बढ़ते वक्त के साथ
बस धड़कने तेज हो रही
पर अपनों से मिलने की होड़ नहीं
ये दुनिया है जनाब
यहां जोड़ तो है पर कोई तोड़ नहीं
यहां प्यार करने वाले तो है
पर कोई बेजोड़ नहीं
यहां दहाड़ तो है
पर कोई शोर नहीं
यहां मायूस रात तो है
पर कोई उम्मीद भरी भोर नहीं
क्या कर लोगे तुम अपनी किस्मत का
जब चलना उसके ऊपर तुम्हारा जोर नहीं
बस अपने मंसूबों को लोगो से छिपाते ही चलो
क्युकी वो हर पड़ाव में तुम्हे जख्मी करेंगे
जितना तुम करोगे शिकायत
वो तुम्हे उतना ही कोसते रहेंगे ।
©childauthor_345
-
childauthor_345 10w
As the time is passing
There is increasing heart beats
But not that wish to meet owns
This Is that kinda world
Where questions are endless but answer is lacking
There is a lot roaring but no one has loud scream
You can't to anything of your bad luck
You can't change or exchange it
You should hide your intentions from the public
Becoz they can only weaken your will
And in xchange of your complaint they'll declare you the culprit . :