❤️
There is lots and lots of love in the universe. Open your eyes, embrace it. Feel the warmth of intense feeling longing for intimacy. Love should not be begged, it should be cuddled. You’ll find it when you get it.
©ashwinraja
#prem
787 posts-
ashwinraja 2d
-
inoxorable 3d
Word Prompt:
Write a 8 word short tale on Delicious
#love #lips #pyar #Romance #prem #ishq #hotqoutes #hot #kiss #relation #relationship #dream #lovelife #hindipost #hindithoughtsतेरे होंठ
फ़िके है तेरे लबों के आगे हर एक मीठे व्यंजन
जुबां को हर पहर तलब रहती हैं तेरे होंठ को जखने की
©inoxorable -
Tujhse baat
ho na ho meri,
tera zikr kar lete
hain yaaron sang
©kapilbohra86 -
Itna kareeb aa
gayi thi wo mere,
mujhe laga
jaise meri hi ho.
©kapilbohra86 -
Taras gayi hain yeh aankhein Tujhe nihaarne ko,
Kaash aakhri baar
thoda aur dekh lia hota
©kapilbohra86 -
mahi_ghane 2w
Happy valentine day❤️(थोड़ा लेट हो गया)
But it's not too late because every day is valentine day❤️
#love #prem #Mirakee #poems #poetry #writersnetwork #writersofinstagram #writersofig #stories #writing #words #marathi #prem #quote #ttt #quoteoftheday #writersofmirakeeप्यार छुपाएं नहीं छुपता
फिर तुम दूर हो या पास हो
अजनबी हो या खास हो
बात सिर्फ इतनी हो कि
तुम्हारी गैर मौजूदगी में भी तुम्हारा एहसास हो।
©mahi_ghane -
धनियों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!
कोई पहने माणिक-माल,
कोई लाल जड़ावे,
कोई रचे महावर मेहँदी
मुतियन माँग भरावे,
सोने वाले, चाँदी वाले
पानी वाले, पत्थर वाले,
तन के तो लाखों सिंगार हैं
मन के आभूषण बस तुम हो!
धनियों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!
~नीरज -
ammy21 2w
Mahadev
Ho koi aisa jo ho shiv sa bhola
Jab tisri aankh vo khole
Saara jag dola
Hai chahat us prem ki jisme ho shakti
As like as shiv ji love❤ shakti
©ammy21 -
Tere kaandhe pe rakhke sar
Dil kare, ki rolu raat bhar
Jo beeti hai mujhpe tere bigar,
Tujhe batadu humsafar
Jabse gaya tha tu chorkar
Mushkil ho gayi thi ye dagar
Ab na chorna mere saath ka safar
Warna jaaunga main mar
Tere kaandhe pe rakhke sar
Dil kare, ki rolu raat bhar!
Aankhein band karne se bhi lagta hai dar
Kahi kho na de tujhe meri nazar
Rehna saath mere tu har pehar
Tu mera aadhyakshar
Tere kaandhe pe rakhke sar
Dil kare, ki rolu raat bhar!
©thatimmaturepoet -
फक्त तू...
स्वप्नांच्या दुनियेत
भेट फक्त तुझ्याशीच होते
असावे तू जवळ
आस ही मनात असते
©amita -
Jo pakda usne haath
Na girne diya
Na hum sambhal paye
©sanghmitramani_
©awakensleepingbeauty_ -
प्रेम
प्रेमाचं नातं जुळल आपलं
बदललं माझ जग
सहवास तुझा हवाहवासा वाटतो
तुझ्या विचारात हरवून जाते मग
आल जरी वादळ या प्रेमात
तरी दूर नको जाऊस
समजून एकमेकांना
हात हातात धरून एकत्र राहू
©amita_26 -
"गीत-मीरा"
इनको तुम ही बतला दो ना,
आकर इनको तुम ही समझा दो ना,
मै विवाहिता हूँ तुम्हारी ये सब झुठला रहे है,
आख़िर एक बार तुम इनको मोहन सच बतला दो ना,
मेरा क्या तुम पर इतना भी अधिकार नही,
बोलो कान्हा क्या मीरा तुमको स्वीकार नही।
बालपन मे माँ ने ही तो समझाया था,
सांवले श्याम को मेरा बतलाया था,
तब से तुमको ही पुजा है तुमको ही माना है अपना,
तब से मीरा ने खुद मे मीरा को नही तुमको है बसाया,
मेरा क्या तुम पर इतना भी अधिकार नही,
बोलो कान्हा क्या मीरा तुमको स्वीकार नही।
माना मै तुम्हारी रुकमणी-राधा तो नही,
मग़र मै उनसे से तनिक भी कम-ज्यादा तो नही,
क्या मै तुम्हारी सखी-गोपियों मे से कोई नही,
ये माखन चोर क्या मेरा प्रेम तुम्हारे लिये प्रेम नही,
मेरा क्या तुम पर इतना भी अधिकार नही,
बोलो कान्हा क्या मीरा तुमको स्वीकार नही।
ऐ मुरलीधर बंधे हो तुम मुझसे ऐसे,
दिल और धड़कन बंधे हो जैसे,
रात से दिन बंधा है जैसे,
फिर क्योँ मेरे जीवन के अँधियार मे भोर नही,
मेरे क्या तुम पर इतना भी अधिकार नही,
बोलो कान्हा क्या मीरा तुमको स्वीकार नही।
मै ना जाणु तुम्हें बुलाना राग-विराग मे,
तुम दौड़े चले आना जब मै बुलाऊँ तुम्हे अनुराग मे,
आकर तुम केवल इनको इतना समझा देना,
तुम ही हो मेरे मोहन-माधव एक बार इनको बतला देना,
मेरा क्या तुम पर इतना भी अधिकार नही,
बोलो कान्हा क्या मीरा तुमको स्वीकार नही।
©soamdigvijaykavi -
Yeh Waada..!
Main Tumhara Hu Aur Tumhara Hi Rahunga,
Yeh Waada Main Nibhake Hi Rahunga
©thelovejedi -
pathak01 4w
@gilin_nora
@kanika128
@poetrydelivery
@epicoo
@rani_shri
#poetry #poetrycommunity #hindipoems #hindiwriter #hindikavita #literary #hindisahitya #writersofinstagram #writerscommunity #writerofindia #personalblog #instawriters #poems #imagepoetry #poetrygram #readersofinstagram #readerscommunity #reader #love #prem #lovequotes #lovestory
प्रेम दो, माँगो मत
और एक दिन जब तुम
खो चुके होगे यकीन
या फिर हार चुके होगे
वह तुम तक ख़ुद ही लौट आएगा।
तुम्हें हर तरह से आश्चर्यचकित करते हुए
प्रेम लौट आने की सारी कल्पनाएं जनता है...! -
hindikibindi 4w
प्रेम और वासना में भेद है, केवल इतना कि वासना पागलपन है, जो क्षणिक है और इसलिए वासना पागलपन के साथ ही दूर हो जाती है, और प्रेम गंभीर है। उसका अस्तित्व शीघ्र नहीं गिरता।
-भगवतीचरण वर्मा -
पिंजरे में क़ैद
परिंदे
के कदम सलाखों को
पार नहीं कर सकते
पर इस भय से
अपनी क्षमता की
आख़िरी रेखा तक ना पहुँचना
ख़ुदग़रज़ी मानी जायेगी
और पीछे हटना...
कायरता..
प्रेम में
बढ़ाया गया हर एक कदम
प्रतीक है - जुनूनियत का
जिसे अपनी सहूलियत के हिसाब से
पीछे खींच लिया जाना
कोई समझदार विकल्प नहीं
बल्कि
क्रूरता है!
©kritikakiran -
COMPLIMENTS
For me,
Your smile is medicine.
Your eyes are deep ocean.
Your absence makes heaven
And
You are my beautiful angel.
©ankit_the_writer -
शिवप्रेम
कृष्ण का प्रेम तो देखा होगा
मैने शिव का प्रेम देखा है
विष भरे उस प्याले मै
सबका जीवन देखा है ।
मीरा की तड़प तो देखी होगी
मैने शिव की तड़प देखी है
जलती हुई सती को ले कर
शिव को जलते देखा है ।
राम का वनवास तो देखा होगा
मैने शिव का वनवास देखा है
सदियों से इस कैलाश पर
शिव को अकेले देखा है ।
सबरी का इंतज़ार तो देखा होगा
मैने शिव का इंतज़ार देखा है
समेटते हुवे सती के अंगो की
भटकते शिव को देखा है ।
परशुराम का क्रोध तो देखा होगा
मैने शिव का क्रोध देखा है
जलते हुवे कामदेव के साथ
धरती को हिलते देखा है ।
काली का रूप तो देखा होगा
मैने शिव का स्वरूप देखा है
पैरों के नीचे रह कर भी
दिल में रहना सीख है
हां मैने शिव का प्रेम देख है ।
©bharatbhati -
जला बैठे
अँधेरे की आहट लगी, हम चराग़ जला बैठे।
रक़्स-ए-बेदारी में हम सारे, सुराग़ जला बैठे।
फना हूए अश्क़, लपटें तलफ़्फ़ुज़ भुला बैठी।
बैठे बैठे ही हम सारी, शराब जला बैठे।
अँधेरे की आहट लगी, हम चराग़ जला बैठे।
रक़्स-ए-बेदारी में हम सारे, सुराग़ जला बैठे।
©kaustubh_jumle