Seeing my woman standing in Departure
The sweetest smile I found in her
I know we're holdingback for a thousand of years
But our eyes, tells how much we wanted to break the chains
And I grab her hand
With no restrain on my demand,
She just obey my command
With consign beforehand
Unbeknownst to her fate
To the man she just met at gate
She gave up her last cage
To let the man keep her safe
©ricoben03
#wait
2790 posts-
-
jazbat 1d
तुम बदल गयी हो !
हदों को मज़बूती से पार कर रही हो
कदमों में आत्मविश्वास का जोश भर रही हो
सुनो ! तुम बदल रही हो !
परिवार की ज़िम्मेदारी को अंजाम दे ही रही हो
बाहर की चुनौती से भी निपट रही हो
सुनो ! तुम बदल रही हो !
मौक़ों को अपने पक्ष में कर रही हो
विपक्ष से भी बख़ूबी लड़ रही हो
सुनो ! तुम बदल रही हो !
जुमलों पर कान नही धर रही हो
अनर्गल लांछनों से नही डर रही हो
सुनो ! तुम बदल रही हो !
हाव-भाव में बेहतर हो रही हो
हौसलों की उड़ान भर रही हो
सुनो ! तुम बदल रही हो !
तुम तो अब डटकर खड़ी हो गयी हो
तुम अब डगमगा और घबरा भी नही रही हो
तुम अबला की उक्ति से चिढ़ रही हो
तुम उनको उनके ही पाले में जाकर मात दे रही हो
तुम अब कमजोर और बेचारी के खोल से निकल गयी हो
हे नारी ! अब तुम निश्चित ही इस पुरुषवर्ग के समक्ष प्रतिद्वंदी के रूप में खड़ी हो गयी हो
तुम सचमुच बदल गयी हो!!
©️jazbat
Ranjana B.(8/3/21) -
a_girl_inkings_her_emotions 2d
Title ➡️ 【इंतजार】
.
.
कभी सोचा है अगर किसी की जिंदगी को दूसरा नाम दिया जाए तो क्या होगा अगर नहीं सोचा तो सोचिएगा जरूर..जैसे मैने अब तक जाना "जिंदगी" का दूसरा नाम इंतजार है कितना अजीब लग रहा होगा ना सुनकर ये कैसा नाम है और इसका क्या कारण हो सकता है?
.
इंतजार ही तो करते रहते हम जब देखो कब ये पल बीतेगा यही सोचते रहते हैं, इसका कोई समय निश्चित नहीं पर मन में हमेशा ये बात लगी रहती है की एक न एक दिन जरूर आऐगा और अच्छे वक्त का आगमन होगा न वो वक्त आता न हमारा इंतजार खत्म होता है..अब इंतजार करते-करते इतने आदि हो गए की मानो एक दिन एक साल जैसे गुजरते हैं, और जानते हैं इन पलो में गम तो ऐसे साथ निभाते हैं जैसे उनसे बेहतर दोस्त कभी मिलेगा ही नहीं और खुशी तो इस बात से रूठी हुई रहती है की जब गम से दोस्ती निभाते हो तो मेरा क्या काम है...?? अब इन दोनो की आपस में कभी नहीं बनती तो भला दोनो कैसे संग में रह सकते हैं ? जब भी मैं खुद ये उलझन और इनके ये आपस के मसले को खत्म करने की ठानती हूँ तब इन सब में मैं ही पिस जाते हूँ क्योंकि इनकी सुलह होना असंभव है..फिर भी लोग हमेशा आस देते रहते हैं- "इंतजार का फल बहुत मीठा होता है" न जाने हमे कब नसीब होंगे वो फल। :)
-रोली रस्तोगी
©a_girl_inkings_her_emotions
.
.
Pic credit - @pinterestindia
.
.
Read more on ✍️↪️ @a_girl_inkings_her_emotions
.
Read my thoughts on @YourQuoteApp .
.
.
P.s - Guys DM me if you want to get feature on my future post ❤️
. .
#a_girl_inkings_her_emotions #roli_1312
.
_______________________________
#intzaar #wait #feelings #lifelearning #newname #lifeexperience #zindagi #writersofinstagrampoetry #writersofintagram #hindiprose #hindipoet #microtale #rekhtafoundation #fruitful #secretoflife #motivational #wajidsays #untoldstories #ehsaas #zindagikakissa #lifestory #lovetoread #positvevibes #writinglife #yqhindi #hindimotivation #हिंदी #dearzindagi @writersnetwork @wajidsays.
-
jazbat 3d
सिलसिले
सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते जाते
तनहा छोड़ गया वो मुझे जाते जाते
रहती कुछ आस जो रहते आते जाते
खोल दी गाँठ भी वो तुमने जाते जाते
अब ना आओगे कभी ये तो बताते जाते
मैं बुझा देती चिराग़ उम्मीद के जाते जाते
खाक हो गयी जज़्बात तेरे क़िस्से सुनाते सुनाते
ना थी ये मोहब्बत जान लिया जान से जाते जाते।
©jazbat -
इंतेजार
एक बात है जो मेरे लबो तक आके रुका हैं
वो मिले कभी तो बताऊँ कि उनके इंतेजार मे ना जाने कब से रुका हु
©swatisahani -
jazbat 5d
Prayed my chants become
the drops of elixir
And quench my thirst
of calm & pleasure
My Orisons didn’t work
Much proper
Till I added others
in my measures.
©jazbat
Ranjana B.(3/3/21) -
jazbat 5d
Orison
I offered my Orisons to ‘Thee’
For my happiness I always did plea
The Almighty granted my wish
I every time celebrated its bliss
Even then I felt something absent
Longed for more contentment
Then I did pray for others’ well being,
This time ‘His’ accord has enhanced
My pleasure of wishing.
©jazbat
Ranjana B.(3/3/21) -
gaamir 5d
Waqt
Kuch to baat hai Muskuraahat me Uske,
Warna Yuhi waqt bhaagta nhi,
Kuch to baat hai intezaar me Uske,
Warna Yuhi waqt rukta nhi,
Aankhon me aansu leke
has Raha tha gaamir
Warna Yuhi waqt badalta nhi
©gaamir -
jazbat 5d
‘पापा लोग नही रोते’
माला चढ़ाते हाथ कुछ थम से गये थे
पापा की याद में दो आँसू
फ़िर मेरी आँख के कोरों को नम कर गये थे
आज नज़र उनकी तस्वीर पर अटकी रह गयी थी
पापा की आँखें भी तो इस तस्वीर में
गीली लग रहीं थीं
नही, उनमें पलकों का एक बाँध था
जिसने उन सारी तरंगों को रोक रखा था
जो पापा के दिल में एक आवाज़ कर गयीं होंगी
वो उमंगे या उदासियाँ जो कलेज़ा भारी
और मन को ख़ुश या परेशान कर गयी होंगी
जब दादी की कैंसर से मौत हुई होगी
माँ की दिल की बीमारी की ख़बर लगी होगी
जब मैंने गाने में ट्राफ़ी जीती होगी
या भाई ने अपनी पहली कमाई
उनके हाथ में धरी होगी
या जब भाई घोड़ी चढ़ा होगा या
मुझे बिदा किया होगा
माँ की अर्थी उठाई होगी या
अपने अकेलेपन की बात हमसे छिपायी होगी
कितनी तरंगे तब दिल में भर गयी होंगी
पापा की आँखें भी तो छलकने को हुई होंगी
लेकिन पापा लोग नही रोते हैं !
वो तो सिर्फ़ हल्की चमकदार या
बुझी हुई मुस्कान से ही सब कह देते हैं ।
©️jazbat
Ranjana B.(2/3/21) -
कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं
एक दिन मिलने के लिए
महीनो इंतज़ार में बिताए जाते हैं
©_the_introvert_boy__ -
Waiting feels good when it is for our beloved.
©blackandwhitequotes -
jazbat 1w
मेरे इंद्रधनुष🌈
लाल डोरे तेरी आँखों में उतर आए थे
जब तूने गेसू मेरे, अपनी पलकों पे झुके पाए थे
और फ़िर तेरी हल्की नीली पुतली पर
जो गुलाबी ख़ुमार आया था
तूने जब अपने चमकदार चेहरे से
मेरी ज़ुल्फ़ों को सरकाया था
उस सुरमयी शाम तेरी मोहब्बत का नशा
सतरंगी होकर मेरे हवास के फ़लक पे
बिल्कुल ऐसे ही इंद्रधनुष सा उभर आया था।
©jazbat
Ranjana B.(1/3/21) -
I'll wait!
I'll wait for you,
To come back and hug me tight!
I'll wait for you,
To be back and to be mine forever!
I'll wait for you,
To watch you reaching the zenith!
I'll wait for you,
To see you standing in front of me!
I'll wait for you,
To call you "mine" forever!
I'll wait for you...
But, will you really come back to me?
Will you be mine?
Will you stay there with me?
Will you choose to win it with me?
©imperfect_stylo -
Be with someone who is proud to have you ☺️
©bornto67 -
ms_shayara 1w
Is dil ka shayad pr aa kr thamm jaana..
Na jaane kyu humei rukne pr majboor kr raha tha.
- Nancy Uppal
©ms_shayara -
ms_shayara 1w
Unke hontho pr woh shayad ka aana baar baar..
Na jaane kyu humei rukne pr majboor kr raha tha.
- Nancy Uppal
©ms_shayara -
jazbat 1w
‘गाय Vs अन्नपूर्णा’
कई दिनों से शर्मा जी को
कुछ समझ नही आ रहा था
‘गाय’ दूध कम दे रही थी
स्वास्थ्य भी उसका गिरता जा रहा था
शर्माइन ने सारे घरेलू उपचार कर डाले थे
पर ‘गाय’ के तो नख़रे ही निराले थे
कई बार ठेलने पर शर्मा जी
पुरोहित जी के यहाँ गए !
इतने दिन बाद आए,इस बात पर
पुरोहित जी थोड़ा खीज गए !
‘शर्मा जी! गलती आपकी है,
आपमें ‘गाय’ के लिए श्रद्धा ही नही है’!
‘लेकिन पंडित जी वो कैसे ? हम सब
‘गाय’ को प्यार से ही रखते हैं‘!
‘ ये भी कोई प्यार है कि
आपने अभी तक उसको नही अपनाया !
उसका कोई श्रद्धापूर्ण नाम रखें,
क्या ऐसा कोई ख़याल आपके
मन में आया’? ‘गाय’ तो उसे सभी बुलाते हैं !
आप बताइए आप प्यार से उसे क्या बुलाते हैं ‘?
‘पुरोहित जी इसका उसके बीमार होने से क्या
संबंध है? ‘गाय को गाय कहना भी क्या ग़लत है?’
‘बात वो नही है, ‘गाय तो उसे दुनिया बुलाती है ।
इसमें अपनेपन की सोच कहाँ आती है। सो आप जाइए और कल से,नही बल्कि आज से ही उसे
‘अन्नपूर्णा’ बुलाइए । कल से ही वो अच्छा अनुभव करेगी ।और देखिएगा दूध की मात्रा में भी सुधार करेगी’।
‘किंतु पंडित जी ! ये क्या समाधान हुआ ?’
‘अरे ! आप बहस ना करें । आपकी आजतक की सेवा का ही आपको कौन सा उचित फल मिला ?
सो जाइए और जैसा कहा वैसा करिए । अपना और ‘गाय’ का ध्यान थोड़ा इधर-उधर लगाइए’।
शर्मा जी हतप्रभ रह गए थे ।
नाम का इतना महत्तव है,
वो आज तक समझ ही नही सके थे।
©jazbat
Ranjana B.(25/2/21) -
Dark street lights, blaring silence,
Whisper coming through, Of wandering soul,
Thumping veins, hazy eyes,
In hope of sight, someone close tight..
©bhavy_shah -
jazbat 1w
पानी आग हवा अच्छाई बुराई
भलाई नीयत बीमारी मोहब्बत
या गंध
मुमकिन नही कि रखी जा सकें
बंद !
©jazbat
Ranjana B. -
jazbat 2w
चाँद रात
सुनो ! आज रात तुम आ ही जाना
आज फ़िर ना करना कोई बहाना
मैंने कह दिया है ‘चाँद से ‘
मेरे महबूब की राहों में रोशनी फैलाना
तुम मन में कोई मलाल ना लाना
तुम्हारे ना आने की बेमतलब वज़ह ना बताना
तुमने जो तोड़े हैं वादे या दिल मेरा
उसका भी अब ज़िक्र ना चलाना
तुम इस बार नए होकर आना
तुम जज़्बातों में ईमानदारी लाना
दिल की पाकीज़गी भूल ना जाना
आँखों में वही ख़ुमार और हाथों की छूअन
में मोहब्बत की ग़रमाईं लाना
सुनो ! इस पूनम की रात तुम बस मेरे हो जाना!
जिसने भी तुम्हें भरमाया है ,
उसको अब भूल जाना
तुम बस आ जाना ...मैं देख लूँगी
फ़िर हमें कैसे जुदा करेगा ज़माना ।
©jazbat
Ranjana B.(22/2/21)