#Khayal
क्यू आते हो मेरे खयालों में,
बे दर्दो की तरह,
तुम तो न हो सके मेरे,
कम से कम इन खयालों को तो मेरा हो जाने दो
©mrplawat
#mohhabat
319 posts-
mrplawat 2d
-
mrplawat 4d
#Broken
बहुत टूटे हुए लगते हों,
जभी इतना हंसते हो,
कुछ तो राज हैं आपके भी,
जो सब से छुपाएं फिरते हों।
©mrplawat -
mrplawat 5d
#SMILE
मैने कहा उससे छोड़ दें या,
तोड़ दे मुझे,
मुस्कुरा कर सितम ढाया उन्होंने,
छोड़ तो दिया ही है तुम को,
टूट तुम खुद बे खुद जाओगे।
©mrplawat -
mrplawat 1w
#Alone
हा आती हैं याद मुझे उसकी,
कैसे बताऊं मैं उसे,
वो बात नहीं करना चाहती,
और में बात करने के लिए तरसता हूं,
©mrplawat -
mrplawat 1w
#DARD
दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
जिन्दगी बे दर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी हो गई यारों।
©mrplawat -
तस्वीरों से मोहब्बत कीजिये जनाब,
क्योंकि,इंसानो से मोहब्बत अक्सर, इंसानो को खोखला कर देती है।।
©alfaaz_e_bulbul -
हो सकता है १० लोगों में से
९ को तुमसे मोहब्बत हो,
मगर तुम्हें उस दसवें इंसान से
मोहब्बत होगी जो
तुमसे मोहब्बत नहीं करता.. -
Jigar
Wo ek kadam peechey hataye tum dusra badhakar to dekho tum saudebaazi ko chor Mohhabbat mein khud ko aage badhakar to dekho...
©aabuu_ka_bail -
Mohhabat woh blla hai jo insaan ko aabad yaa barbaad kar sakta hai.
©jisoo24 -
abc__xyz 19w
वाह चाय
चस्का ये चाय का मोहब्बत से भी लज़ीज़ है,
कॉफ़ी भी फीकी पर जाए ऐसी कमाल की चीज़ है।।
©im_krish -
dil_banjaaran 24w
तुमने कहा था कि बहुत खूबसूरत वक़्त बिताया हमने साथ
अगर मैं लौटा दूँ तुम्हे वो वक़्त फिर
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था कि मुझसे बात करके तुम्हे सुकून आता है
अगर मैं फिर से वो सुकून लौटा दूँ
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था कि मेरी बातें मुस्कान ला देती है तुम्हारे चेहरे पर
अगर मैं फिर वो मुस्कान ला दूँ
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था तुम्हे पसंद आता है मुझसे यूँ प्यार से लड़ना
अगर मैं फिर वैसे ही लडक़े दिखा दूँ
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था आजकल मैं बहुत गलतियां करने लगी हूँ
अगर मैं गलतियां सुधार दूँ
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था कि दिल बसता है मुझमें तुम्हारा
अगर मैं फिर उसे धड़का दूँ
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था कि बहुत मुश्किल से है अब सब ज़िन्दगी में तुम्हारी
अगर मैं फिर से आसान बना दूँ
तुम वापस आओगे क्या ?
तुमने कहा था तुम्हे दर्द देती है पुरानी यादें तुम्हारी
अगर मैं तुम्हारे साथ नई यादें बना दूँ
तुम वापस आओगे क्या?
जो कहोगे मैं वो करके दिखा दूँ
बोलो, तुम वापस आओगे क्या ?
©dil_banjaaran
#writersnetwork #readwriteunite #pyaar #ishq #mohhabat #dosti #intezaar #umeed #dairy #dil_banjaaran #quotes #hindishayari #hindi #hindiquotes #shayari#Writersnetwork #readwriteunite #pyaar #ishq #mohhabat #dosti #intezaar #umeed #dairy #dil_banjaaran #quotes #hindishayari #hindi #hindiquotes #hindibhasha
@jiya_khan @d_shubh @methass @anubhooti @abhi_mishra_ @rim__writes @the_my_words @sumaira0616 @methass @swapdreamवापस आओगे क्या ?
(Read the caption)
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 24w
जान निकल जाती थी जिसके जाने के बारे में सोचकर
उसे भी जाते हुए मैंने देखा है
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 26w
आज बैठ कर मै यूँ ही अपना फ़ोन चला रही थी
तभी उसमे एक फोल्डर मिला जो मैंने नजरो से यूँ तो छिपा रखा था
लग रहा था जैसे अरसों बाद खोल रही हूँ उसे
गलत भी क्या है भला ऐसा कुछ सोचने में
क्योंकि जब से गये हो तुम एक एक पल बरसो से बीत रहा है
उनमें कुछ तस्वीरें पड़ी थी तुम्हारी
वो तस्वीरें जो निशानी थी हमारी कहानी की
वो निशानियाँ जो सहेज कर रखी थी में
जीवन भर की किसी जमापूँजी के जैसे
वो तस्वीरें जो प्रमाण थी तुम्हारी मुस्कुराहटों की
वो मुस्कुराहट जो कभी बड़े लंबे समय बाद कि गयी
उस वीडियो कॉल में दिखती थी
वो पल याद आया मुझे जब तुमने की थी ज़िद बात करने की
पहली बार वीडियो कॉल पर
कैसे मुस्कुरा रहे थे तुम जैसे किसी बच्चे को मिल गयी हो चॉकलेट
वो खुशी जो तुम्हारी आँखों से झलक रही थी उससे दिन
वो खिशी जिस बहकर दिया था मेरे दिल को प्यार से
वही खुशी जो वक़्त और हालात के सामने न जाने कहाँ खो गयी
वो खुशी जिसको ढूँढ कर भी मैं वापिस ले नही पाई
आज वो खुशी भी दूर है मुझसे और दूर उतने ही तुम भी हो
काश बदल सकूँ में सारे पल छीन ली जिसने खुशी हमारी
खैर, अब क्या फायदा इन बातों का नाम
तुम्हारे बिना ये खुशी भी किसी काम की नहीं
बस इसी जमापूँजी से आगे का वक़्त और गुज़ार लूँगी
जब याद आएगी तेरी तो मैं इस जमापूँजी को निहार लूँगी।
#writersnetwork #readwriteunite #pyaar #ishq #mohhabat #dosti #intezaar #umeed #dairy #dil_banjaaran #quotes #hindishayari #hindi #hindiquotes #hindibhashaमेरी जमापूँजी
(Read the Caption)
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 27w
जागना रोज सुबह एक उम्मीद के साथ
तेरे लौट आने की
और सो जाना रोज रात उस उम्मीद को मार कर
बस इतना सा इश्क़ रह गया है बाकी
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 28w
सुनो,
क्या तुम जानते हो?
जब भी कभी
बजते थे 11:11
और पड़ती थी
उसपर मेरी नजर
तो चुपचाप से
मैं आँखें बंद कर
माँग लेती थी
खुशियाँ तुम्हारे लिए।
यूँ, तो मुझे इन् बातों पर
रहा नही कभी ऐतबार
पर बात जब तुम्हारी हो
तो सब जायज़ लगता है।
और पता है तुम्हे
की यूँ मांगी हुई ये मुरादें
मेरी खाली नही गयी
देखो तुम कितने
खुश रहते हो ।
पर अफ़सोसऔर
काश! कुछ मांग लिया होता
अपने लिए भी
जैसे कि तुम।
यूँ तुम्हे न माँगना
दिल तोड़ जाता है
खैर तुम मेरे न सही
बस ख़ुश तो हो न तुम
इतना मेरे लिए काफ़ी है।
#Writersnetwork #readwriteunite #pyaar #ishq #mohhabat #dosti #intezaar #umeed #dairy #dil_banjaaran #quotes #hindishayari #hindi #hindiquotes #hindibhasha
@jiya_khan @d_shubh @methass @anubhooti @abhi_mishra_ @rim__writes @dil_k_ahsaas @the_my_words @sumaira0616 @armanmalik105411:11
(Read the Caption)
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 27w
#writersnetwork #readwriteunite #pyaar #ishq #mohhabat #dosti #intezaar #umeed #dairy #dil_banjaaran #quotes #hindishayari #hindi #hindiquotes #shayari#Writersnetwork #readwriteunite #pyaar #ishq #mohhabat #dosti #intezaar #umeed #dairy #dil_banjaaran #quotes #hindishayari #hindi #hindiquotes #hindibhasha
@jiya_khan @d_shubh @methass @anubhooti @abhi_mishra_ @rim__writes @dil_k_ahsaas @the_my_words @sumaira0616 @methassग़र इल्म हो जाता तुम्हें मोह्हब्बत का मेरी
तो मुझसे पहले तुम मोह्हब्बत खुद से कर बैठते
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 30w
सहेज कर रखा हुआ है मैंने तुम्हारी तस्वीरों को ऐसे,
मेरे जीवन की कोई जमा-पूंजी हो वो जैसे।।
©dil_banjaaran -
vishalipandita 31w
Ye darti
Ye nadiya
Ye rainaa
Aur?
Aur tum.. ❤️
.
.
#mirakee #mirakeequotes #quote #quoteoftheday #love #inlove #pyaar #mohhabat #khushi #hasee #chai #ekcupchai #tea #tealover #lover #life #lifeisbeautifulEk cup chai,
Halki baarish,
Honthon pe hasee,
Aur tum.. ❤️
©vishalipandita -
dil_banjaaran 31w
मानसून की पहली बारिश सी है मोहब्बत तुम्हारी
दिल की ज़मीन पर पड़ते ही बेचैनियों को सुकून दे जाती है
©dil_banjaaran -
dil_banjaaran 31w
वो जिसने कभी हँसना सिखाया था
आज मुझे रुला कर चला गया
©dil_banjaaran