Stabbed a thousand times
Still we dare to smile
Craving for pain or yearning for life?
©vishwas_
vishwas_
Lended life to science ਨਿਰਭਉ-Fearless
-
-
Music
Getting lost in a space for finding one own self
©vishwas_ -
vishwas_ 17w
Here lay two laptops at an old wooden table
Surrounded by a sorted mess of modems and charging cables
A heap of books and plastic chairs too find a place
A single bed and a push-up rod is what I usually gaze
©vishwas_
P.C Pinterest
#mirakee #writersnetwork #furniture @writersnetwork.
-
To not love has thousand reasons
But
The one to love weighs more
©vishwas_ -
A poem begins as
the chaotic mind finds solace in words
©vishwas_ -
vishwas_ 19w
Beguile.
Mastering sombre seduction the night beguiles
To embrace some sins to taste some vice.
©vishwas_
P.C. :- Pinterest
#mirakee #beguile @writersnetwork #writersnetwork.
-
Doubt
Doubt is a defence mechanism nurtured by the horrendous events of past
©vishwas_ -
vishwas_ 33w
Gemini man ♊
Constantly in a fix to discern rights and wrongs
Hustling through conflux and numerous mental storms
Having a quick wit
With masses he is hit
He travels and read books
Game of trivia is one of his hooks
This lad ruled by Mercury might act on impulse
Intelligent yet indecisive, it's hard to read his pulse
©vishwas_
#mirakee #zodiacsigns #poem #gemini #pod
Background credit : Pinterest.
-
चुभते होंगे टूटे सपने आंखों में उसके
रातों को जागने वाला हर शक्स आशिक नहीं होता
©vishwas_ -
मां
दस्तक से पहले अक्सर दरवाज़ा खोल देती है वो
मेरे दर्द में अक्सर अपनी आंखे भिगो लेती है वो
©vishwas_
-
thewordplayer 17w
Sinusoidal wave and love
Besides being the fervour that hastes the oxytocin level in one's blood, love is also that vehemence which often crushes one's spine beyond repair.
Its like a rose enclosed within a clump of thorns. You know the nigher you get, the more you will bleed. But once in a while, if you manage to get to the rose, you will be swaddled by a duvet of whiff that will expatriate you to the ridges of Avalon.
In simple words, Love is ironic. Some die for love, whereas some crave to live forever.. so much dyadic love is. For a moment you feel you're flapping at the top of the world and at the next moment you lie shattered on ground, with your pinions chopped. But I feel, its ought to be. Every coin has two sides. Even the rain that endows the crops, at times ends up eroding them.
What really matters is how far and how long, you can endure the inimical side to face to seraphic one. People usually get it all wrong, love isn't only about holding each other's hands and walking through all life. This only happens in fairy tales. Its more like a Sinusoidal wave, embracing equal ups and downs.
Love is caustic you see. Sometimes two souls coalesce for an entire life yet they struggle to perceive love, while there are times when the greatest of love stories one has heard of, never actually began at the first place. So its not about piling up the years of forever, its more about walking into love, and then loving unconditionally. Accepting the fact that being together or getting love in return are just impediments, is important I feel. People never really get that, and then end up cussing fate. They should more infer that not everyone is lucky enough, and this so called togetherness or being loved back are just constraints. And love can flourish within no constraints. What really matters is acknowledging the fact that you love someone, and compelling yourself to do this irrespective of all pros and cons.That is what love really is. Its selfless in its truest means. See falling in love has never been difficult, remaining in love is where people often fail.
Our generation has changed the entire concept of love. We fall easily, we give up easily. We don't want to strive for our love. Give yourself some time, dont just fall in love, more walk into it. It has equal up's and downs. No love is all sunshine. There always will come one of those storms that will blow off everything, but if two people hold on to the same umbrella, no storm can be strong enough, no fall can be deep enough. Remember after every trough, there comes a crest. Love is as dyadic as a sinusoidal wave.
©thewordplayer -
aesthete_novice 20w
____EARNEST____
Hardwork must help me win,
When talent cannot;
Like the legs of an antelope helps it to escape ,
When it's prideful antlers cannot.
Through the years I tried to fight,
But fought without the might I had;
Then learnt to leap and growl and roar,
And regained the confidence before ages I had.
Started the journey in a bumpy way ,
With trembling hands and shaky feet;
Today I am on the top of the hill,
With an intent mind filled more with dreams.
©aesthete_novice -
शक्ति आवाह्न
हे नारी तुम स्वयं उठो,
इस युग का पुरूष अज्ञान है,
सोच विचार में दोष भरा हैं,
बुद्धि में अभिमान है,
उठो जगत की माता बहनों,
हिम्मत तुम पुरजोर करो,
अपने गृह से सोच बदलो,
पुरूषों को मजबूर करो,
भेदभाव ना करो जगत में,
बेटा बेटी एक हैं,
बेटी को सशक्त बनाओ,
बेटे को दो विवेक हैं,
मोह माया और भय को छोडो,
छोडो मिथ्या अभिमान है,
नारी सृजन प्रलय की शक्ति,
नारी ईश्वर वरदान है,
केवल शब्दों में ना उलझो,
अपनी शक्ति पर ध्यान दो,
बच ना पाए कोई पापी,
अपना हो या अनजान हो,
समय आ गया फिर इस युग में,
नारी का उत्थान हो,
नारी से ही निर्मित सृष्टि,
उस नारी का कल्याण हो।
©loveneetm -
hearts_lines 100w
पूर्णमिदं अहम्
मेरी देह में सात बिंदु के भाव
विपरीत को संग साथ लिए हैं
ठीकआधेआधे की हिस्सेदारी
सर्पतुल्य फन को काढ़ बैठे हैं
पता नहीं कब कौन जग जाये
कौन किसे कब डस मारडाले
मूल से सहस्त्र तक फन काढ़े
मेरी मेरु पे कब्ज़ा किये हुए हैं
सातों पड़ावों पे जो पैर जमाये
मूल में यौन के राग संग विराग
भय और साहस नाभि में रहते
जरा ऊपर स्वाददुस्वाद संग हैं
ह्रदय में बैठे द्वेषप्रेम साथ ही हैं
जिव्हा में मीठेकड़ु संग साथ हैं
छठे पे ज्ञान-अज्ञान फुफकारते
सतत संग रहते, पर न बक्शते
बाहर विष-झाग फेंकते जाते है
इन बिंदु पे ठहरे हैं चौदा: भाव
क्या पता ये चौदाः नहीं सात हों
दुतरफा पूँछरहित फनधारी हों
विपरीत भाव-अर्थ साथ रहते हैं
तभी तो मैं संसारी मैं सन्यासी हूँ
शिव औ लोकाचारी गृहस्थ मैं हूँ
देव भी ब्रह्म भी कीट भी मैं ही हूँ
कण कण में सत्ता मेरी ईश मैं हूँ
पूर्ण भी मैं, और तुच्छ भी मैं ही हूँ -
#10yearchallange
कुछ तुम बदल गए कुछ हम बदल गए बाकी सब तो वही है
बदल गया है मेरा तुझसे नजरें मिलाना, तेरी कातिल निगाहें तो अब भी वही हैं।
बदल गई है मेरी हंसने की वजहें, तेरी झूठी हंसी तो अब भी वही है।
बदल गया है तेरा पहले का नंबर, मेरा नंबर पुराना तो अब भी वही है।
बदल गई है फिर से मोहब्बत तुम्हारी, मेरे साथी पुराने तो अब भी वही हैं।
बदल गए हैं बस यह रास्ते हमारे, मेरी गाड़ी पुरानी तो अब भी वही है।
बदल गया है बस यह वक्त हमारा, मेरी घड़ी पुरानी तो अब भी वही है।
बदल गई है बस भरोसे की आदत, झूठे वादों की आदत तो तेरी अब भी वही है।
बदल गई है तो कैलेंडर के जैसे, यह ठंडी दिसंबर की तो अब भी वही है।
बदल गई है शायद सूरत तुम्हारी, मेरे चश्मे का नंबर तो अब भी वही है।
बदल गए हैं अब ठिकाने तुम्हारे, मेरे घर की चाबी तो अभी वही है।
बदल गई है मेरी सुनने की आदत, तेरी बक - बक की आदत तो अब भी वही है।
बदल गई है बस जताने की आदत, दिल में गुस्सा पुराना तो अब भी वही है।
कुछ तुम बदल गए हो कुछ हम बदल गए हैं बाकी सब तो वही है।
©drrajat -
ankitarahul 104w
चिराग़
शाम होते ही बुझा देती हूँ सारे चिराग़
मेरा दिल ही काफी है तेरी याद में जलने के लिए
©ankitarahul -
thefirstlady 104w
I'm growing.
If you can see it, it's my shoot
If you can't, then it's my root
Either ways,
I'm growing.
©TFL -
हिंदी साम्राज्य (कहानी)
"क्या कहा 'क्ष' 'त्र' 'ज्ञ' भी बंदी बना लिए गए..आह..परन्तु ये कैसे संभव हुआ ये तीनों तो संयुक्ताक्षर होने के कारण अधिक शक्तिशाली थे" पूरा देवनागरी शिविर दूत की सूचना पे एक साथ बोल उठा,दूत ने साम्राज्ञी हिंदी को प्रणाम किया और अपना स्थान लिया।
"अवश्य धूर्त आंग्ल अक्षरों ने पीछे से आक्रमण किया होगा.. और हमारी सेना की अंतिम पंक्ति के ये तीनो वर्ण युद्ध के अवसर के बिना ही दासत्व को प्राप्त हुए होंगे" महामंत्री पाणिनि ने अपना मत प्रस्तुत किया जो समस्त सभा को भी उचित प्रतीत हुआ।
हिंदी अपने सिंहासन से उठते हुए बोली "महामंत्री..इससे पहले भी हमारे 'ट' 'थ' 'ठ' 'भ' 'ण' 'ड़' 'ढ' 'ऋ' जैसे अत्यन्त वीर अक्षर भी युद्ध में बंदी हो चुके हैं...किस कारण हमारी पराजय हो रही है... बावन अक्षरों वाली विशाल सेना अपने से आधी...मात्र...छब्बीस अक्षरों की आंग्ल सेना के सामने घुटने टेक रही है..आह दुःखद किंतु विष के समान ये सत्य.."
"साम्राज्ञी का कथन उचित है..इसके दुष्परिणाम निकट भविष्य में स्पष्ट होंगे..आने वाली पीढ़ी तुतलायेगी..परन्तु बहुत अधिक संभावना है तब ये दोष नहीं अपितु एक गुण ही मान लिया जाय..देवी हमारी पराजय का कारण सेनापति की अदूरदर्शिता है.. हमारी सेना एकमुखी होकर लड़ी..और शत्रु ने हम पर चारो ओर से वार किया.. देवी..हमें चतुर्मुखी सेना का निर्माण करना चाहिए था" पितामह माहेश्वर ने भी यह कहकर अपना आसन छोड़ दिया
"क्या अब ये संभव नहीं..अब क्या उपाय शेष है?" हिंदी ने मात्र पूछने को जैसे पूछा हो
महामंत्री ने शीश झुका उत्तर दिया "हम पूर्व की ओर ही मुँह किये खड़े रहे और हमें पता भी न चला कि हमारी पीठ के पीछे पश्चिम में सूर्य अस्त हो रहा है..आह..दृष्टि पूर्व पर नहीं सूर्य पे रखनी चाहिए थी"कहकर उसने एक गहरी साँस छोड़ी और धीरे से कहा "संधि ही मात्र एक उपाय शेष है" सुनकर पूरी सभा में निराशा दौड़ गई
"दोष अवश्य हमीं में है..मेरे पुत्र..साम्राज्ञी हिंदी के अक्षर.. अपने अभिमान में सदैव ऊपरी रेखा पर रहे..धरा पर उनके पाँव ही न पड़ते थे..परन्तु आज ऊपरी रेखा पे लटके(लिखे) इन अक्षरों को फाँसी लग रही है..और अंग्रेजी के अक्षर मजबूती से अपने पाँव धरा पे जमाते जा रहे हैं (हिंदी ऊपरी रेखा पे लिखी जाती है अंग्रेजी नीचे की रेखा पे)" कहकर हिंदी ने अपना मुकुट उतार दिया।
~तुषारापात®
©tusharsingh_tusharapaat -
amanshrivastava 130w
मुकम्मल:- complete, सम्पूर्ण
मयस्सर:- available, उपलब्ध
सराय:- hostel, hotel, रहने का स्थान
मुसलसल:- continuous, लगातार
#hindiwriters #hks #hindilekhan #hind @iammusaafiir @73mishrasanju @naman_khandelwal @shashiinderjeet @sumit_astorमुकम्मल आसमाँ सा है ज़हन मेरा
गुज़रते बादलों सा तुम ख़याल हो
मयस्सर नहीं जवाब का सराय जिन्हें
मुसलसल राही सा तुम वो सवाल हो।
©amanshrivastava -
poetrybuff28 130w
Skyline
--Skyline--
A sky so beautiful and quiet,
Gleaming through stars, so vivid
Watches over a city that never sleeps,
City full of skyscrapers...
A serenity that lies beneath,surfaces
As the honks and hustle fade
Calmness in the air to embrace,
With the ambience adds to the grace
Through flimsy facades, beaming
I peer over the highways,grinning
Convoluted roads that run so deep,
Illuminated towers with the world to sweep
Slowly as it goes to sleep,
appears a pause to me,
Gearing up to roar again.
--amit
