.
-
-
hima_writes 81w
और फिर कितने अरमान के साथ विदा किया सबने उस भाई को, जो देश के नाम शहीद हो कर तोहफ़े में बहन के नाम ' शहीद की बहन ' का दर्जा रक्षाबंधन पर लाया था...
सच्चा प्यार किसी का मोहताज़ नहीं होता..
ना उम्र देखता है, ना जाति और ना ही मज़हब..
देश के प्रति मर मिटने की भावना ऐसे प्यार को दर्शाती है |
©हिमा
#हिमाद्री वर्मा -
hima_writes 83w
नज़्म
फ़िक्र करती हूँ रात में, ज़ब अकेली हो जाती हूँ,
इंतज़ार रहता है खुद का, खुद ही घर देर से जाती हूँ,
तन्हाई का आलम ये कि रूठता कोई ना है मुझसे,
तो कभी कभी खुद ही रूठ कर, खुद को मनाती हूँ,
तरस जाती हूँ खाने पर, किसी के साथ का अक्सर,
और हँसकर, उल्टे हाथ से खुद को खाना खिलाती हूँ,
यादों के गलियारों में घूमती हूँ, संग तेरे हर दफ़ा,
फिर पाकर खुद को अकेला, कहीं खो सी जाती हूँ,
कोई थामता नहीं है हाथ, सड़क पार करने पर मेरे,
मैं समझ नहीं पाती, कि कहाँ आती और कहाँ जाती हूँ,
हिज्र के बुरे ख़्वाबों से डर मुझे भी लगता होगा,
पर करवट लेकर मैं, तेरे तकिये संग लिपट जाती हूँ |
©हिमा -
hima_writes 84w
मैं हूँ तिरे कोई अधूरे वादे सी,
मुकम्मल कभी हो जाऊँ तो क्या बात हो
©हिमा -
पीता हूँ !
बरबाद करके खुद को, इस ज़माने में पीता हूँ,
मेरे साकी, सिर्फ तेरे मयख़ाने में पीता हूँ,
ताआजुब, दिखता है हर जाम में चेहरा उसका ही,
रुख़सार, नज़र, लब लिए पैमाने में पीता हूँ,
मुझे इस कदर किया है बेपरदा हर पन्ने पर,
उसके लिखे हुए, हर अफ़साने में पीता हूँ,
कहती थी वो, लगा दूंगी आग मैखाने में,
इसी डर से मैं, अपने ग़रीबख़ाने में पीता हूँ,
उसने मुझे छोड़ दिया, के कितना पीता हूँ मैं,
अब उसके ग़म ए हिज्र वाले बहाने में पीता हूँ
©हिमा -
hima_writes 85w
जब छलके अश्क़ आँखों से, तो लगा, सपने बह गए सारे...
©हिमा -
hima_writes 85w
मेरी मोहब्बत की गहराई नापनी है???
मेरी रूह से कभी गुज़र कर तो देख !!
©hima_writes -
hima_writes 85w
महफ़िल में ठहरकर भी हम उसमें शामिल ना हुए,
लगकर गले भी उसके, देख उसे हासिल ना हुए,
बरबाद किया मेरे यार ने मुझे ऐसे,
होकर मुकम्मल भी हम, इश्क़ में कामिल ना हुए !
©हिमा -
hima_writes 85w
यूँ तो मैं माँ हूँ तुम्हारी पर फर्ज़ मैंने पिता का भी निभाया है हमेशा | इसलिए नहीं की हम अकेले थे, वो इसलिए की ये फैसला मेरा था, तुम्हारे खातिर |वजह ये कि रिश्तों में इज़्ज़त की भी जरूरत होती है| इससे भी बड़ी वजह थी कि तुम्हारे मन में पुरूषों के लिए नफरत ना आ जाये |
एक माँ अपने बच्चे के लिए सब से लड़ जाती है, उसके पिता से भी | ऐसा नहीं कि वो इंसान बुरे थे बस वो अच्छे नहीं थे, और पिता के जैसे नहीं थे | तुम बहुत छोटी हो इन बातों के लिए, पर ना समझ नहीं हो | हम अकेले नहीं हैं बेटा, मैं साथ हूँ तुम्हारे, हाथ थामे| हमें खुद को इतना मज़बूत बनाना है कि ये आँधियाँ डरा नहीं पाए हमें |
तुम्हें तुम्हारे फैसले लेने के सारे हक़ दूंगी मैं, जीवनसाथी चुनने के भी | बस एक बात याद रखना, आत्मसम्मान से नीचे मत गिरना, रिश्तों को संभालते हुए | चाहे वो रिश्ते कुछ भी हो | ये बातें सिर्फ इसलिए है कि तुम्हारी कहानी मेरी कहानी सी ना हो | सुनो, मैं साथ रहूंगी हर पल, खुद को अकेला महसूस मत करना कभी |
I love you Beta ❤️
तुम्हारी माँA letter for a daughter from a single mother
©hima_writes -
hima_writes 86w
ग़ज़ल
हुए मज़बूर तो बग़ावत लगी जिंदगी,
तिरे दहलीज़ पर इबादत लगी जिंदगी,
दरीचे से दिखी थी महफ़िलें सारी,
मिरी बिन चाँद के सज़ावट लगी जिंदगी,
फ़क़त इतना सा राब्ता है तिरे नाम से,
कि तुम्हें लिखने पर इबारत लगी जिंदगी,
उलझना था तिरे अशआर में ऐसे,
सुलझने ख़ातिर ही वक़ालत लगी जिंदगी,
लगी तोहमतें ज़माने की हिमा तुझ पर,
मिली तारीखें और अदालत लगी जिंदगी
©हिमा
-
shiv__ 65w
मिज़ाज उनका है वो शौक से शुक्रिया अदा करते हैं,
आपके आने का कुछ ऐसा अंदाज बयाँ करते हैं ...!!२!!
ज़हमत तो नहीं है आपको इस अजनबी परिन्दें से,
मिले नज़रो के तीर फिर उसे अमानत नहीं समझते,
कुछ आपका सा कुछ मेरा सा लगता है
इस इश्क़ का मिज़ाज अब कुछ बदला सा खुबसूरत लगता है,
रंग कुछ उनका कुछ मेरा सा लगता है
कशिश अभी मीठी सी हुई है कुछ होठों से तेरे वो एहसास दीवाना लगता है,
कुछ ठहर सा गया था यादों में ऐसा लगता है
रिश्ता है कुछ खास ऐसा आपसे वो जुड़ा जुड़ा सा लगता है!!
©shiv__ -
anubhav_say 65w
@monikakapur @hindikavyasangam @hima_writes
@feelingsofheart_sahin
@shriradhey_apt @panchdoot @soulfood
#hks #hkshindi #panchdoot #mirakee #writingofemotions #true #helpinghandsofbrave #justice #rightdecision #fearonculprits
#TRIBUTE #LESSONTODEVILS #STRONGPEOPLE #DONNOTAFRAID
LIKE
SHARE
COMMENTS
REPOSTयूँ अंधेरे रास्ते पर पहुँचकर न जाने कहाँ खोई होगी
न जाने कैसे दरिन्दे थे वो, आत्मा जिनकी सोई होगी
एक अकेली नारी को हैवानियत का निशाना बनाया होगा
दुष्टों ने मदद के बहाने इंसानियत का दिल जरूर दुखाया होगा
अपनी बर्बरता को अंजाम देते उन्हें ज़रा भी तरस नही आया
उसके सम्मान को पस्त कर हाय! ये कैसा दिन उसे दिखलाया
दानवों के बीच खुद को घिरा देख आत्मा रोई होगी
अपने बेकसूर शरीर को जलते देख पीड़ा भी बहुत हुई होगी
जलते जलते अपने अधूरे सपनो को धुआं बनते देखा होगा
उसके घर लौटने के इंतज़ार में परिवार भी नही सोया होगा
ढूंढते ढूंढते जब सब उस दिशा पहुंचे होगे
मंज़र देख वहाँ का सहमे भी होगे
पर उन्हें इस माहौल से डरना कहाँ था
परिवार को एकता बनकर इंसान रूपी उन जानवरों की हिम्मत तोड़ना जो था
और परिवार की यह हिम्मत रंग भी लाई
तभी तो चंद दिनों के भीतर ही खाकी ने बहुत बुरी दशा बनाई
©anubhav_say -
वसीयत अपने नाम लिखवा लेने से कुछ नही होता
वो तोआपकी उड़ान तय करेगी कि आसमान किसका है ।।
©dkyadav_ki_lekhani -
गर इक खतावार नहीं
तो कसूरवार दूसरा भी नहीं
अंदाजा कैसे होगा उसे गहराइयों का
सतह से परे जिसने कभी सोचा ही नहीं
©riyabansal -
shiv__ 84w
Open for collab
#wds #hindiwriters #pod #trickypost #NTM
#shej #Du #dishu #hindi #elu #durepost #panchdoot #jazbaaatt #osr #hashj #hkr #ash_k #az #anitya #bikhre_alfaz
30/07/19कहीं हो गजल की महफ़िल कहीं मयख़ाना,
शाम होते ही मिले वहीं सरफिरा है जो तेरा दीवाना।
शबनम की बूंदों सी ये आग लगाती है,
हर दफ़ा जब भी देखूँ ये दर्द बढ़ाती है।
©shiv__ -
shiv__ 83w
Open for collab
#wds #hindiwriters #pod #trickypost #NTM
#shej #Du #dishu #hindi #elu #durepost #panchdoot #jazbaaatt #osr #hashj #hkr #ash_k #az #anitya #bikhre_alfaz
31/07/19दर्द उन आँखों में देख शमा पिघल गई,
तेरे होठों पर वो पतली सी मुस्कान देख मेरी फितरत बदल गई ।
©shiv__ -
shiv__ 83w
Open for collab
#wds #hindiwriters #pod #trickypost #NTM
#shej #Du #dishu #hindi #elu #durepost #panchdoot #jazbaaatt #osr #hashj #hkr #ash_k #az #anitya #bikhre_alfaz
05/08/19खत है टूटे हुए दिल का,लिखना ज़रा सम्भल कर,
रक्त की स्याही से लिखा खत कभी मिटता नहीं है।
©shiv__ -
shiv__ 82w
Open for collab
#wds #hindiwriters #pod #trickypost #NTM
#shej #Du #dishu #hindi #elu #durepost #panchdoot #jazbaaatt #osr #hashj #hkr #ash_k #az #anitya #bikhre_alfaz
07/08/19ऐ अज़नबी
ज़रा दूर ही रहना,
कहीं इश्क़ ना हो जाए।
ऐ चाँदनी,
इश्क़ तो है तुझसे बताऊँ कैसे,
उस रोशनी से डरता हूँ जताऊँ कैसे।
©shiv__ -
shiv__ 82w
Open for collab
#wds #hindiwriters #pod #trickypost #NTM
#shej #Du #dishu #hindi #elu #durepost #panchdoot #jazbaaatt #osr #hashj #hkr #ash_k #az #anitya #bikhre_alfaz
11/08/19ओ तुने दिल मेरा ऐसा तोड़ा पता ना चला,
जब दर्द बढ़ा तो बरस गया।
ख़्वाहिश है किसी दिल की और ये अब्र है उसके सब्र के :-,
ओ तेरा प्यार जो आँखो में चढ़ा उसे होठों पे उतार दूँ,
जैसे बरसों के बाद आया ऐसे तू बयां करे।
©shiv__ -
shiv__ 81w
आये हैं तो ठहर कर ही जाईए,
कुछ ख़्वाब भी मेरे अपने साथ लेकर जाईए।
असल में जिंदगी अपनी ही तो थी पर अब आप आ गये,
कुछ वक्त मेरे सुकू के लिए ठहर तो जाईए,
आप जा रहे थे तो हमने रोक लिया क्या कहें जनाब,
अब ज़िक्र करती है मोहब्बत अपनी हर नग्मे में हाल वही तो ज़रा सुना कर जाईए ।
©shiv__
