गलती
ईश्क का पानी चढ़ा कर दगा कि थी,
मुहब्बत की आड में बेवफ़ाई कि थी।
भरोसे का मुखौटा पहन कर धोखा आया,
गलती तो हमसे हुई,
जो उन्हें समझने में हमने इतना वक्त लगाया।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi
-
preranarathi 1d
-
preranarathi 4d
डर
तुम्हारे साथ रहना भी नहीं चाहता,
पर तनहा होने से भी डरता हूँ।
किनारे की खामोशीयो का शोर इतना ज्यादा है कि,
समुन्दर की खामोशी में रहना ज्यादा बेहतर समझता हूँ।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 5d
भ्रम
उस चंद तो सोणा मेरा यार है,
जिदे नाल सब नु प्यार है।
पर तकि जावे बस ओ मेरी ओर,
मेरे इस भ्रम का क्याँ कोई ईलाज है?
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 1w
काटाँ
सुनहरे रंग में जब डूबी हो जिंदगी,
तो हर शख्स अपना सा लगता है।
छा जाएँ जब काले बादल उस पर,
हर अपना पराया सा लगता है।
शायद भूल जाते है लोग अकसर,
गुलाब के फूल पर काटाँ भी लगता है।
©preranarathi -
preranarathi 1w
सियाही
ईश्के दी सियाही होवे,
ते लिखन वाले हथ मेरे होवे,
पन्ना तेरी तकदीर दा होवे,
ते औदे लिखा नसीब मेरा होवे।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 2w
पहली मुलाकात
आज तुमसे हमारी पहली मुलाकात थी,
ना जाने उसमे क्या बात थी|
ना कोई रिश्ता था तुमसे हमारा,
और ना ही कोई पहचान थी|
फिर भी इस दिल ने कहा,
कि एक दफा तुमसे बात करू,
बस एक दफा तुमको जान लू |
पर हमको क्या पता था,
कि ये दिल तुमसे इस कदर जुड़ जाएगा,
खुलेगा बातों का ख़जाना और,
आँखों से दरीया बहता जाएगा|
जन्म -जन्म का तो पता नहीं,
मगर इस जन्म में हमारा साथ चलता जाएगा|
भले हि ना रहना तुम साथ हमारे,
मगर तुम्हारा अक्स मेरे साथ चलता जाएगा|
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 2w
सूखे पत्ते
फूलों को सहेज कर रखा जाता है,
पतझड़ के टूटे पत्तों को बेकार समझा जाता है।
फूलों से महकता है तुम्हारा आँगन,
और सूखे पत्तों से तो बागों में गुलाब भी खिलता है।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 3w
बेवफ़ाई
तुमने अपने महबूब से रुसवाई कि है,
मुहब्बत में खफा होकर खुदाई कि है।
मगर हम क्या करे जनाब,
हमारे साथ तो हमारे खुदा ने ही बेवफ़ाई कि है।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 12w
दिल की राह
दिल जो हमारा हैं,
बड़ी उलझनो का मारा हैं।
कहाँ जाएँ हम,
ना दिखता कोई किनारा हैं।
समुंदर की इन लहरों से,
लड रही हमारी कश्ती हैं।
कभी इस ओर, तो कभी उस ओर बहती हवा,
हमें अपने साथ ले जाती हैं।
जिंदगी खड़ी है जीवन के उस दौराहे पर,
जहाँ एक गलत और एक सही हैं।
मन करता है, बना लु वो राह,
जहाँ दिल अपनी हि धुन में चलता हैं।
खोज लु वो जहान,
जहाँ सिर्फ मोहब्बत का ख्याल होता हैं।
जहाँ, ना तुम सही, ना मैं गलत,
सबको अपना बनाने का इकरार होता हैं।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi -
preranarathi 13w
खफा
जानते है खफा हो तुम हमसे,
काश हाल-ऐ-दिल कह पाते हम तुमसे।
डर सा लगता हैं तेरे जुदा होने के ख्याल से,
छुड़ा ना लेना हाथ अपना मेरे हाथ से।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi
