बातचीत
तू बाजू में हे तो क्या पढूं ?
पढने की क्या जरूरत है?
अपने दिल से पूछ ले..
क्या पूछूँ?
मेरा दिल तो कही और ठहरा हे
मे तेरे सामने खड़ा हु
और तू ठहरी हे.. क्यो?
मेरा दिल तो मेरा हमसफर हे
यु आसानी ने से किसी और का ना होगा
हमे लगा हम तुम्हारे है गैर नही
हमारी दोस्ती तो सब के लिए हे
बस एक दिल ही है जो मेरा हे
दोस्ती के साथ दिल मे जगह चाहता हूं
नये रिश्ते को नया नाम देना चाहता हूं
By-Ar Rashmi Lathi(@spoiledwifeslifediary)
©rashmi_lathi
#mumbaipoets
2 posts-
spoiledwifeslifediary 60w
तू बाजू में हे तो क्या पढूं ?
पढने की क्या जरूरत है?
अपने दिल से पूछ ले..
क्या पूछूँ?
मेरा दिल तो कही और ठहरा हे
मे तेरे सामने खड़ा हु
और तू ठहरी हे.. क्यो?
मेरा दिल तो मेरा हमसफर हे
यु आसानी ने से किसी और का ना होगा
हमे लगा हम तुम्हारे है गैर नही
हमारी दोस्ती तो सब के लिए हे
बस एक दिल ही है जो मेरा हे
दोस्ती के साथ दिल मे जगह चाहता हूं
नये रिश्ते को नया नाम देना चाहता हूं
मेरी दोस्ती को यू तोलो ना सरकार
वो दोस्ती हि क्या जो नये रिश्ते का नाम अपना ले
मुझे लगा मे दोस्त से जादा कुछ और हू
तेरे दिल के करीब हू ये मे sure हू
दोस्ती तो दिल की धड़कन हे
तू तो दिल के अभी भी करीब है
इस धड़कन मे सुनना चाहता हूं
इन नजदीकियों को महसूस करना चाहता हूं
सुन तो तुम अब भी सकते हो
हम तुम्हारे इतने करीब है
बस गैर है जो हमारी दोस्ती की धड़कन महसूस नहीं कर पाते
चलो तुमने हमे अपना तो माना
गैरों की भीड़ मे एक सपना तो जाना (identity)
सपने तो तुम खूब देखो
हर सपने मे डटकर साथ रहेंगे
हमारी दोस्ती इतनी नाजूक नहीं
गैरों की भीड़ में अपनो का साथ छोड़ देंगे
भीड़ में तेरी धाडकनो को सुनना चाहता हू
हाथ थाम लो और दिल से लगलो
हम ने तो तुम्हें सीने से लगाया है ..
हर हार जीत मे तुम्हारा हाथ थामा है
भीड़ में तुम्हें अपना माना हैं
गैरों के बीच अपना एक महफूज़ दोस्त पाया है
शुक्रिया ये जराॅ नवाजी का
की तुमने मुझे अपनाया है
करीब आकर भी तूने अपने को अपना ना बनाया है
क्या करे दिल हि है जो ठहरा हुआ है
खुदको जो दिल दे बेठा किसी और का दिल ना रूठ ने देगा
By-Ar Rashmi Lathi (@spoiledwifeslifediary)
©rashmi_lathi
#freindshipgoals #freindship #friend #friendsforlife #friends #poetlife #poet #hindipoetry #poetryhunter #indianpoets #hindipoems #poetess #poetryhub #promotion#mumbaipoets #incredible_india #independentwoman #indianblogger#mumbaikar #newpoeminmarket #newbie #wannabewriter #broken #brokenhearted #love #onesidelove #fridayfun #pod -
spoiledwifeslifediary 61w
When you have that one friend whos always there at your one shout..
#freindshipgoals #freindship #friend #friendsforlife #friends #poetlife #writerscommunity #writes #poetlife #mumbaikar #mumbaiblogger#poet #hindipoetry #poetryhunter #indianpoets #hindipoems #poetess #poetryhub #poet #writingprompts #promotion #mylifeisadventure #independentartist #independentwoman #mumbaipoetsBro for life hai tu
मेरे जिगर का तुकडा हे तू
मुक्का ना मारु तो उखड़ा हे तू
ब्रो फाॅर लाईफ हे तू
बात करू तो सुनाता हे तू
रो दू तो रापटा लगाता हे तू
में हसू तो मुस्कुराता हे तू
काम ना करू तो काम करता हे तू
ब्रो फाॅर लाईफ हे तू
मेसेज ना करू तो रूठा हे तू
रीप्लाय देने मे माहीर हे तू
ताना ना दू तो पूछता है, ठीक हे तू
फिर खुद ही कहेगा, भाड़ मे जा तू
ब्रो फाॅर लाईफ हे तू
मेरे जिगर का तुकडा हे तू
हर कोई नही हे तू
दिल के बहुत खास हे तू
By-Ar Rashmi Lathi(@spoiledwifeslifediary)
©rashmi_lathi