ख़ामोशी
किसी की ख़ामोशी
किसी के लिए पूरी दुनिया है
और किसी के लिए ख़ामोशी
पूरी दुनिया का उजड़ जाना।
हम अपने आस पास
भटके हुए लोग पाते है
ख़ुद से भटके हुए
पर दूसरों के क़रीब।
हमें समझना क्या है?
ये मैं बताती हूं।
ख़ामोशी ख़ुद के करीब ले आए
तो बेहतर
ख़ुद से दूर कर दे
तो बदतर।
ख़ुद से भटक कर
दर बदर हुए तो अंधेरा
और दर बदर भटक कर
ख़ुद को ढूंढा तो रोशनी।
यहीं है जो खूबसूरत है
यहीं है
जिसे समझने की सबको ज़रूरत है।
©philosophic_firefly
-
philosophic_firefly 5w
तुम जब भी मेरे करीब आओगे एक ख़ामोशी पाओगे।
एक ख़ामोशी ढूंढोगे, एक ख़ामोशी में मर जाओगे।