मैंने दो कदम ही दूर किए थे,
उसने मीलो की दूरिया बना ली ।
©pushhkywrites
#merikalamse
708 posts-
pushhkywrites 4w
मिलो की दूरियां ।।
#hind #hindi #hindiwriters #mirakee #love #mirakeewriters #writersnetwork #readwriteunite #merikalamse #wds #mirakeeworld #pushhkywrites
01.02.21 -
pushhkywrites 4w
बस याद दिलाते रहना ।।
#hind #hindi #hindiwriters #mirakee #love #mirakeewriters #writersnetwork #readwriteunite #merikalamse #wds #mirakeeworld #pushhkywrites
01.02.21मैं अपने भीतर के लेखक को ज़िंदा रखूंगा,
तुम बस याद दिलाते रहना, दर्द देते रहना ।।
©pushhkywrites -
rangreziya 11w
For more follow on Instagram @rangreziya
#rekhta #poemsporn #wordorgasm #lovequote #hinripoem #photography #urdu #jashnerekhta #ishqurdu #ishqsubhanallah #ishqbaaz #ishq #urdulovers #urdulove #shayarilover #bestquote #poemporn #beautifulcapture #merikalamse #hindiwriters #igwriters #beautifulevening #beautifulphotograph #instawriters #hindipoet #urdupoet #photooftheday #teapost #chai #chailover #tealover #coffeeपुरानी दिल्ली का सब सरमाया
रखा कर गिरवी हमने
ख़ुदाई में तुम्हीं को मांगा था
राब्ता यूँ तो तुझसे ख़्वाबों में भी होता है
मुख़ातब अब दिल्ली से मगर लाहौर नहीं होता
©रंगरेज़िया -
ektasaluja 14w
एक किताब
मन तो करता है कि कुछ बहुत अच्छा सा लिख दूँ । ऐसे शब्द ले आऊँ कहीं से ढूंढ के ,जो मेरी बातों को सादगी से कह दें ।पढ़ने वाले को बात समझ भी आ जाए मगर उसकी पीछे की वजह पता न चले।बस शब्द ऐसे होने चाहिए कि दर्द भी खूबसूरत लगे,बेचैनी भी सुन्दर दिखे।मकसद बस दिल के सुकून का है।तुम्हें सब बताने का ,खुद के किस्से जताने का नहीं है।सुना ये भी है कि शब्द धोखा दे जाते हैं अगर लहजा न समझ आये तो। बस यही देख कर पन्ने पलटे ही नहीं जाते। बात जो न समझ आये वो ज़्यादा अच्छा बजाय इसके की गलत समझी जाए।तो निष्कर्ष यही निकला हर बार, के इस किताब को बंद ही रहने दिया जाए।
एकता सलुजा
©ektasaluja -
कहानियाँ
वो कहते हैं के कहानियाँ
लोगों को जोड़ती हैं
शायद सच कहते हैं!
कुछ बातें कभी-कभी
यूँ ही मन में आ जाएं
तो लिख देनी चाहियें
कहीं न कहीं
किसी न किसी
कड़ी से जुड़ ही जाती हैं
फिर उस कहानी का
दूसरा पहलू समझ आता है
के ये सिरा यूँ फ़िज़ूल नहीं
धागा इसका बहुत दूर तक जाता है
और जो दुसरे सिरे पर
इसे पकडे बैठे हैं
वो समझ तो बराबर गये
बस उन्हें कहना नहीं आता है
जब हम मुसाफिर एक ही कश्ती के हैं
तो सवाल कैसा
समझ जाओ तो मुस्कुराना ज़रूर
बस ख्याल है ऐसा!
एकता सलुजा
©ektasaluja -
ektasaluja 15w
गुफ़्तगू यूँ ही
पल भर में यूँ बदल जाती हैं बातें
पल भर में यूँ बदल जाते हैं वादे
पल भर में यूँ वक़्त पराया हो जाता है
पल भर में ही बन जाती हैं कुछ यादें
चलते चलते भी रास्ते ख़त्म नहीं होते
इंतज़ार की तुम्हें क्या हम अब सलाह दें
वक़्त तेज़ चलता है तो रुकता भी है
और निकल आती है फिर नयी कुछ बातें
तो सोचते हैं के थोड़ा और जिया जाए
इस दिल का कहा कभी यूँ ही तुम्हें जता दें
इकठ्टा हो होकर , जो ढेर बढ़ गया है
एक शाम की चाय पे ,तुम्हें सब बता दें!
न समझ पाओगे तो बुरा नहीं मानेंगे
तुम्हें नाराज़ होने की क्यूँ कोई वजह दें
सँभालते इस ज़िन्दगी को बहुत वक़्त हो चला है
अब कहीं किसी और को ही थोड़ा मरहम लगा दें!
एकता सलुजा
©ektasaluja -
Khushi
My friend to me : tujhe Zindagi me kya chahiye
Me : khushi
wait..
Khushi uski bandi ka naam hai..
©_raja_ -
rangreziya 20w
For more follow on Instagram @rangreziya
#rekhta #poemsporn #wordorgasm #lovequote #hinripoem #photography #urdu #jashnerekhta #ishqurdu #ishqsubhanallah #ishqbaaz #ishq #urdulovers #urdulove #shayarilover #bestquote #poemporn #beautifulcapture #merikalamse #hindiwriters #igwriters #beautifulevening #beautifulphotograph #instawriters #hindipoet #urdupoet #photooftheday #teapost #chai #chailover #tealover #coffeeमैंने जब-जब तुम्हारी ओर देखा
मैं बहुत गहरे गर्त में उतरती गई
तुम किसी समंदर की भांति थे।
तुम्हें सदा अभिमान रहा इसका,
काश की तुम्हें कोई बतलाता कि
अभिमान ऊँचे उठने का किया जाता है
काश की मैं तुम में डूबने की
बजाय तुम में उभर पाती
©रंगरेज़िया -
sneh0907 21w
बाहर शोर बहुत है,
पर अरसे बाद मेरे अल्फ़ाज कहीं घूम है,
लगा कि यू़ँही खामोश रहने में बेहतरी है,
गिला करे भी तो किसे और क्यों करे,
कोई सवाल भी तो करने नहीं आया,
तकलीफ होती है जब अपनो के रवैयें में तबदीली
आ जाती है,
मानो यहां लोग अपना बनाकर गैर बन जाता है !!
-merikhamoshkalam
-snehbiruli -
डाली जो अलग हुई पेड़ से जला दी गई
मेरे उसे भूल जाने कि झूठी खबर फैला दी गई
कि मेरे रहते शहर में कोई कुछ न कर सका जब तो
मेरे जाते ही उसकी ड़ोली सजा दी गई
जीन्दगी में मेरी मैंने किसी का तो दिल दुखाया नहीं
कि फिर किस बात की मुझको ये सजा दी गई
और मैं उसको क्यूँ दूँ दोष कि उसकी क्या खता
वो भोली तो जबरन बिहा दी गई
डाली जो अलग हुई पेड़ से जला दी गई
मेरे उसे भूल जाने कि झूठी खबर फैला दी गई
कि मेरे रहते शहर में कोई कुछ न कर सका जब तो
मेरे जाते ही उसकी ड़ोली सजा दी गई..
©_raja_ -
❣
Ishaar_e mohobbat naa kar sake to
logon ki nazar me kayar ban gae
Phir sameta bikhre dil ko
aor janaab SHAYAR ban gae
©_raja_ -
iamkrsna97 29w
Quarantine Stories
ਦੀਪ ❣
#iamkrsna97 #gulzaar #hindinama #hindi #shabdkosh #shayri #shayari #merikalamse #jazbaat #ravivaar #qotd #iamkrsna97बड़े हसीन होते थे वो पल
जब ज़िन्दगी में इतवार आया करता था
©iamkrsna97 -
rangreziya 30w
For more poems, follow @rangreziya on Instagram
#hindipoetry #hindipoem #hindipoet #poetryslam #sufiyana #poet #poetrylovers #rekhta #shayra #metrophilia #urdu #poetrysoul #poetrysoup #rekhta #poemsporn #wordorgasm #hindipoem #jashnerekhta #ishqsubhanallah #ishqbaaz #ishq #urdulovers #urdulove #shayarilover #poemporn #merikalamse #hindiwriters #igwriters #instawriters #urdupoetकिताबें
जब सारा शहर सोता है यह किताबें जागती हैं रात भर, ये अपना अस्तित्व ढूँढ़ती हैं, कभी तुम्हारी शेल्फ़ पर कभी तुम्हारे बस्ते में, तो कभी तुम्हारे सीने पर। वही अस्तित्व वही अस्मिता जो हमने एक अरसे पहले रद्दीयों के भाव बेच दी। अब तक तो फ़र्श से इनकी अभिलाषाओं से रिसते लहू की बूँदें भी साफ़ की जा चुकी हैं। दीवार से लगी वह बेबस बिस्तुइया उनकी किंकर्तव्यविमूढ़ता की साक्षी है।
बिसरी यादों को सहलाने के लिए इनके पास केवल अमलतास का वह सूखा हुआ फूल रह गया है इनके पन्नों के भीतर, जो गर्मी की एक शाम तुम्हारे महबूब ने इनकी कविताएं तुम्हें सुनाते हुए तुम्हारे ठीक कानों के पीछे खोंसा था। यह फूल बेजान हो चुका है और सुबह तुम्हारी आँख खुलने तक वे क़िताबें भी इस फूल की तरह तुम्हें पहले से ज़्यादा बेजान नजर आएंगी। मग़र वे बेजान नहीं हैं, वे बस थक चुकी हैं रात-भर की गई अपने अस्तित्व की खोज़ से।
©रंगरेज़िया -
Ishq love mohobbat yaa shayad
pyaar jisse kehte hain
humne Sab kar k dekh liya
ab hum akele rehte hain..
©_raja_ -
इश्क है तुमसे यह मैं कैसे झुठला दूं
तुम कहो तो
अपने सीने को फाड़ कर तेरा नाम दिखला दूं।
©ridam007 -
सप्रेम
प्रेम संग हर चिज़ सुहानी लगती है।
प्रेम ना मिलें प्रेम में तो अधूरी हर कहानी लगती है।
जब प्रेम ना हो आपस में तो जबरदस्ती प्रेम जताना क्या
अगर बसा है प्रेम दोनो ओर तो गाकर सुनाने में घबराना क्या..
रीत हैं सब बहाना , बहाना बताकर प्रेम बतलाना क्या
अगर सिर्फ अहसास ही है प्रेम तो गठबंधन में बंध जाना क्या..
दिलों में रहे दूरी तो प्रेम का अर्थ लगाना क्या
समर्पण ही है प्रेम अगर, राधे-कृष्ण का प्रेम समझाना क्या..
©newcomerspoetry_official
अंकित सिंह राणा -
sneh0907 38w
यहाँ लोग मशरूफ इतने हो गए हैं,
कि हम पहल न करे..
तो आगे से भी कोई कुछ नहीं कहता..
कितना अजीब सा हो जाता है सब,
जाना हुआ चेहरा एक बार फिर से अंजान बन जाता है..
खूब कहा है वक्त के साथ सब बदल जाता है,
और ये कहने में कोई गलत नही
कि मौसम के साथ लोग भी बदल जाते हैं!!
- merikhamoshkalam
-snehbiruli -
sneh0907 38w
उस गुज़रती हवा ने आखि़र मुझसे पूछ ही लिया..
जिसका रोज़ खुले आसमान के नीचे खड़े
शिद्दत से इंतजार रहता है,
क्यूं चेहरे में हल्की-सी मुस्कुराहट और
आँखें छलक क्यों उठती हैं तुम्हारी?
कैसे बताऊँ जिसका दीदार हुए बरसों
बीत गए ,
सुकून सा महसूस होता है जब ये
हवा उसे छू मुझसे हो गुज़रती है,
सामने न हो कर भी उसके करीब होने का
एहसास दे जाती हैं !!
-merikhamoshkalam
-snehbiruli -
satyankit 38w
@bleed_in_ink__
@kusumsharma
i
@piu_writes
#Hindiwriters #Hind #urduwriters
#Hindi #writersnetwork #Poetry #MeriKalamSe #Mirakee #Mirakeeworld#yamini
Follow my writings on www.mirakee.com/satyankit #mirakee
Follow my writings on www.mirakee.com/satyankit #mirakeeनहीं आता
इक दिन जैसा दिन कभी नहीं आता
वो जो दिल भर दिन भर देखा करता था
वो एक बार की कहानी देकर फिर लौटकर नहीं आता
बस रह जाता है वो बस यादों में
जहाँ से वापस अगर वो आ भी जाए तो
जैसा गया होता है वैसा नहीं आता -
pushhkywrites 39w
फिर कभी करेंगे, पर तुम सोना मत ।।
#hind #hindi #hindiwriters #mirakee #love #mirakeewriters #writersnetwork #readwriteunite #merikalamse #wds #mirakeeworld #pushhkywrites
03.06.20उस रात हमे बाते तो बहुत करनी थी,
पर अफसोस तुम्हे नींद आ गयी जल्दी ।।
©pushhkywrites