ईश्वर का फरमान
काम करता रह तो फल मिलता जायेगा,
तो मुश्किलों मैं भी हसेगा तो रास्ता अपने आप
आसान हो जायेगा,
जिसके साथ दुनिया सोची है,
सच्चे मन से उसके साथ चल,
तो ईश्वर तेरी हर मनोकामना पूरी करता जायेगा।
©heartbeatquotes236c
#refinewords
28 posts-
-
संदेसा
सोचा था आएगी खबर उसकी,
पर संदेशे पर खून के अक्षर देखकर,
वो आशा से भरी आंखे रुआँसी सी हो गई।
©heartbeatquotes236c -
माँ और बाप
देखता होगा ईश्वर तो खुश हो जाता होगा,
जब वो खुद की परछाई माँ बाप मैं देखता होगा।
©heartbeatquotes236c -
सुरूर था
ऐसा लगा कि पिछले जन्म मैं
भी साथ था,
क्युकी बातों मैं ही इतने अपनापन
का सुरूर था।
©heartbeatquotes236c -
बचपना
खिलखिलाहट से समा
बना दिया,
सच्चे ज़ज्बात को तुमने किनारा
लगा दिया,
बचपना कितना हसीन पल है
यारों,
जो अंत मैं हमे अपने माँ बाप की
ज़िमदारी सीखा गया।
©heartbeatquotes236c -
जीवन ऐ जवान
टूटा था दिल उसका,
जब आई शहादत की खबर उसकी,
क्युकी वादे जिंदगी भर साथ के जो किए थे।
©heartbeatquotes236c -
यारों
दिल मैं ज़ज्बात
दबाए बेठे है,
हम अपनी प्यार की कमान अपने यारों पे
लगाए बेठे है।
©heartbeatquotes236c -
चेहरा
आइने मैं खुद को निहार रहा था,
ज़ज्बात की लौह मैं झुलस रहा था,
उस चेहरा का आगमन ना होता,
तो जिंदगी ईश्वर के दमन मैं फ़ना कर रहा था।
©heartbeatquotes236c -
मोड़ पर..
देखता हो रोज,
ईश्वर की इस लाजवाब दुनिया को,
जिस दुनिया मैं हर मोड़
पर खुशी के ठिकाने मिल जाते है।
©heartbeatquotes236c -
वतन की मिट्टी
वतन की मिट्टी को छुपकर,
बढ़ता है वो वीर पुत्र,
बहादुर शब्द भी उसके लिए कम होगा,
क्युकी वतन के लिए,
हथेली पर दिल रख दे,
ऐसा उसके ज़ज्बात होंगे।
©heartbeatquotes236c -
शख्सियत
सोचते थे तुम वक़्त सिर्फ
हमारे लिए ही निकालते होंगे,
पर शायद हमारी शख्सियत
भी तुम्हारे दीवानों की निकली।
©heartbeatquotes236c -
मंज़िल जवानो को
मन मेरा जज़्बातों मैं सिर्फ इक बात दोहराता है,
की मिले मंज़िल मेरे वीर जवानो को,
और होता रहे हासिल उनको अपना लक्ष्य
जिंदगी के हर ठिकानों पर।
©heartbeatquotes236c -
मुकाबला
मुकाबला है अब तो अपनी जिंदगी से ही है,
छह यही रखी है मैंने,
क्युकी ईर्षा के बूझ मैं कभी दबता नहीं।
©heartbeatquotes236c -
मुसाफिर तो नहीं..
मुसाफिर तो मैं नहीं था,
पर लोग किरदार वहीं समझते है,
ज़ज्बात ऐ बयान ना किया था,
फिर भी लोग आशीष समझते है
हम तो सिर्फ वफा मैं विश्वाश रखते थे,
फिर भी लोग हमे बेवफ़ा समझने लगे।
©heartbeatquotes236c -
इश्क
इश्क़ की हवा मैं क्या गए,
जज़्बातों की सर्द ने हमे जकड़ लिया।
©heartbeatquotes236c -
पिता
देखा है क्या कभी,
उनको थक हारकर थम जाते,
हर रोज यह बातें मानकर जग जाता हू,
क्युकी यह आदत ही मेरे ईश्वर की है,
जो मेरे पिता है।
©heartbeatquotes236c -
आदत
दिल टूटना वक़्त की बात है,
और उसे इक सीख ना समझकर,
अपनी आदत बनाना तुम्हारा पागलपन है ।
©heartbeatquotes236c -
कर्म कर
उठ क्रम कर,
मुश्किलों का इक नया पन्ना समझ,
जो अंत मैं तेरी जिंदगी की गाथा लिख जाएगी।
©heartbeatquotes236c -
शहीदों
दर्द होता है,
तो कभी आंसू भी आ जाते है,
उन शहीदों के हौसले से
भरे परिवारो को देखकर,
दिल से सिर्फ शहीदों के लिए दुआएं भरपूर आ जाती है।
©heartbeatquotes236c -
हवा
पूछेगी हर हवा तुमसे,
की क्या खता थी हमारी,
जब हमारा व्यक्तित्व ही नहीं रहेगा।
©heartbeatquotes236c
It's a good platform for your creations.
Kindly reply as deadline is near.
Regards
bshayar 52 team