• _anant_ 23w

    Talash

    छू ले आसमाँ , ज़मीं की तलाश न कर ।

    जी ले ज़िन्दगी , खुशी की तलाश न कर ।।

    तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त ।

    मुस्कराना सीख ले , वजह की तलाश न कर ।।