If you want her , earn her
©nitin_chauhan
nitin_chauhan
कलयुग
-
-
एक ही तो दिमाग है
कितनी बार ख़राब करोगे
©nitin_chauhan -
तुम्हारा हर एक रिश्ता कायम है ,
बस ! अगर तुम ख़ुधारी ना चुनो तो
©nitin_chauhan -
कुछ इश्क मेने किया,
कुछ इश्क़ तुमने किया
कुछ शक़ मेने किया
कुछ शक़ तुमने किया
कुछ बातें सिर्फ मुझे पता है
कुछ बाते सिर्फ तुझे पता है
कुछ मेने तुमसे छुपाया है
कुछ तुमने मुझसे छुपाया है
कुछ रातें हम साथ साथ थे
कुछ रातें हम किसी और के साथ थे
कुछ चीजे नजरअंदाज की
कुछ चीजे जानबूझ के स्वीकार की
©nitin_chauhan -
जिसे जाना होगा
वो चला ही जाएगा
ऐ ! दिल ,
यूं किस किस को कैद
रख पाओगे
©nitin_chauhan -
I thought
You'll be chase your dream with me,
Not just only my feelings
©nitin_chauhan -
मिडिल क्लास का एक युवक
रोज़ जीता है , रोज मरता है
अपने लिए कम जीता है
प्यार भी उसे तभी अपनाता है
जब कुछ अच्छा खासा कमाता है
सपने देखता है , फिर अपने हालात देखता है
समय की मार है, घर की रोजी रोटी भी देखता है
शौक पालता है, फिर जेब भी देख लेता है
हाँ वो युवा है,
रोज जीता है , रोज मरता है
©nitin_chauhan -
Character !
हर एक लड़की ,
लड़को के किसी ना किसी
ग्रुप में बदनाम की जाती है
©nitin_chauhan -
कभी ऐसा लगा की ,
अच्छी शक्ल का होना बहुत जरुरी है
©nitin_chauhan -
Without sex , there is no ex
©nitin_chauhan
