फरेब
झूठ फरेब की दुनिया है किसी पर ऐतबार मत करना और किया जो एतवार तो फरेब वाला वार मत करना।
कि ,कितने आशिकों की जिंदगी खराब हो जाती है,
तुम्हारे झूठ फरेब वाले प्यार के चक्कर में आकर।
एक ने फरेब किया तो पूरी दुनिया को फरेबी बता देते हैं, वह आशिक फरेब करने वाले से ज्यादा खुद को सजा देते हैं।
अपने फरेब से न जाने कैसे तुम उसे अपने वश में कर लेते हो, कि तुम फरेबी हो यह जानते हुए भी , तुम्हें वह खोना नहीं चाहता,।
झूठे प्यार की इमारत बनाना बंद करो एक दिन तुम खुद उस इमारत के नीचे दब जाओगे।
और प्यार के लिए किसी और को तरसा रहे हो ,एक दिन तुम एक पल के प्यार के लिए तड़प जाओगे।
©nehakushwaha
-
nehakushwaha 9w