभरा किस्सा अब भी है,
कोई दर्द बांटता अब भी है,
चलो माना हम अनजान सही पर,
कोई जान छिड़कता अब भी है।
कुछ मुश्किल तो अब भी है,
कुछ बेचैनी सी अब भी है,
माना जेब से बेहाल सही पर,
यारोंकी की अमीरी अब भी है।
~अनजान~
©anjaan_an_expression -
faiza_noor 45w
वक्त ने आज वक्त को थाम लिया,
इंसानियत को फिर एक मौका दिया,
मौके की इस नज़ाकत को समझो एक दफ़ा,
रोको अपने कदमों को अपने मन को टटोलो तो ज़रा,
क्या पाया क्या खोया हमने अपनी जिंदगी में,
ये समझने का मौका दिया खुद हमें जिंदगी ने,
उम्रभर हम सिर्फ नफ्सा-नफ्सि में लगे रहे,
हम अपनी इंसानियत को ही भूलते चले गये,
इन्सान ने आज खुद को कई वर्गों में है बाँट लिया,
बेहतरीन दिखने की होड़ में इंसानियत का ही कत्ल किया,
आज वक्त है मजहब, जात-पात छोड़ एकजुट होने का,
मुश्किल घड़ी के इस सफ़र में इंसानियत को बचाने का,
नादानी को छोड़ हम एक दुसरे के लिए जीते हैं आज,
इंसानियत को बचाने की भरसक कोशिश करते हैं आज,
©faiza_noor -
parulsharma 64w
मैं #आईना हूँ या #रूह हूँ तेरी
मुझमें बस तुम ही #नजर आते हो
पारुल शर्मा
@hindiwriter@mirakeeworld@writersnetwork @panchdoot @hindilekhan @hindiurdu_saahitya @merakee @hindikavyasangam @readwriterunits @thegoodquote#likho_india#panchdoot_social#panchdoot_magazine #new_india #panchdoot_sarthak#hks#shabdanchalप्रेम
मैं आईना हूँ या रूह हूँ तेरी
मुझमें बस तुम ही नजर आते हो
©parulsharma -
anjaan_an_expression 66w
कोई आएगा या नही ये पता न हो कर भी इंतज़ार करते रहना एकतरफा प्यार की सब से बड़ी विडंबना है। जिसे बस प्यार करने वाला ही समझ सकता है, बाकियो के लिए ये मूर्खता से कम नही लगेगा। पर इस इंतज़ार का नाम ही प्यार है। खुद को सही समय पे सम्भाल लेना भी बहोत जरूरी है।
~अनजान
#anjaan_an_expression #friend #hindikavita #writersnetwork #mirakee #hindi #hindilekhan #panchdoot #panchdoot_social #likho_india #panchdoot_magazine #onesidedlove #ektarfapyaar #love #sad #heartbreak
Connect on Instagram
@anjaan_an_expressionइंतज़ार
भीड़-भाड़ में कहीं कोई, तेरी एक झलक को तरसता है,
तू दिख जाए उम्मीद लिए, तेरी गली से रोज़ गुजरता है,
तू मुस्काये यही दुआ, वो रोज़ ख़ुदा से करता है,
शायद तू न आए कभी, पर इंतज़ार वो करता है।
मन्ज़िल तेरे दिल की, न कभी ये पाता है,
अनजान सी राह पे, दिल चले ही जाता है,
कहना बहोत कुछ है, पर कह नही पाता है,
जाने अनजाने में, तू दिल तोड़ ही जाता है।
न तुझसे कोई गिला-शिक़वा, न ही तकरार है,
इस एकतरफा सफर में, बस तन्हाई बरकरार है,
ज़िन्दगी में तेरे साथ को, दिल अब भी बेज़ार है ,
क़ाश तू समझता कि प्यार है, तभी तो इंतज़ार है।
बहोत रोकता हूँ खुद को, के अब तो इंतहा है,
किसी को ख़ुदा से ज्यादा चाहना, ठीक कहाँ है,
ख़ुदा भी मुझे, खुद को भूलने कहाँ देता है,
तुझे मेरे नसीब से मिटा, शायद वो मुस्काता है।
किसी मोड़ पे मिल कर के, दिल खोल के तुझे दिखाना है,
कोई चाह न पायेगा इतना, इस बात को बस बतलाना है,
थाम ले जो तू मेरा हाथ, तूने जीवनभर साथ निभाना है,
जो ना थामें कोई गम नहीं, सच्चा प्यार तूने ही खोना है।
इस दिल के किसी कोने में, तूने बाकी सा रह जाना है,
दील ने जज़्बातोंको समेटे सा, अपनी राह पे चल देना हैं,
फिर न मुड़ के देखूंगा, जो इस बार तूने ठुकराया यार है,
काश कभी समझ पाती, के इंतज़ार ही सच्चा प्यार है।
~अनजान
©anjaan_an_expression