Struggle
If you are in a long term relationship with someone you will watch them make mistakes which you may never be able to forgive and your mind always remember the pain but your heart says this is the person you love and you choose to stay with.
The struggle continues and with time it becomes worse . there every small action might remind you of how they caused you pain but if you love them you will not forget but stay...but you should always remember your worth and leave before its too late.
©shubharty
#merakee
745 posts-
-
truman 7w
एक बड़े शहर के एक छोटे मोहल्ले को देख लग रहा था कि आज त्यौहार है सक्रांति का। कई पतंगें उड़ रही है। लोग छतों और सड़को पर खड़े पतंग उड़ा रहे है। कई छोटे छोटे बच्चे भी इसमें व्यस्त है। शोरगुल है , मस्ती मजाक है चारो तरफ। तभी एक पतंग कटी और देखते ही देखते उस पतंग को लूटने काफी बच्चे पतंग के पीछे भागे। काफी मेहनत के बाद एक बच्चे ने पतंग पकड़ ली और बाकी बच्चों को दिखाते हुए उनकी तरफ आया और फिर उसे उड़ाने की कोशिश में लग गया। उसके चेहरे पर खुशी थी, कुछ पा लेने की। वो मस्त था अपनी ही धुन में। और ये सब दूर किसी ऊंची इमारत में खड़ा मै देख रहा था। सोच रहा था कि खुश तो ये है इतनी गरीबी के बाद भी। बड़ी बड़ी इमारतों एवम बंगलो में रहने वालो को तो पता ही नहीं कि कोई त्यौहार भी है। उनके खुशी के क्षण गायब है। लगता है उन्हे खुशियां ढूंढना आता ही नहीं। देखिए ना, जब खुशियों कि बात आती है तो गरीब अमीर है और अमीर गरीब।
©truman -
papiyas_poem 7w
यूं तो तुम्हारी याद कभी नहीं आती
मगर बात जब जरूरत की हो तो तुम ही नजर आते हों
©papiyas_poem -
Felicity
Warm earth, timeless sky
And being in the same eternity with you.
©khyatie -
truman 8w
कौन किसान?
किसान ? कौन किसान?
कैसा किसान ? किसका किसान ?
कौन है ये जो हंगामा मचा रखा है?
लुटियन्स की सड़को पर आ बैठा है।
कौन है जो इनको बहका रहा है
झूठे भ्रम को फैला रहा है।
किसान विरोधी हम को बता रहा है
राजनीति को इसमें घूसा रहा है।
जय जवान जय किसान का का नारा उनके लिए ही तो है।
चुनावी सभाओं में इतनी सारी फिकर उनके लिए ही तो है।
ये सब्सिडी, ये एमएसपी, ये मंडी ,उन्हीं के लिए तो है।
हमारी सारी राजनीति , उनके लिए ही तो है।
फिर कौन है ये इतना बौखला रखा है..
लुटियन्स की सड़को पर आ बैठा है।
मेरा किसान तो मेहनत करता है
धूप , बरसात , सर्दी सब सहता है
मुंह से ये कुछ नहीं कहता है।
जो मिले उसमे खुश रहता है।
उसको क्या खबर कौन क्या करता है।
वो तो बस अपना सुद भरता है।
जिंदगी इज्जत की हो इतना सोच,
वो हर रोज फांसी पर चढ़ता है।
कौन है फिर जो मुद्दे को उठा रखा है
लुटियन्स की सड़को पर आ बैठा है।
मेरा किसान तो बोलता नहीं है
अपना अनाज खुद तोलता नहीं है
उसको अपना हक़ मिलता नहीं है
फिर भी उसका खून खोलता नहीं है।
खाने को खुद को मिलता नहीं है
परिवार का दुख झेलता वहीं है।
प्रशासन, बिचोलिए ,सूदखोर सब निछोड़ दे,
फिर भी वो एक शब्द कहता नहीं है।
ये मेरा किसान है जो इस तरह जीता रहा है।
फिर कौन है ये जो लुटियन्स में आ बैठा है।
लगता है कोई आ गया है।
राजनीति को भांप गया है
अपने हक़ के लिए, सोया अब तक
नया किसान जाग गया है।
अपने लिए ये लड़ सकता है
अपना हक़ खुद ले सकता है।
राजनेताओं को समझाने को
राजनीति खुद कर सकता है।
इसको कौन भ्रमित कर सकता है।
अपनी बात खुद कर सकता है
इसको आदत नहीं झूठ बोलने की,
सरेआम अपना सच बोल सकता है।
बहरो को सुनाने ये खुद जाग उठा है।
ये आज का किसान है साहब,
जो सड़को पर आ बैठा है।।
©truman -
kaach_ka_panchi 8w
तुमपे इक किताब लिखना जैसे बिना टिकट सिनेमा की बालकनी में सफर करना।
हाँ मगर ग़ज़ल बन सकती हो तुम!
ऐसी जैसे पहाड़ियों के बीच बस में लंबा सफर करना जहाँ कोई ना आये तुमसे पूछने की "टिकट कहाँ है?"
एक ऐसा सफर जिसमे हर जगह खूबसूरती छुपी हो जिसे तुम अपने कैमरे में कैप्चर करने की जगह तुम अपनी आंखों में कैप्चर करो..
और फ़ीर उस खूबसूरत नजारे का वर्णन हो तुम्हरी कोई एक ग़ज़ल..!
#kaachkapanchi
.
.
#caption #merakee #hindi #kitab #tale #kahaniCaption- किताब लिखना
©kaach_ka_panchi -
एहसास
चल दिया पोटली बांधे उन सारे एहसासों की
कदर नहीं है जहा से, हमारे जज्बातों की।
नेक दिल समझ जिसको अपना मान बैठे थे।
उनसे दिल से दिल का रिश्ता बनाए बैठे थे।
खोल दिया था अपना दिल एक खुली किताब सा
पढ़ने उनको दिया था हर लम्हा एहसास का।
पढ़ लिया जब पूरा तो वो बोले बड़े नाज़ से
कुछ खास नहीं मेरे लायक, तुम रहो बड़े हिसाब से।
मैने पूछा क्या हुआ कहो तो सही, क्या बात है?
मेरे दिल में एक तुम ही बसे तुम्हारे ही एहसास है।
बोले सिर्फ एहसासों से कब तक काम चलता है,
इंसान हम भी है हमारा मन भी बदलता है।
वो कसमे वादे वो इश्क तुम्हारा और रखना ख्याल
झूठा था क्या ये सब, पूछता रहा मै ये सवाल।
बोले बहलाने अपना दिल, हम तो दिल लगाए थे
तुम पूरा प्यार करो इसलिए झूठी कसमें खाए थे।
जाओ खुश रहो तुम भी , तेरा दिल ना दुखाऊंगा।
मै भी तेरा छोड़ शहर, कही ओर चला जाऊंगा।
एहसासों की पोटली का भार कब तक उठा पाऊंगा।
जा रहे किसी ओर डगर, क्या उनको भूल पाऊंगा?
©truman -
एक मजबूर
बन मजदूर
चल पड़ा है शहर की ओर
रहा ये सोच
पांव में मोच
पहुंचेगा कब शहर की छोर।
हर तरफ नजर
शहर ही शहर
पहुंचा जब हुई थी भोर।
घूम दिन सारा
ढूंढा आसरा
मलिन बस्ती चारो ओर।
कुछ फरक नहीं
ये नरक नहीं
रहते यहां भी कई लोग।
एक बाथरूम
एक ही नल
बढ़ रहे आगे पीछे टोक।
मिलता जो भी
खाकर वो ही
लगते नहीं अब कमजोर।
खड़े रोड पार
कई कामगार
काम के लिए है ये शोर
हाथ बढ़ा
पत्थर उठा
बना रहा इमारत घोर
लौटा घर को
कपड़ा नहीं तन को
भूख लगी थी उसको जोर ।
लेटा जमी पर
चद्दर ओठकर
सोच रहा ये कैसा दौर।
मेहनत करू मै
आराम करे वे
गरीब का नहीं कोई जोर।
मरता गरीब है
पिसता गरीब है
लगता है यही है चोर।
©truman -
अलविदा कह दो बस।
उन यादों को
उन वादों को
झूठे किए गए
उन दिलासों को।
उन बातो को
जज्बातों को
धोखा देने वाले
उन लोगो को ।
उस दर्द को
उनके कर्ज को
साथ ही बेबस से
बीते वर्ष को।
अलविदा अलविदा अलविदा 2020
©truman -
Time to Replace
You either win or lose
To
You either win or learn
When winning gives you mental satisfaction
Loosing crushes your Ego
When winning tends to lead you forward
Loosing tends you to spent time on your real cause
Winning may come with a luck
But loosing can occur when you miss out some steps
It's hard to find what was the luck factor but it is easy to find out the missing step
Yes by loosing something you actually find new methods that a winner may not know.
By loosing you tend to mould your self stronger.
So you welcome your winning and learn to embrace your loosing
Who never likes to be a stronger person
Mind lit❤️
So you win or learn -
यादे
अब भी यादे ज़िंदा है तेरी ब हर्फ ब हर्फ
आपने अपने को पराया समझा
वक़्त और हालात का मारा तो नही
जो मिट जाए तेरी यादे हर्फ ब हर्फ
©rizvi78 -
❤️ Mohabbat....
Mohabbat ko Mohabbat ke nazar se Dekho....kahi Mohabbat ko Mohabbat ki nazar na lag jaye...✍️️
©tamannaansari -
Poem By mistake
I wanted to be a little miss poetess,
But my mind was full of anxiety and stress.
Who knew it would turn this way...
Night time, i was full of thoughts and fear,
But in the morning all of it got disappear.
Who knew it would turn this way...
I started writing words which turned into lines,
Lines to paragraphs making some rhymes.
Who knew it would turn this way...
The lines were messed and so was my heart,
But to end this rhyme i had to make a start.
Who knew it would turn this way...
My pen rejected the words i wrote,
But to complete this mess , the time felt short.
Who knew it would turn this way...
The words meant something but they didn't pretend,
Thinking about this my rhyme came to an end.
And it finally turned this way...
©khushi_bansal -
Urmila
'O'jo class vii me, (7).
Pichhe ka sit me ,
Baytha karti thi ?
O , dikhai nahi deti ?
Oyse to 'O' her roj ,
School nahi aapati !
Uski pita gujar chuki hay.
Maa _ didi logoke pas, o , rahti .
Didi Sab use bht satati .
Choti maake beti sare
Use pasand nahi karti .
Ekdin aachanak 'O'schlme ,
O , dikhai deti .
Kya re tu schl me ,
_ kiu nahi aati ?
Puchhne per 'O' batati _
Ma v aab nahi rahi .
Khudki pet bharneke liye ,
_ chay ( tea ) patti todna padti .
Esiliye , her roj mai _
School na aapati .
©greenpeace767 -
If not for you, then for whom?
-
12_nasamajh_18 18w
#instawriters
#love #life#travel #life #friendship #nature #poetry #diary #inspiration @geet_001
@jiya_khan @goldenwrites_jakir #mirakee #writersnetwork #hindi
@hindiwriters @mirakeeworld #hindiworld
@hindiwriter
#hindi #thoughts #feeling #shabdkosh
#alfaz #jindgi #ishq #pyar
#Merakee ke support or सहयोग के लिए धन्यवाद ।।
आप सभी दोस्तों का दिल से धन्यवाद करता है
मेरे लिखें शब्दों को पढ़कर ,उसे सराहने के लिए ❤️❤️।।
आप सब ऐसी खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए ।।
यें मेरी अंतिम पोस्ट थी अब आप सब से अलविदा चाहूंगा ।।
"मैं सफ़र का एक मुसाफिर हूं
मुझे ठहरने की आदत नहीं है दोस्तों ।।".
-
For everyone you meet in life is fighting
a hard battle, please be kind. -
Don't change to fit the fashion,
Change the fashion to fit you.❤❤
©shivu2002❤ -
Ishq raato se tha aur
ham din ke ho baithe ,
Thodi si dhoop k liye
ham chand kho bethe..!!
©khushi_bansal -
the soul would have no rainbow if the eyes had no tears ️
©khushi_bansal