देखो बात तो करते है सभी,
कितने मौन है ये अंदर,
ना देखता कोई कभी।
©strangetalk
strangetalk
sharma_girl_kanak,insta
-
-
The Number you have Dialed is currently busy, please try again later....
I hate this caller tune.
©strangetalk -
She
Likes
All
Colours
,,,,
©strangetalk -
Hair,
Heart,
Life,
Words,
Dreams
©strangetalk -
strangetalk 18w
Negative people feed off of your anger,
Let them starve.
#copied -
When
Priority convert into option,
It's hurt the most
©strangetalk -
Don't be
The reason
For some
To remove
Their what's app
Dp
©strangetalk -
दिल टूटने का दर्द तो सहन हो जायेगा,
ख्बाब टूटने का दर्द सहा नही जायेगा।
©strangetalk -
She- Are you happy?
He- only when I talk to you.
©strangetalk -
Your
Love
Was
My
Cup
Of
Tea
©strangetalk
-
himshar 5w
yad aai
आज लिखने जो बैठा मोहब्बत, हर शब्द से तेरी याद आई।
स्याही भी फिकी पड़ गई जब करके जिक्र तेरा आंखों से बरसात आई।
कागज भी सुबकने लगे तेरी यादों में, जब हर पन्ने में तेरी बात आई।
रुक गई कलम भी तेरा नाम लिखकर जब दर्द के हर जिक्र में तू साथ आई।
समझ नहीं आता कहाँ खत्म करूं तेरी इन बातों को, हर बात में तेरा अहसास और हर अहसास में फिर से तेरी याद आई।।
©himshar -
tu
गुनहगार हूं मैं तेरा, बस इसी बात से सारी उम्र रुलाती रही।
हर ढलती शाम तेरा एहसास दिलाती रही।।
लव तो जैसे पड़ गए हों बेजान, फिर भी आंखों से तुझे बुलाती रही।
हर ढलती शाम तेरा एहसास दिलाती रही............
©himshar -
thakur_nikhil 6w
#writersnetwork#pod #कांटे
#words#mirakee #Nikhil
After a long time
Start with some positivity
Keep Supporting
@aparajitayograj @succhiii @say_me_krish @poorvathakur @strangetalk#कांटे
कांटे मिलेंगे जरूर हर राह पर,
इसलिए नज़रे तुम्हारी सटीक होनी
चाहिए।
©ठाकुर निखिल -
pankrody 13w
Dawa bhi tu
Dua bhi tu
Mere har dard ka marz bhi tu
Ibaadat bhi tu ,junoon bhi tu
Agr kurban ho bhi gye to ky
Uss rooh ki shahdat bhi tu -
️
किरदार ला नए, क़िताब वो ही पुरानी चाहिए,
वो मर रहा है शराब से, ख़ैर! मुझे पानी चाहिए।
©abhi_mishra_ -
musica_19 38w
Story
We promised to meet again
Sitting on that bench
I will see you one day other side
Of the road where we held hands,
That Road and bench is waiting
For the Marvel to be happened again! -
It's good to see dreams but people who live in dreams often work for others dreams.
©exclaimer -
राम
पाँच अगस्त बस पांच नही,
यह पंचामृत कहलायेगा!
एक रामायण फिर से अब,
राम मंदिर का लिखा जाएगा!!
जितना समझ रहे हो उतना,
भूमिपूजन आसान न था!
इसके खातिर जाने कितने,
माताओं का दीप बुझा!!
गुम्बद पर चढ़कर कोठारी,
बन्धुओं ने गोली खाई थी!
नाम सैकड़ो गुमनाम हैं,
जिन्होंने जान गवाई थी!!
इसी पांच अगस्त के खातिर,
पांच सौ वर्षो तक संघर्ष किया!
कई पीढ़ियाँ खपी तो खपी,
आगे भी जीवन उत्सर्ग किया!!
राम हमारे ही लिए नही बस,
उतने ही राम तुम्हारे हैं!
जो राम न समझ सके वो,
सचमुच किस्मत के मारे हैं!!
एक प्रार्थना है सबसे बस,
दीपक एक जला देना!
पाँच अगस्त के भूमिपूजन में,
अपना प्रकाश पहुँचा देना!!
नही जरूरत आने की कुछ,
इतनी ही हाजिरी काफी है!
राम नाम का दीप जला तो,
कुछ चूक भी हो तो माफी है!!
कविता नही यह सीधे सीधे,
रामभक्तो को निमन्त्रण है!
असल सनातनी कहलाने का,
समझो कविता आमंत्रण है!!
जय श्रीराम, जय जय श्रीराम
©kavitapens -
umesh25 24w
अनूठा संविधान !
रचने वाले रच गए देश
का अनूठा संविधान !
मगर अभी लागू नहीं हो
सके हैं इसके कई विधान
समानता की बात अभी
बस दावों में विद्यमान
सब वर्गों के लिए नहीं
अवसर हैं एक समान
नेता बस सत्ता में उलझे हैं
गहरी तंद्रा में देश का तंत्र
ऐसे में देश के युवा कैसे
मानें के वे हैं पूर्ण स्वतंत्र
आरक्षण की वैसाखी पर
चल रहा है आधा देश
मेधावियों की राह भी कठिन
जो पैदा कर रही है क्लेश
यहां प्रतिभाओं की उपेक्षा तंत्र
कर रहा है अर्से से सरेआम
युवाओं को नहीं मिल पा रहा
है प्रतिभा के हिसाब से काम
संसाधनों के अभाव का रोना
रोते रहते हैं राजनेता हरदम
उनको तनिक भी रंज नहीं के
देश में रोजगार के मौके हैं कम
©umesh25 -
Love yourself the way you want to love others.
©The_perceptionist_
